Back
अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी गति पर उठे सवाल, ADRM ने दिए सख्त निर्देश!
PKPradeep Kumar
Sept 03, 2025 12:34:47
Sri Ganganagar, Rajasthan
हैडलाइन
अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यो का ADRM ने किया निरीक्षण,
धीमी गति से हो रहा है योजना के तहत कार्य
इंट्रो (एंकर)
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर के अपर मंडल प्रबंधक रूपेश कुमार ने आज बुधवार को मंडल के अधिकारियों सहित अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अनूपगढ़ विकास समिति के प्रवक्ता ओम चुघ, डी आर यू सी सी रेलवे कमेटी के सदस्य बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू बहोलिया ने उनके समक्ष अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य की धीमी गति का मुद्दा उठाते हुए कार्य को तेज गति से करने की मांग की जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत भारत स्टेशन योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। अपर मंडल प्रबंधक रूपेश कुमार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए प्लेटफॉर्म विस्तार के कार्य का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर भी रेल विकास समिति के पदाधिकारियों ने वहां बनाए गए शैड में बिजली विद्युत कार्य अधूरा होने की बात कही और फर्श पर लगाए गए पत्थर की घिसाई नहीं होने व अन्य फिनिशिंग कार्य का करवाने की मांग उठाई। जिस पर अपर मण्डल प्रबन्धक ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से शैड के कार्य को पूर्ण करवाया जाए। यात्रियों के बैठने के लिए नए शैड के नीचे बैन्च लगाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर व्याप्त खामियों को भी अपर मंडल प्रबंधक ने देखा। इस मौके पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के मामले में निर्देश देते हुए अपर मण्डल प्रबन्धक ने अधीनस्थ अधिकारियों को देशनोक स्टेशन पर की गई व्यवस्था का अनुसरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन पर पुराने लगे वाटर कूलर वाटर चिलर आदि को देशनोक स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाए।
इस मौके पर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अधिकारियों से नक्शा लेकर पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं इस मौके पर बठिंडा से चलकर सूरतगढ़ आने वाली रेलगाड़ी संख्या 59720 का समय दोपहर 2:20 के बाद करने का मुद्दा भी रेल विकास समिति के पदाधिकारी ने उठाया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी इस मामले में करवाई करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने शौचालय भवन को लेकर दिशा निर्देश दिए कि इसमें इंडियन व वेस्टर्न दोनों प्रकार की सुविधाएं हों। साथ ही दिव्यांग जन के लिए भी अलग से प्रावधान अनिवार्य किया जाए। डी जी रूम को जल्द से जल्द तैयार करवाने के निर्देश भी दिए।
बाईट- रूपेश कुमार, ADRM
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खां ने विधानसभा क्षेत्र के गांव अहमद नगर में पुलिस की हिरासत में मौत का शिकार हुए रवि राजपूत और मोहल्ला खलील निवासी गौरी की तालाब में डूबने से हुई मौत पर बुधवार को शाम 4:00 बजे मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा हर पीड़ित परिवार के साथ है। हम सब लोग दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। सपा नेता ने दिवगत के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने मृतक रवि राजपूत के परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव शाहिद खान छात्र नेता मौजूद रहे।
0
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 03, 2025 14:03:01Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
भारी बरसात से बिगड़े हालात, गांव समैण में गिरी छत
छत के मलबे के नीचे दबने से एक युवक की मौत
छत गिरने और चिल्लाहट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबे से निकाल कर अस्पताल में करवाया था भर्ती
कुछ दिन पहले ही गिरा था उसका मकान, अब गांव में किसी और के घर में लिए हुए था आश्रय
ग्रामीणों ने कहा बेहद गरीबी की हालत में कर रहे थे गुजर बसर, की आर्थिक मदद की मांग
0
Report
ASAkash Sharma
FollowSept 03, 2025 14:02:47Moradabad, Uttar Pradesh:
Story details......
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती एक युवक ने अपने साथी भर्ती युवक का पहले गला दबाया और ज़ब देखा वो बेहोश हो गया तो पास मे पड़े शीशे कों उठाकर उसका गला रेत का हत्या कर दी, जानकारी के मुताबिक अमरोहा निवासी युवक कों नशा मुक्ति केंद्र मे कुछ समय पहले भर्ती कराया गया था जो दिमागी रूप से कुछ बीमार भी था जब उसको भर्ती कराया गया तब से मानसिक रुप से तनाव मे था, इसी नशा मुक्ति केंद्र मे बरेली का युवक भी भर्ती था लेकिन बिना किसी विवाद के ही मानसिक रूप से शुब्ध अमरोहा निवासी युवक ने बरेली निवासी युवक से झगड़ा शुरू कर दिया और उसकों निचे गिराकर उसका गला दबा दिया और देखा जब वो बेहोश हो गया तो पास पड़े शीशे के टुकड़े कों उठाकर उसका गला रेत मौत के घाट उतार दिया,
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी, एसपी के मुताबिक हत्या करने के बाद मानसिक रूप से विकृत युवक घटनास्थल पर ही बैठा रहा जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कों जेल भेज दिया।
Vo :- मामले के सम्बंध मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की थाना सिविल लाइंस क्षेत्र मे रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र है जहाँ जीवन उदय नशा मुक्ति केंद्र है वहां कल रात एक भर्ती व्यक्ति के द्वारा जो संभवतः अमरोहा का रहने वाला है उसने अपने एक अन्य जो भर्ती व्यक्ति था उसके पहले निचे गिरा कर गला पर अटैक किया उसका गला दबाया और जब वो बेहोश हो गया तो वहीँ पर पड़े कांच से उसका गला रेत दिया, वहां जब छानबीन की गई तो पता चला उसका नाम भानु प्रताप है अमरोहा का निवासी है और ये मैंटली डिसऑर्डर का शिकार भी है और ये नशा मुक्ति केंद्र मे काफी दिनों से रह रहा था उसी वजह से उसे मन मे कुछ इस तरह की ये बात आयी और उसने ये घटना कर दी, एसपी के मुताबिक आरोपी हत्या करने के बाद मौके पर ही बैठा रहा और सूचना पर तत्काल सिविल लाइंस थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मौके से शव कब्जे मे ले लिया गया है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है उसपर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी सिटी के मुताबिक अभी तक इनमे आपस मे कोई विवाद सामने नहीं आया है बल्कि ये नशा मुक्ति केंद्र मे था जिसके चलते इसको कुछ सायकलॉजिकल इश्यू था जिसके चलते जिसके प्रभाव मे इसने ये घटना कारित की।
बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 03, 2025 14:02:33Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....उमर खालिद-शरजील इमाम को जमानत नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो मुसलमान हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिली. इस मामले में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उमर खालिद-शरजील इमाम मुस्लिम हैं इस लिए उनको जमानत नहीं मिली ये कहना बेहद गलत हैं, उन्होंने कहा कि मुम्बई ट्रेन वाक्या में कोर्ट ने 11 मुस्लिम युवकों को बेइज्जत बरी किया था, साथ ही मौलाना ने कहा कि कोर्ट हमेशा सबूतों पर फैसला सुनाती है, इस लिए कोर्ट के फैसले के हिन्दू मुस्लिम से जोड़कर देखना बेहद गलत है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 03, 2025 14:02:18Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बस स्टैंड पर सवारियां बैठाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,
विवाद के दैरान एक पक्ष के करीब चार लोगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा,
मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक,
मारपीट की घटना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ,
सीसीटीवी फुटेज और अन्य गवाहों के आधार पर की जा रही अन्य आरोपियों की पहचान,
जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का मामला।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 03, 2025 14:01:57Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
Slug -बस एक्सीडेंट
Anchor - दातागंज से बदायूं आ रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बाकी 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर पर हुआ
हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली
V/o1-जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि एक प्राइवेट बस दातागंज से सवारियां लेकर बदायूं जा रही थी जो एयरपोर्ट पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है…
बहन का परमिट दातागंज नाहरपुर ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इस मामले की जांच कराई जाएगी इसके अलावा जयपुर दिल्ली आदि मार्ग पर प्राइवेट बच्चों के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इस मामले में भी गंभीरता से जांच कराई जाएगी और मामला सहित पाए जाने के बाद कार्रवाई कराई जाएगी
Byte - अवनीश कुमार रॉय, dm badaun
V/o2- हास्य की सूचना पर घायलों का हाल-चाल जानने के लिए दातागंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और उनके बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए उन्होंने हादसे के समय एंबुलेंस से ना भेजे जाने पर स्टाफ की जमकर फटकार भी लगाई
Byte - राजीव कुमार सिंह, बीजेपी विधायक
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 03, 2025 14:01:27Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी में बीती रात किराणा व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने चार घंटे में कर दिया। पुराना नौकर ही मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने देररात वारदात के बाद 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 70 से अधिक बदमाशों से पूछताछ करके किराणा व्यापारी से लूट करने वाले को दबोच लिया। आरोपी की पहचान सरजीत सिंह पुत्र रतन सिंह (खड़ब कोटपुतली जयपुर ग्रामीण) के रूप में हुई है।
दरअसल मंगलवार रात किराणा व्यापारी धर्मदास मदनानी अपने बेटे के साथ घर के लिए निकले। इस दौरान सरजीत सिंह कार में अन्य लोगों के साथ आया। लठ मारे और 9.90 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि वारदात के बाद लुटेरों के बच निकलने वाले रास्तों की नाकाबंदी की। इसके बाद होटल, ढाबे तलाशे गए। संबंधित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बीटीएस तकनीक के जरिए फोन नंबरों की पहचान की गई। साइबर सेल ने 20 हजार से अधिक फोन नंबर को तलाशा और संदिग्ध नंबरों की पहचान की गई। इस दौरान पता चला कि हरणी महादेव जंगल में आरोपी सरजीत भागा है। उसे वहां से दबोच लिया गया। फिर पूछताछ में पता चला कि वह व्यापारी के यहां काम कर चुका है। उसे पता था कि रात के समय वे लोग बड़ी रकम लेकर घर जाते हैं। इसलिए योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 03, 2025 14:01:21Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
रूपवास थाने में तैनात एक हैड कांस्टेबिल ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी,कुछ दिन पहले ही बयाना से स्थान्तरण होकर आया था रूपवास पुलिस थाने,हैड कांस्टेबल का नाम बदन सिंह ,सूचना पर एएसपी व डीएसपी मौके पर,अभी शव को नहीं उतारा गया है नीचे,हैड कांस्टेबिल के सुसाइड के कारणों का अभी नहीं हो सका है खुलासा,घटना से रूपवास थाने में मचा हड़कंप।
बाईट-- हरीराम कुमावत एएसपी।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 14:01:14Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: IMPACT ON ELECTRONICS AFTER GST REFORMS / VISUALS FROM ELECTRONIC SHOP /PRAVEEN JHA (PROFESSOR OF ECONOMICS, JNU) S/B & REAX
0
Report
NLNitin Luthra
FollowSept 03, 2025 14:01:10Batala, Punjab:
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਗੁਲਦਸਤੇ ਦੀ ਮਿਸਾਲ ਅੱਜ ਉਸ ਵੇਲੇ ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ ਵਿਖੇ ਮਿਲੀ ਜਦੋਂ ਜ਼ਿਲ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਕਸਬਾ ਮੁਕੇਰੀਆਂ ਤੋਂ ਟੈਕਸੀ ਡਰਾਈਵਰ ਇਕੱਠੇ ਹੋ ਕੇ ਹੜ ਪੀੜਤ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚੇ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਲਈ ਰਾਹਤ ਸਮੱਗਰੀ ਲੈ ਕੇ ਆਏ ਗੱਲਬਾਤ ਦੌਰਾਨ ਇਹਨਾਂ ਡਰਾਈਵਰਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਸੀਂ ਸਾਰੇ ਇਕੱਠੇ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਔਰ ਟੈਕਸੀਆਂ ਚਲਾਉਂਦੇ ਹਾਂ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਾਸੀ ਹਾਂ ਇਸ ਲਈ ਸਾਡੇ ਜਦੋਂ ਪੰਜਾਬੀ ਭਰਾਵਾਂ ਨੂੰ ਤਕਲੀਫ ਸੀ ਤੇ ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਵੀ ਰਿਹਾ ਨਹੀਂ ਗਿਆ ਬੇਸ਼ੱਕ ਅਸੀਂ ਦਿਹਾੜੀਦਾਰ ਹਾਂ ਪਰ ਅਸੀਂ ਆਪਸ ਚ ਪੈਸੇ ਇਕੱਠੇ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਲਈ ਰਾਹਤ ਸਮੱਗਰੀ ਲੈ ਕੇ ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ ਵਿਖੇ ਪਹੁੰਚੇ
https://we.tl/t-eSCLQJ8iV2
0
Report
ABATISH BHOIR
FollowSept 03, 2025 14:00:42Kalyan, Maharashtra:
कल्याण मध्ये मानाचे मेळ्याव्याच्या गणपती बाप्पा चे विसर्जन.मिरवणूक..
पारंपारिक ढोल ताशा वाजवत कल्याणचे बारा मानाचे गणपतीचा आज विसर्जन..
Anc..कल्याणमधील 'मेळा गणपती' ही सव्वाशे वर्षांहून अधिक जुनी परंपरा असून, यात विविध जातीधर्माचे लोक एकत्र येऊन गणपती उत्सव साजरा करतात. या परंपरेची सुरुवात लोकमान्य टिळकांच्या सार्वजनिक गणेशोत्सवाच्या स्थापनेनंतर कल्याणमध्ये मेळ्याच्या गणपतीची सुरवात झाली वेगवेगळ्या ज्ञाती समाजाचे बारा गणपती एकत्र येऊन 'मेळा गणपती' उत्सवाला सुरुवात झाली. या गणपतींचे विसर्जन एकादशीच्या दिवशी मोठ्या भक्तीभावाने आणि ढोल-ताशांच्या गजरात कल्याण च्या गणेश घाटावर विसर्जन केले जाणार आहे कल्याण मधील बारा गणपती एकत्र येऊन वाजत गाजत निरोप देण्यात येतो यासाठी मोठा पोलीस बंदोबस्त लावण्यात आला आहे.
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 03, 2025 13:54:28Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज देवजुलनी एकादशी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। दोपहर बाद शहर के मंदिरों से रामरेवाड़ी निकाली। जिसमें ठाकुर जी चांदी की रेवाड़ी में सवार होकर गंगौर घाट पहुंचे। जहां ठाकुर जी को नए जल में झूलाया गया और उनकी आरती की गई। इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर ठाकुर जी का स्वागत किया। विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने कई तरह के करतब दिखाएं। बड़ी संख्या में गणगौर घाट पर रामरेवाड़ी पहुंचने को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। झील के अंदर सिविल डिफेंस की एक टीम को भी तैनात रही। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
3
Report
STSharad Tak
FollowSept 03, 2025 13:54:19Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
पिंडवाड़ा से बड़ी खबर
तेज हवा और बरसात से सड़क पर गिरा बड़ा पेड़
पिंडवाड़ा के कोर्ट और जलदाय विभाग कार्यालय के बीच सड़क पर गिरा पेड़
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई
आज शाम तेज हवा और बारिश के बीच हुआ हादसा
मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन में आ रही परेशानी
@im_rahul_rawal
1
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 03, 2025 13:54:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हुई यह घटना रूपनगर प्रथम में दिनदहाड़े घर में घुसे चोर
महिला के गले की चेन तोड़कर भागने की कोशिश
इसी दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ा
दूसरा मौके से हुआ फरार
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी गई सूचना
1
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 03, 2025 13:53:57Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ ismailsolanki3
बीदासर।
वीर तेजाजी के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बेनीवाल,
भरी सभा मे पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार,
पुलिसकर्मी से कहा शराब पीकर आये हो ड्यूटी पर,
पटककर करवाऊंगा तुम्हारा मेडिकल,
सांसद का सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,
ऐंकर:- चूरू के बीदासर में वीर तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी के उपलक्ष्य में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल देर रात को कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने तेजाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस वाली प्रथा खत्म होगी। वही सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। मंच पर खड़े थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव से कहा थानेदार जी आप मंच से नीचे चले जाओ, बेनीवाल ने कहा आधे से ज्यादा पुलिस वालों ने दारू पी रखी है, शर्म नहीं आती यहां दारू पीकर आ गए। पांच मिनट में चुपचाप यहां से चले जाओ। नही तो एसपी को बुलाकर तुम लोगों का पटक कर मेडिकल करवाउंगा। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी एक-दूसरे को देखने लगे और धीरे-धीरे गेट के बाहर चले गए। मामले को लेकर डीएसपी प्रहलाद राय ने कहा कि सांसद बेनीवाल के आने का कार्यक्रम दिन का था, मगर किसी कारणवश वो देर रात को पहुंचे, सांसद की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हम जाप्ते के साथ वहाँ मौजूद थे। सभा के दौरान अचानक मंच पर भीड़ ज्यादा हो गई तो थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी ने लोगों को नीचे उतारा उसी समय सांसद अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए और कहने लगे आधे से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी है, पुलिस वाले नशे में है, उनका यह कहना गलत है पुलिसकर्मियों ने कोई नशा नही किया हुआ था सब अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। मंच पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई थी तो सांसद की सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी भीड़ को नीचे उतारने के लिए गए थे। बाद में मंच की साइड में जाकर खड़े हो गए। डीएसपी राय ने कहा कि जो भी पुलिकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने कोई नशा नही किया हुआ था। डीएसपी ने कहा कि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
बाईट- प्रहलाद राय, डीएसपी बीदासर
0
Report