Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

बड़वानी: छात्राओं ने 70 किलोमीटर पैदल चलकर उठाया अपनी मांगों का मुद्दा!

VVvirendra vasinde
Jul 18, 2025 11:40:00
Noida, Uttar Pradesh
बड़वानी-छात्रावास की व्यवस्थाओं और पसंदीदा अधीक्षिका के स्थानांतरण को लेकर छात्राएं लामबंद सेंधवा के कन्या परिसर मड़गांव की 120 छात्राएं अचानक पैदल निकल पड़ीं बड़वानी Vo- -सेंधवा विकास खण्ड के मडगांव कन्या परिसर की 120 छात्राएं आज अचानक जिला मुख्यालय की और पैदल निकल पड़ी कारण था हॉस्टल की अधीक्षिका सुलोचना मनसारे और वार्डन सावित्री सहिते का संभावित स्थानांतरण छात्राओं के मुताबिक ये दोनों महिला अधिकारी हॉस्टल में उनके घर जैसा माहौल देती है साथ ही उन्हें समझती हैं, और उनका ध्यान रखती हैं छात्राओं का आरोप है कि हाल ही में अजजा आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के दौरे के बाद इन दोनों को हटाने के निर्देश दिए गए,जो छात्राओं को न केवल अन्यायपूर्ण लगे बल्कि प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई भी प्रतीत हुई छात्राएं खाने, पानी, साफ-सफाई और खेल मैदान जैसी मूलभूत ज़रूरतों की बात भी उठा रही हैं सवाल ये है कि क्या इन बातों को लेकर पहले किसी ने सुना? सेंधवा बीईओ, जनशिक्षक और नायब तहसीलदार ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं लगभग 12 किलोमीटर तक हाईवे पर पैदल चलती रहीं आखिरकार,सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं से संवाद किया उन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया और बस की व्यवस्था कर छात्राओं को वापस भेज लेकिन सवाल यही है क्या छात्राओं को अपनी बात कहने के लिए 70 किलोमीटर पैदल चलने नौबत क्यों आई?क्या ज़िम्मेदार सिर्फ आग बुझाने आते हैं या समय रहते समाधान भी कर सकते हैं? इस पूरे प्रकरण पर जब हमने सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार से बात करना चाही तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाना पसंद की और सवालो से बचते नज़र आए इतना ही न अधीक्षिका न वार्डन न अन्य जवाबदार इस मामले में कुछ बोलने को तैयार है नही छात्राएं मीडिया से बात करना चाह रही है आदरणीय डेस्क सर इस मामले में सुबह लगे है लेकिन कोई भी बाईट देने को तैयार नही है अगर होती है तो भेजता हूँ
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top