Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
क्या 2025 में GST सुधारों से दिल्ली का व्यापार बदलेगा?
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:30:56
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: SUBHRAKANT PANDA (FORMER PRESIDENT FICCI) ON GST REFORMS 2025
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Sept 04, 2025 12:16:43
Sambalpur, Odisha:
୬ ସେପ୍ଟେମ୍ବର ସମ୍ବଲପୁର ରେ ରାଜ୍ୟସ୍ତ୍ରରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ |ଯୋଗ ଦେବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ଙ୍କ ସହ ଓଡ଼ିଶାର ଚାଲିଶ ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ବିଧାୟକ ସାଂସଦ ମନ୍ତ୍ରୀ | ଦଳମତ ନିର୍ବିଶେଷ ରେ ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ସମସ୍ତ ମନ୍ତ୍ରୀ ବିଧାୟକ ସାଂସଦ ଙ୍କୁ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବା ପାଈଁ ନିମନ୍ତ୍ରଣ କରାଯାଇଥିବା ବେଳେ ଉପକୂଳ ଓଡିଶା ର ମଧ୍ୟ କିଛି ନେତା ମନ୍ତ୍ରୀ ବିଧାୟକ ଙ୍କୁ ନିମନ୍ତ୍ରଣ କରାଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଲେ ଆୟୋଜକ କମିଟି ର ସଭାପତି ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କେ ସିଂହ ଦେଓ ଙ୍କ ସହ ରାଜ୍ୟ ବିଜେପି ସଭାପତି ମନମୋହନ ସାମଲ ମଧ୍ୟ ଯୋଗ ଦେବେ ବୋଲି ସୂଚନା ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଛି | Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ମୁଖ୍ୟ, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 04, 2025 12:16:33
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 4/92025 टॉप लाइन ..संभल में प्राचीन कूपों के मिलने का सिलसिला जारी है , अब प्रशासन ने असमोली विकास खंड के मुस्लिम बाहुल्य गांव सदी रन पुर में एक और प्राचीन कूप खोज निकाला है । सैकड़ों वर्ष पुराने कूप को ग्रामीणों ने कूड़े करकट से पाटकर कूप पर अवैध कब्जा कर रखा था , कूड़े करकट से छिपे कूप की जानकारी सामने आने के बाद आज एसडी एम विकास चंद्र ने प्रशासन की टीम के साथ सदीरन पर पहुंचकर कूप को अवैध कब्जे से मुक्त कराया ..कूप को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने के बाद जे सी वी की मदद से कुएं की साफ सफाई कराई जा रही है । Vo संभल सदर तहसील के एस डी एम विकास चंद्र ने बताया कि असमोली विकास खंड के सदी रन पुर गांव में प्राचीन कूप को कूड़े करकट से पाटकर ग्रामीणों के अवैध कब्जे की जानकारी सामने आई थी , जानकारी सामने आने के बाद आज तहसील प्रशासन की टीम और पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचकर प्राचीन कूप से अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद जे सी वी की मदद से साफ सफाई की जा रही है । कूप की साफ सफाई के बाद कूप का जीर्णोद्वार कर कूप को पुनर्जीवित किया जाएगा , कूप के धार्मिक महत्व की जानकारी जुटाई जा रही है । बाइट .विकास चंद्र sdm संभल
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 04, 2025 12:16:26
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। जीएसटी स्लैब न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीएसटी के स्लैब घटाकर अब सिर्फ दो कर दिए गए हैं ,5% और 18%. 28% का स्लैब खत्म कर दिया गया है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। एसी, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, सीमेंट, ट्रैक्टर, दवाई, घी और मक्खन सस्ते होंगे जबकि तंबाकू, पान मसाला, फास्ट फूड, शुगर ड्रिंक्स, शराब और लग्जरी सामान महंगे होंगे। वहीं इस मसले पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा त्योहारों से पहले यह आम जनता के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त में यह घोषणा कर दी थी आने दीपावली के समय लोगों को बड़ा गिफ्ट मिलेगा।जरूरी चीजें सस्ती होने से लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।सरकार का यह कदम आम आदमी की जेब पर राहत देने वाला माना जा रहा है। बाइट।किरण रिजीजू केंद्रीय मंत्री ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 04, 2025 12:16:16
Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को बिहार की गद्दी पर बैठने से राजद को कोई दिक्कत नहीं है...बल्कि राजद को मुस्लिमों को लेकर सोच यह है कि मुस्लिम लीडरशीप नहीं आनी चाहिए। अख्तरुल ने कहा कि वर्ष 2005 में राजद की वजह से मुस्लिम बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बन पाया...जबकि लोजपा नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मुस्लिम चेहरा को मुख्यमंत्री बनाने के लिये पेशकश की थी। एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि राजद 1990 से बिहार में MY समीकरण यानी मुस्लिम और यादव को लेकर राजनीति करती आ रही है,लेकिन मुस्लिम लीडरशीप को बढ़ावा देने में हाथ पीछे खिंच लेते है।यानी राजद को सिर्फ मुस्लिम का वोट चाहिए लेकिन मुस्लिम नेतृत्व को बढ़ावा नहीं देने का आरोप अख्तरुल ने राजद पर लगाया है। अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों का बिखराव रोकने के लिए उन्होंने अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई और लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर गठबंधन की पेशकश की ताकि सेक्युलर वोटों का बंटवारा रुकेगा और एनडीए को हराने में मदद मिलेगी। लेकिन राजद ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।अख्तरुल ने कहा कि आज सेकुलर वोटो को बिखराव से बचाने के लिए प्रयास हो रही है...तो घटक दल में सबसे ज्यादा परेशानी राजद को हो रही है। अख्तरुल ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एआईएमआईएम को कमजोर करने के लिए एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से चार विधायक को राजद ने अपने दल में शामिल कर लिया था। अख्तरुल ने कहा कि 2015 की चुनाव में मुस्लिमों ने राजद को ईमानदारी से वोट डाला था की हम अपनी सरकार बनाने जा रहे है जब सरकार बनी तो 18 फीसदी मुसलानों का वोट लेकर राजद ने मात्र चार मुसलमान को मंत्री बनाया गया था।बाकी मलाईदार पद अपने करीबियों के बीच बांटे थे,और भिखमंगे मंत्रालय चारों के चारों मुस्लिम विधायक को दी गयी। बाइट : अख्तरुल ईमान,बिहार प्रदेश अध्यक्ष AIMIM
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 04, 2025 12:15:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
DNA input shot pandal ganesh or band PTC
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 12:07:54
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जीआरपी थाने के अंदर ही अचानक गोली चलने से जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाहीे घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थाने और रेलवे जंक्शन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।विभाग ने इस गंभीर मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
3
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 04, 2025 12:07:23
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां डिहुट्टा गांव के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखते हुए एक बैंक कर्मचारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी दी कि डिहुट्टा गांव निवासी 28 वर्षीय पूरन लाल पिता सुम्मेरा मेहरा देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव की पहाड़ी पर नीम के पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर बहोरीबंद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए राजपाल सर, बंधन बैंक बहोरीबंद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी अनीता बाई के नाम पर बंधन बैंक से डेढ़ लाख का लोन लिया गया था। जिसकी किस्तें लंबे समय से बकाया थीं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बैंक कर्मचारी लगातार वसूली का दबाव बना रहे थे। कर्ज न चुका पाने और मानसिक दबाव से तंग आकर पूरन लाल ने आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई परिवार कर्ज की वजह से परेशान हैं और मानसिक तनाव झेल रहे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बाइट – संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
2
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 04, 2025 12:07:14
Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग... जोंकनदी में मिला अज्ञात लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी जोकनदी में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी,,,, जोकनदी में पुलिस को मिला 3 दिन पुराना अज्ञात लाश,,,, सिर और पीट में गहरा चोट का निशान,,, हत्या होने की आशंका,,,, पुलिस कर रही मामले की जांच,,, कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम मोतीपुर का है पूरा मामला
1
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 04, 2025 12:07:04
Noida, Uttar Pradesh:
झालावाड़- घूसखोर अधिकारियों को एसीबी ने किया ट्रेप, महिला बाल विकास विभाग उपनिदेशक सत्यनारायण नावरिया और महिला अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को किया ट्रेप, 10 हजार रु रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, कार्यालय में लगे वाहन का भुगतान करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB कोटा डीएसपी अनीस अहमद की टीम ने की कार्यवाही, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय झालावाड़ में कार्यवाही अभी जारी, maheshparihar77 बाइट_ अनीस अहमद, डीएसपी (एसीबी कोटा)
4
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 04, 2025 12:06:53
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा, ,रीवा पुलिस की मानवता भरी तस्वीर, खाद के लिए कई दिनों से लाइन में लगे किसानों को बांटे पानी और खाने के लिए सामग्री, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, दरअसल वायरल वीडियो रीवा के करहिया मंडी की बताई जा रही है जहां कई दिनों से लाइन में लगे किसानों को काफी हद पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,मैं दूसरी तरफ रीवा पुलिस ने लाइन में खड़े हुए किसानों को पानी और खाने की सामग्री वितरण करते हुई नजर आई,...
1
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 04, 2025 12:06:25
Sambhal, Uttar Pradesh:
ये इनपुट पंकजजी के बुलेटिन के लिये है। लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 4/9/2025 संभल । थाने के बाहर हुड़दंग मचाते और डांस करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । थाने के बाहर युवकों के डांस और हुड़दंग के वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया । पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों को थाने के बाहर खड़ा कर कान पकड़कर मंगवाई माफी . आरोपी आए थे बारात में , बारात में थाने के बाहर हुड़दंग और डांस की बनाई थी रील .. वायरल वीडियो कई महीने पुराना भी बताया का रहा है । अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस । हयातनगर थाने का मामला। फीड डिटेल बाइट ,राजेश श्री वास्तव ASP संभल पीटीसी सुनील सिंह थाने के बाहर डांस और हुड़दंग की वायरल वीडियो हिरासत में लिए गए आरोपियों की वीडियो
4
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 04, 2025 12:06:14
Sheopur, Madhya Pradesh:
•पत्नी और घरवालों ने पति की लगाई पिटाई वीडियो वायरल, •विजयपुर थाना क्षेत्र का मामला पारिवारिक विवाद में मारपीट • पत्नी ने पति की चप्पलों से कर दी मारपीट •पत्नी ओर ससुराल जानो ने की पिटाई •सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो •दिनों पति पत्नी का कोर्ट में चल रहा था विवाद
2
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 04, 2025 12:06:07
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां नौतन के भाजपा विधायक ने अपने अंदाज में बिहार बंद कराया बेतिया अरेराज मुख्यमार्ग पर खुद कुर्सी पर बैठ गए सड़क को एक तरफ से स्कॉर्पियो और फार्च्यूनर से बंद किया तो दूसरी तरफ बोलेरों लगा सड़क बंद कर दिया विधायक नारायण प्रसाद खुद बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठ गए लोगो से उन्होंने कहा आज सबलोग जनता है बिहार बंद है मेरा पोता पढ़ने नही गया है तो आपलोग क्यों जा रहे है विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
3
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 04, 2025 12:06:00
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा जिला सहित ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से मिनीमाता हसदेव बांगों बांध का जलस्तर बढ़ा, जलस्तर बढ़ने से 11 में से 4 गेट खोलकर विभाग कर रहा बाढ़ से बचने की तैयारी, 4 गेटों से 23 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा नदी में, 9 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी छोड़ा जा रहा हाइडल प्लांट से, विभाग द्वारा डुबान क्षेत्र के आसपास के 34 गाँव को किया गया अलर्ट, बाईट : धर्मेंद्र निखरा, कार्यपालन अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगों बांध कोरबा
2
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 04, 2025 12:05:51
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग BPSC प्रेस वार्ता.....सत्यप्रकाश शर्मा सचिव. 71th BPSC परीक्षा को लेकर प्रेस वार्ता.. 1298 पद के लिए 470528 आवेदन आए है.... आयोग की तरफ से तैयारी की गई है... 13 सितंबर को परीक्षा का आयोजन होना है दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परीक्षा चलेगी... 37 जिलों में परीक्षा को कराया जा रहा है 912 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी.... एडमिट कार्ड 7 दिन पहले डाउनलोड होगा... हम लोगों ने इस तरह की व्यवस्था की है... परीक्षा से 48 घंटा पहले परीक्षा केंद्र का नाम पता चलेगा.....केंद्र का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है दिव्यांग कैंडिडेट को होम डिस्ट्रिक्ट दिया जाए इसका प्रयास.... 11:02 पर पहुंचने पर प्रवेश की बात सामने आती है.... सिक्योरिटी रीजन से 11:00 बजे प्रवेश बंद कर दी जाती है उसके बाद किसी भी स्टूडेंट की एंट्री नहीं करेंगे... सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह आधा घंटा एक घंटा का समय लेकर चले ताकि समय पर वह पहुंच पाए... संयुक्त सचिव कुंदन कुमार का बयान... माननीय उच्च न्यायालय मे पिछले परीक्षा में काफी रिट फाइल किया गया था.. परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे तक अगर किसी प्रकार की कोई बातें हैं तो साक्ष के साथ वह affidevit करके देंगे... उसके बाद त्वरित उस पर कार्रवाई होगी जांच होगी... 72 घंटे मे इसपर जाँच होगा... छात्र अगर एफिडेविट के साथ जानकारी देंगे तो उस पर जांच कराई जाएगी.... यह नई व्यवस्था इस बार से लागू की जा रही है.... TRE 4 की परीक्षा की जो तिथि है वह सही है लेकिन अभी इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.... बाइट: सत्यप्रकाश शर्मा सचिव BPSC बाइट: राजेश कुमार परीक्षा नियंत्रण बाइट: कुंदन कुमार संयुक्त सचिव..
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top