Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

बरसात ने खोली 34 करोड़ की विकास योजना की पोल!

NPNavratan Prajapat
Jul 11, 2025 09:30:54
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 करीब एक घण्टे की तेज बरसात से क्षेत्र के बिगड़े हालात, बरसाती पानी में बहगये 34 करोड़, करोड़ो का बजट खर्च समस्या जस की तश, RUIDP व नगरपालिका ने पानी निकासी की योजना पर फेरा पानी, रतनगढ़। क्षेत्र में आज हुई बरसात ने विकास के नाम पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए की पोल खोल दी है, करीब 40 मिनट हुई बरसात से शहर के वार्डो व निचले इलाकों में ही नही मुख्य बाजारों में भी बरसाती पानी जमा हो गया, जिससे लोगो को नुकसान उठाना पड़ा और परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसाती पानी निकासी के नाम पर पिछले दिनों सरकार द्वारा करोड़ो रूपये का बजट खर्च किया गया था, उसके बाद आज पहली बार हुई 40 मिनट की तेज बरसात ने RUIDP व पालिका के द्वारा करवाये गए करीब 34 करोड़ के विकास की पोल खोल दी है। बरसात से मुख्य बाजारों के हालात बिगड़ गए तो वही कई स्कूलों में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी। नालों व गिनाणी की सफाई नही होने से बाजारों में पानी जमा हो गया और दुकानों में चला गया, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वही शहर के उतरादा बाजार में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा और यहां स्थित बालिका विद्यालय का रास्ता बंद होने से छात्रओ को देर तक स्कूल में ही रहना पड़ा। बरसात से बाजार के व्यापारी व आमजन परेशान है, पानी निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ लोगो में भारी आक्रोश। वही गिनाणी सफाई नही होने से पानी ओवर फ्लो हो जाता है, जिससे आस पास की बस्ती के घरों में पानी घुस जाता है, घरों में पानी घुसने से वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में जब RUIDP के एक्सईएन आर डी गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगाए गए सभी पंप चालू है। नालों की सफाई नही होने से पानी की निकासी धीमी है। जबकि वार्ड पार्षद अब्बास गोरी ने बताया कि गिनाणी के आस पास की बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं, हल्की बरसात में ही उनके घरों में पानी घुस जाता है। पार्षद अब्बास ने बताया कि गिनाणी पर 5पंप लगाए गए हैं, जिनमे से एक ही पंप चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि बरसाती पानी निकासी के लिए करीब 34करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी हालात जस का तश है, जिससे व्यापारियों व आमजन में आक्रोश व्याप्त है। बाईट---रामवीर राईका, कांग्रेस नेता रतनगढ़। (सफेद शर्ट) बाईट---अब्बास गौरी, वार्ड पार्षद।( टीशर्ट) बाईट---कमल स्वामी, व्यापारी, (चश्मा लगाए) नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top