Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

कपड़े पर लिखी गई कुरान मज़ीद ने अजमेर दरगाह में मचाई धूम!

MKMohammed Khan
Jul 10, 2025 07:37:07
Ajmer, Rajasthan
5 ज़िल्द में कपड़े पर तैयार किया हुआ अल्लाह का कलाम कुरान मज़ीद अजमेर शरीफ़ दरगाह में पेश किया गया। सुल्तानुल हिन्द के दरबार मे इस कुरान मज़ीद को बेंगलुरु शहर की सुरैय्या कुरेशी, बीबी तबस्सुम ने तैयार किया है। बेंगलुरु की इन दोनो बहनों ने कपड़े में बेहद ही खूबसूरती के साथ कलामे इलाही लिखा है। ये पूरा कुरान शरीफ 5 ज़िल्द में 604 पेज पर लिखी हुई है। हर एक ज़िल्द मे 6 पारे कुरान लिखे है और पूरा कुरान कपड़े में लिखा और लिपटा हुआ है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में इस कुरान पाक के दीदार करने वालो का हुजूम लग गया। हर कोई इस कलामे पाक की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करता दिखा तो कोई आंखों से लगा कर होंटो से चूमता नज़र आया। सुरैय्या कुरेशी ने बताया कि अपनी बहन बीबी तबस्सुम के साथ मिलकर कई सालों की मेहनत से ये कुरान पाक कपड़े पर लिख कर तैयार किया है। ऐसे में दोनों बहनों की ख़्वाहिश थी कि अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा साहब के आस्ताना पर इसे पेश किया जाए। यही वजह है कि अजमेर शरीफ इस आला तोहफ़े को पेश करने आये है। आगे उम्मीद है कि इस बेमिसाल बेशकीमती तोहफ़े को सऊदी हुकूमत तक पहुंचाया जाएगा। जहा मदीना मुनव्वरा में ख़ुसूसी इलतजाओ के साथ रहमतुललील आलमीन हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ख़िदमत में पेश किया जा सके। बाईट, सुरैय्या कुरैशी, कुरान पाक लिखने वाली,बेंगलुरु अजमेर दरगाह के खादिम हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती के मुताबिक़ ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में कुरान मज़ीद पेश किए जाने के बाद मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी हुकूमत के ज़रिया इसे सऊदी हुकूमत को भेजा जाएगा। बाईट, हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती, खादिम,दरगाह ,अजमेर कपड़े पर लिखी गई कुरान मज़ीद के दीदार के लिए हर कोई बेताब नज़र आया। दरगाह के आरकाट के दालान में लोग दुआ करते रहे और बेंगलुरू की इन दोनों बहनों की दिल से तारीफ करते दिखाई दिए। अजमेर पहुंची कई ख़्वातीन भी अब सुरैय्या और तबस्सुम की तरह दीने इस्लाम की ख़िदमात का जज़्बा रखने की बात कर रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top