Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में बारिश ने फिर से बाढ़ का मंजर दिखाया!

ADAbhijeet Dave
Jul 18, 2025 06:30:59
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर में बारिश से हाल बेहाल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह भरा पानी मरीज का उपचार करने में हो रही है परेशानियां.. अजमेर शहर में 18 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने वर्ष 1975 का दिन 18 जुलाई शुक्रवार याद कर दिया जिस दिन अजमेर में पहली बार बाढ़ आई थी और कई लोगों के घर तहस-नस हो गए थे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था कमोबेश वही हालत आज दिनांक 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को देखने को मिल रहे हैं संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पानी ही पानी भर गया है वहीं अस्पताल की कैजुअल्टी में जमीन से झरने चल रहे हैं और कैजुअल्टी में पानी भर गया है जबकि कैजुअल्टी के सामने चरक उद्यान तालाब बन चुका है यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज को पानी में होकर अस्पताल की ओपीडी और कैजुअल्टी में आना पड़ रहा है ऐसे में चिकित्सक भी पानी में बैठकर मरीजों का उपचार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं कैजुअल्टी का स्टाफ भी पानी की परवाह किए बगैर मरीजों का उपचार करने में जुटे हुए हैं। अजमेर में शुक्रवार दिनांक 18 जुलाई 2025 की सुबह करीब 4:00 बजे से हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं जिला पुलिस और प्रशासन मोर्चा संभाले हुए हैं वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है जो कहीं से भी सूचना आने पर वहां जाने के लिए तैयार और अलर्ट है। आज ही के दिन आई थी बाढ़ 18 जुलाई 1975 दिन शुक्रवार को अजमेर शहर में मूसलाधार बारिश के कारण जगह पानी पानी भर गया था निचली बस्तियां डूब गई थी और नदी नाले टूट गए थे जिसके कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया था और कई मकान धराशाई हो गए थे। इसके अलावा नल बाजार दरगाह बाजार डिग्गी बाजार आदि की दुकानों से माल बहकर नालों में पहुंच गया था इसके अलावा कुछ लोग पानी में बह गए थे जिन्हें बामुश्किल निकला गया था। आज सुबह करीब 4:00 से अजमेर शहर में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और मौसम विभाग की अभी भी चेतावनी लगातार जारी हो रही है की भारी बारिश फिर आ सकती है।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top