Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda208025

बृजभूषण शरण सिंह ने सम्मान समारोह में हजारों मेधावियों को दी मेडल!

AKAtul Kumar Yadav
Jul 18, 2025 11:44:47
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा परसपुर के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर परसपुर ब्लॉक के हजारों मेधावियों को बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है। वही बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान एक ही पते पर मिले कई मतदाताओं को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह संकट लगभग पूरे देश में है। इस पर जब चुनाव आयोग ने समीक्षा की शुरुआत की तब इसकी बड़ी आलोचना भी हुई है। इसमें देखा गया और निकाल कर आया कि 10,20 हजार नहीं शायद 35 लाख की संख्या है ऐसे मतदाता है जिनका कोई ऐसा पता नहीं है। बांग्लादेश से जुड़े हुए मतदाता हैं पाकिस्तान से जुड़े मतदाता है अलग प्रान्तों से भी जुड़े मतदाता है तो यह काम पूरे देश में होना चाहिए। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कोई भी व्यक्ति देश में एक जगह से ही मतदाता बन सके या कोई परिवर्तन करना चाहता है। तो परिवर्तन कर लें ऐसा कुछ कोड होना चाहिए एक नाम एक पते पर दो मतदाता ना बन पाए इस काम की पूरे देश में जरूरत है। अगर पूरे देश में हो गया तो आप कल्पना कीजिये अगर बिहार में 35 लाख है उत्तर प्रदेश में कितने होंगे पूरे देश में ये संख्या कई करोड़ मतदाता निकलेंगे जो गलत ढंग से मतदाता बन गए है। वहीं बिहार एडीजी के बयान का समर्थन करते हुए हम लोग समाजशास्त्र के छात्र हैं वह बात उन्होंने कहा है उसका मायने जिस ढंग से उन्होंने कहा है शायद वह जो कहना चाहते कह नहीं पाए। जैसे गर्मी का महीना इसमें निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर शुरू हो जाते हैं इसको लेकर के अक्सर विवाद पैदा होते हैं समाजशास्त्र में हमने खुद पढ़ा है। कि इस महीने में अचानक झगड़ा होते हैं यानी कि झगड़ों की संख्या बढ़ जाती है उन्होंने किस उद्देश्य से कहा मैं उसे नहीं जानता हूं। लेकिन सत्य है कि इस महीने में अचानक झगड़ा बढ़ जाते हैं क्योंकि गर्म मौसम भी रहता है इससे लोग जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं। ठंड के मौसम में कोई घटना होती है सोच समझ कर होती है आप देखते होंगे डकैती हमेशा ठंड समय में होती है। यह पढ़ाया जाता है कि किस महीने में कौन सा अपराध होता है शायद उनका यही कहने का उद्देश्य था। बाइट_1- ऑन बिहार मतदाता सत्यापन व एडीजी बिहार बयान,राहुल गांधी बयान- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। वीओ- वही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के नाम पर करोड़ो रुपए के घोटाले किए जाने को लेकर कहा कि देखिए उनकी विदा और विदाई दिल्ली की जनता ने कर दी है। मैं महाकवि तुलसीदास की पवित्र भूमि से यह बात कह रहा हूँ कि पंजाब की जनता भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की विदा और विदाई कर देगी। इसीलिए अरविंद केजरीवाल को जो करना हो जल्दी-जल्दी कर ले उनका अब कोई इतिहास और भूगोल बाकी नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान कि हमारे जीजा को 11 साल से ईडी परेशान कर रही है इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब देखिए उनका प्रकरण अदालत में है इसीलिए जो अदालत निर्णय देगा उनका मानना पड़ेगा। हम सबको भी मानना पड़ेगा क्योंकि उनके जीजा है उन्हें ज्यादा तकलीफ है राहुल गांधी बिना सोचे समझे हमेशा बोला करते हैं। राहुल गांधी के बयान असम के मुख्यमंत्री को जेल भेजेंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी उनकी सरकार कब आएगी जैसे उनका काम है उससे तो नहीं लगता है कि उनकी सरकार आने वाली है। वही राज ठाकरे को यूपी ना आने देने को लेकर दिए गए बयान को दोबारा फिर वायरल होने पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहले अकेले हमने कहा था अब तो हजारों लोग कह रहे है। अब तो बिहार के लोग कह रहे हैं उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं मध्य प्रदेश दिल्ली के भी लोग कह रहे हैं कि नहीं आने देंगे। उसे समय हमने कहा था कुछ लोगों को गलत लग रहा था। लेकिन हम जानते हैं कि यह गिड़गिटान है रंग बदलेगा और रंग दिखाएगा औऱ उसने रंग दिखा दिया है। दो-तीन साल शांत बैठा था क्योंकि वजूद की लड़ाई है पहचान की लड़ाई है इनका पहचान मिट गया है। वीओ- वही वहीं छांगुर बाबा को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने छांगुर बाबा को भाई और महान बताते हुए कहा कि मैं नहीं जानता था कि छांगुर भाई इतने महान व्यक्ति हैं। जांच हो रही है मैं तो इस इलाके से सांसद भी रह चुका हूं तब भी हमने छांगुर को नहीं सुना मैं तो रात दिन लोगों से फोटो खिंचवाता हूं कहीं छांगुर भाई हमारे बगल में भी ही बैठकर फोटो ना खिंचाया हो 1 दिन मैं सोच रहा था छांगुर भाई महान निकाले चलिए कोई बात नहीं पुलिस अपना जांच कर रही है। वहीं हरियाणा में हुई युवक की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मनुवादी को लेकर दिए गए बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को मनु के बारे में पढ़ना चाहिए आज जो लोग भी मनु की मनुवाद और सनातन की आलोचना करते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि नंदिनी नगर में 1 जनवरी से लेकर के 8 जनवरी तक रितेश्वर महाराज की कथा होने जा रही है आकर के बैठकर सुने चाहेंगे तो उनको हम मंच भी दे देंगे कोई दिक्कत नहीं है वह अपनी बात रखें। मनु के बारे में एबीसीडी उन लोगों को नहीं मालूम है इन लोगों ने मनु को कभी पढ़ा नहीं मनु की एक व्यवस्था थी कि उसे समय समाज कैसे चले वह व्यवस्था थी। जिनको पहचान का संकट है वह जाति का सहारा ले रहे हैं कोई धर्म का सहारा ले रहा है कोई छुआछूत की बात कर रहा है। इसे भूल जाओ और अच्छा सोचो आज कहां छुआछूत है राष्ट्रपति महोदय के यहां भोजन करने से कोई इंकार करेगा छुआछूत की चीज बहुत पहले से छूट गई है जो नहीं छुटी है उसे छोड़ने की जरूरत है। बाइट_2 ऑन- छांगुर भाई और महान व राहुल मनुवादी बयान- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top