Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amritsar143001

वाल्मीकि नेताओं का जसबीर संधू के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प!

BSBHARAT SHARMA
Jul 18, 2025 11:41:23
Amritsar, Punjab
अमृतसर: विधायक जसबीर संधू के खिलाफ भंडारी पुल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। वाल्मीकि नेताओं ने बेअदबी के आरोप में जसबीर संधू के खिलाफ एफआईआर की मांग की, चक्का जाम की चेतावनी दी। एसपी से बातचीत के बाद वाल्मीकि समुदाय ने धरना दिया। धरना चार दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। वाल्मीकि समुदाय ने आज भंडारी पुल पर अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसबीर संधू के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठनों के नेताओं ने विधायक के पोस्टर भी फाड़ दिए। पुलिस ने जब पोस्टर फाड़ने वाले युवक को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस और वाल्मीकि नेताओं के बीच झड़प हो गई। वाल्मीकि तीर्थ धूना साहिब ट्रस्ट के बाबा बलवंत नाथ और नेता जग्गू प्रधान ने मीडिया को बताया कि जसबीर संधू द्वारा वाल्मीकि तीरथ पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू का लोगो लगाने से पूरे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं उन्होंने कहा कि यह महज एक दर्जी का मामला है और अगर प्रशासन ने जसबीर संधू के खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज नहीं किया तो 20 जुलाई को संत समाज व संगठनों की बैठक के बाद मंगलवार को राज्यस्तरीय चक्का जाम किया जाएगा। उधर, पोस्टर फाड़ने वाले युवक लवप्रीत सिंह ने कहा कि वह भगवान वाल्मीकि आश्रम से जुड़ा सेवादार है और जसबीर संधू द्वारा की गई इस घटना से पूरे दलित समाज को ठेस पहुंची है। उसने कहा कि उसने गुस्से में पोस्टर फाड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। लवप्रीत ने सरकार व प्रशासन पर अलग-अलग मानकों के अनुसार काम करने का आरोप भी लगाया। उधर, एसपी हरपाल सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन ने वाल्मीकि नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि समझौता होने के बाद वाल्मीकि समाज ने चार दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है। रंधावा ने कहा कि पोस्टर लगाने के पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी और जिन पोस्टरों पर आपत्ति थी, उन्हें हटा दिया गया है। बाइट: वाल्मिकी तीरथ धुना साहिब ट्रस्ट के बाबा बलवंत नाथ बाइट: जग्गू प्रधान वाल्मिकी नेता बाइट: लवप्रीत सिंह वाल्मिकी नेता बाइट: हरपाल सिंह रंधावा एसपी सिटी अमृतसर
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top