Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

राहुल गांधी ने बिहार को 'क्राइम कैपिटल' कहा, JDU की तीखी प्रतिक्रिया!

Sunny Kumar
Jul 06, 2025 09:33:47
Patna, Bihar
पटना रिपोर्टर : Sunny राहुल गांधी ने क्राइम कैपिटल की संज्ञा बिहार को दी और बिहार में हुए अपराधी घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा राहुल गांधी के बयान पर जनता दल यूनाइटेड की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई JDU ने कहा कि... गोपाल खेमका जी की हत्या हमारी सबसे बड़ी usp कानून के राज पर हमला है.. दुखद है.. हमारी उम्मीद है कि बहुत जल्द अपराधी कानून के जद में आएगा..... माननीय राहुल गांधी जी आप यह मंतव्य देते हैं तो आप अपने पापा के द्वारा दिए गए मंतव्य जो बेतिया की जनसभा में कहा था अपहरण का उद्योग पनप रहा है.... ब्लैक पैंथर ऑपरेशन चलाया गया था कालचक्र के दौर में बस सहित अपहरण हो गया भंगार यादव ने किया और उसके भाई को राजद ने टिकट दिया क्राइम कैपिटल आज हो गया तो आप हमारे सरकार में फॉलोअर्स थे उसे समय जो अपराधी घटनाएं हुई थी 8832 जो 38 महीना में तो उस समय सब कैपिटल था उस समय कानून के राज पर सवाल क्यों नहीं खड़ा किया... पहले भी अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते थे लेकिन दुर्भाग्य है कि आपका गठबंधन राजनीति में नहीं कानून के 420 से है राजनीति के 420 की भाषा बोलने लगे यह दुर्भाग्य जनक है.... बाइट : नीरज कुमार जदयू प्रवक्ता.... भाजपा ने कहा की क्राइम कैपिटल कहकर बिहार का अपमान ना करें राहुल गांधी जी यह बिहार है उनके जैसे लोगों का औकात बिहार की जनता बताने में समय नहीं लगती... कांग्रेस की युवराज विदेश में जाकर देश की बुराई करते हैं और आप यही फितरत बिहार के लिए दिखा रहे हैं... गोपाल खेमका का हत्यारा जल्द पकड़ा जाएगा बिहार में कानून का राज है आप अपनी अज्ञानता का आतंक बिहार में न फैलाये.... बाइट : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता..... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में पूरी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर फेल है... बिहार में क्राइम अनकंट्रोल है बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है अपराध और अपराधियों का बोलबाला है... इसलिए बिहार को क्राइम कैपिटल के रूप में लोग जानने लगे हैं... जो घटनाएं हुई है उसके लिए भाजपा और सरकार जिम्मेदार है... बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता...
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement