Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा में टैक्स प्रोफेशनल्स का विरोध मार्च, इनकम टैक्स कार्रवाई पर नाराजगी!

MKMohammad Khan
Jul 18, 2025 11:38:30
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 इनकम टैक्स की कार्यवाहियों के खिलाफ टैक्स प्रोफेशनल ने विरोध मार्च निकाला भीलवाड़ा। राजनीतिक चंदे समेत अन्य फर्जी क्लेम उठाने के मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से सीए और अन्य टैक्स प्रोफेशनल पर चल रही लगातार कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को भीलवाड़ा प्रोफेशनल फोरम के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान सीए प्रोफेशनल शास्त्री नगर सर्किल पर पहले एकत्रित हुए। यहां से इनकम टैक्स विभाग पहुंचे। यहां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीए प्रोफेनशनल एक मांग पत्र सौंपा। इनकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाइयों को लेकर चिंता जताई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए विशेष एसओपी बनाई जाएं। सूचना सत्यापन का अवसर प्रदान किया जाएं। आयकर अधिकारियों ‌द्वारा स्टाफ एवं उनके परिवारजनों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना एवं शारीरिक दुर्व्यवहार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। यह पूर्णतः अस्वीकार्य है। इस पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो। डेटा संकलन की सीमा निर्धारित की जाएं। प्रोफेशनल की भूमिका स्पष्ट की जाएं। आईसीएआई को पूर्व सूचना देना अनिवार्य किया जाएं। अनुमान आधारित आकलन पर रोक लगे। दोष सिद्ध होने तक निर्दोष माना जाएं। सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों या बयानों में टैक्स प्रोफेशनल्स को ''''बिचौलिया'''' या ''''मुख्य दोषी'''' कहना पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। ऐसी शब्दावली के प्रयोग पर तत्काल रोक लगाई जाएं। अगर किसी मामले में सरकारी विभागों की ओर से अनुमोदन या मंजूरी प्रदान की गई हो तो केवल टैक्स प्रोफेशनल्स को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। इस विरोध मार्च में सीए अशोक जैथलिया, सीए अतुल सोमानी सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए आलोक सोमानी, सीए दिनेश आगाल आदि सीए उपस्थित रहे। बाइट - सीए आलोक सोमानी, चेयरमैन
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top