Back
प्रदेश सचिव पहुंचे अहमदनगर में मृतक रवि के घर पहुंचे, परिजनों को सांत्वना दी
Shahabad, Uttar Pradesh
समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खां ने विधानसभा क्षेत्र के गांव अहमद नगर में पुलिस की हिरासत में मौत का शिकार हुए रवि राजपूत और मोहल्ला खलील निवासी गौरी की तालाब में डूबने से हुई मौत पर बुधवार को शाम 4:00 बजे मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा हर पीड़ित परिवार के साथ है। हम सब लोग दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। सपा नेता ने दिवगत के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने मृतक रवि राजपूत के परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव शाहिद खान छात्र नेता मौजूद रहे।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DTDinesh Tiwari
FollowSept 03, 2025 16:17:39Jaipur, Rajasthan:
0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R
जयपुर
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर।
जिले के 30 स्कूलों के भवन होंगे जमीदोज।
जयपुर जिले के जमीदोज करने वाली स्कूलों की लिस्ट जारी।
शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश।
क्षतिग्रस्त जर्जर व पानी रिसाव वाले भवनो को जमीदोज करने के लिए निर्देश।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंहल ने जारी की आदेश।
जयपुर शहर व ग्रामीण की जर्जर स्कूलों को जमीदोज करने के निर्देश।
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 03, 2025 16:17:33Noida, Uttar Pradesh:
एंकर।बून्दी
जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र ग्राम सथूर में भयंकर बारिश से चंद्रभागा नदी के आए हुए पानी ने भयंकर मचाई तबाही ।
चंद्रभागा नदी का बाढ़ रूपी पानी गांव के घरों ,स्कूल, आदि में भरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
बाढ़ के पानी में स्कूली बच्चे फसने पर जेसीबी मशीन की मदद से करीब 20 बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
बाढ़ से ग्रामीणों के पालतू पशु भेस बकरी आदि भी बह गए हैं।
तथा पेयजल हेतु स्थापित पंप हाउस भी करीब 5 फीट डूब गया, सूचना पाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा और गांव में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई गई.
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 03, 2025 16:17:16Noida, Uttar Pradesh:
0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R
लोकेशन बूंदी
संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725
@ ramphool_mehra
जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी
हिंडोली उपखंड क्षेत्र के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश की वजह से गुढ़ा बांध में पानी की लगातार बढ़ रही है आवक
लगातार पानी की आवक की वजह से बांध के 13 गेट खोलकर 37674 क्यूसेक पानी की निकासी जारी।
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कई गांव बने टापू,
कई गांवो आवागमन बाधित
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित बाघेरा और सहायक अभियंता प्रदीप कुमार कसाना कर रहे हैं मॉनिटरिंग
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 03, 2025 16:17:08Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह को नल भेंट करने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुँचीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और इको गार्डन भेज दिया।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 03, 2025 16:16:59Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा
लगातार बारिश से मोरेल नदी उफान पर, समेल गांव में पहुंचा पानी
समेल एनीकेट के गेट खोले गए, कई परिवार सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
दौसा जिले लालसोट क्षेत्र में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया । नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है मोरेल नदी उफान पर है। सिंचाई विभाग के जेईएन अंकित मीणा का कहना है मोरेल बांध पर 2.5 फीट की चादर चल रही है, जबकि मोरेल नदी का गेज 5.5 फीट पर दर्ज किया गया है।
स्थिति गंभीर होने के कारण समेल गांव के एनीकेट के गेट खोल दिए गए, ताकि समेल गांव में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात से बचा जा सके।
समेल गांव सबसे अधिक प्रभावित
लगातार बारिश से नदी में बढ़ते जलस्तर से समेल गांव में पानी पहुंच गया। कई परिवारों के मकान जलमग्न हो गए। इनमें रामेश्वर पुजारी, टुंडा पुजारी, भगवान सहाय लोहार, रामजीलाल पुजारी, कन्हैया प्रजापत और घासीलाल प्रजापत के घर विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं।
गांव के खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों के सामने अब पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
डीएसपी दिलीप सिंह मीणा ने बताया कि इस वक्त झापदा पुलिया पर करीब 2 फीट पानी का गेज बना हुआ है। नदी का दबाव लगातार बढ़ने से समेल गांव के प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है।
प्रशासन सतर्क, बांधों का निरीक्षण
हालातो की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के सभी बांधों और निचले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा नदियों व बांधों की निगरानी लगातार बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने भी एहतियातन संवेदनशील क्षेत्रों में जवानों को तैनात किया है।
बिदरखा और झापदा क्षेत्र में संकट गहराया
बिदरखा गांव में भी नदी का पानी खेतों में भर गया, जिससे फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। वहीं, झापदा पुलिया पर पानी की तेज आवक बनी हुई है। आवागमन बाधित होने पर पुलिस ने रास्ते को बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इतनी बड़ी मात्रा में पानी भराव पहली बार देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
लगातार बारिश से ग्रामीण चिंतित हैं। लोग बच्चों और पशुधन की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो जाने से किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का दौर नहीं थमा तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। अब सबकी निगाहें आसमान की ओर टिकी हुई हैं।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 03, 2025 16:16:36Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को एक असाधारण प्रसव का मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। तुलसीपुर क्षेत्र के मोतीपुर निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की ने अपने तीसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के चलते उन्हें रविवार को परिजन तुलसीपुर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया गया।
डॉक्टरों ने बड़की का सफलतापूर्वक नॉर्मल प्रसव कराया। यह डिलीवरी गर्भावस्था के सात माह तीन सप्ताह में ही हो गई, जो समय से पूर्व थी। महिला ने एक पुत्री और दो पुत्रों को जन्म दिया। जन्म के समय तीनों शिशुओं का वजन 1.70 किलोग्राम से भी कम पाया गया। वजन कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें विशेष देखरेख के लिए बलरामपुर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चे प्री-मैच्योर जन्म के बावजूद स्वस्थ हैं। उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है और उनकी पल-पल की स्थिति पर डॉक्टर और स्टाफ नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तुरंत आवश्यक उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों बच्चों की स्थिति संतोषजनक है।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने डॉक्टर नितिन चौधरी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय से पूर्व तीन बच्चों का नॉर्मल प्रसव कराना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की विशेषज्ञता और सतर्कता से यह संभव हो पाया।बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए मां और बच्चों के स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 03, 2025 16:16:26Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर देखो उसे ट्रामा सेंटर पर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कमरौली पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
वी0ओ0- दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा मोड़ के पास का है। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की माने तो युवक के बाइक की रफ्तार 100 के ऊपर थी जिसका कारण रहा कि डिवाइडर से टकराते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव का रहने वाला दीपक सिंह पुत्र राम सिंह था। बताया जा रहा है कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कई मुकदमे दर्ज थे।बएक दिन पहले ही दीपक ने गांव के रहने वाले व्यक्ति के मकान पर हथ गोला फेंका था लेकिन बाद में पीड़ित ने थाने में समझौता कर लिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 03, 2025 16:15:13Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... महज़ 500 रुपये की शर्त ने एक युवक के जान देने का लाइव वीडियो वायरल । मौत को खेल समझने वाले दो युवक यमुना में कूदे और अब उनमें से एक युवक लापता है। पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौक पोस्ट का है। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट
सुसाइड से पहले की ये तस्वीरें हैं बागपत की... जहां मौत को शर्त बना दिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नज़र आ रहे हैं, जो महज़ 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद जाते हैं। लेकिन ये शर्त एक की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।
कूदने वालों में से जुनैद नाम का युवक यमुना की तेज़ लहरों में समा गया... और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोचने वाली बात है कि 500 रुपये जैसी मामूली रकम के लिए युवाओं ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा दी। एक परिवार अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है और प्रशासन उसे ढूंढने की कोशिशों में जुटा है।
बाईट :--- ग्रामीण
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 03, 2025 16:04:15Munger, Bihar:
भाजपा विधायक, गंगा में डूबे परिवार से मिलने के लिए पहुंचे मुंगेर सदर अस्तपताल ,हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन।
मुंगेर : दरअसल मामला है जिले के बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत में गंगा के ढाब के पानी स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी जंहा बुधवार की देर शाम परिजन शव को लेकर मुंगेर सदर अस्तपताल पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार मृतक के परिवार से मिलने के लिए सदर अस्तपताल पहुंचे ,जंहा उन्होंने कहा की बहुत ही दुखद घटना हुई है जंहा एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी। उन्होंने कहा की मृतक के परिवार को जिला प्रसाशन द्वारा हर सम्भव दिया जायेगा।
बाइट :प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक
मृतक के परिजन मलिखान पासवान ने बताया की मेरी पत्नी लक्ष्मी देवी दस वर्षीय पुत्र ऋषिकांत को शौच करने के लिए ले कर गयी थी तभी शौच के करने के बाद गंगा किनारे तेज धार बह रहे ढाब में हाथ पैर धोने गया जिसमे मेरा पुत्र तेज धार में बहने लगा। बेटे को बहता देख बचाने के क्रम में माँ भी डूबने लगी ,वही चाची को डूबता देख भतीजी प्रीति बचाने के लिए गई तो वह भी चपेट में आ गयी जिसके बाद एक और भतीजा आशिक भी डूबने लगा। लेकिन आशिक को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया लेकिन मेरी पत्नी बेटा और भतीजी डूब गयी और उसकी मौत हो गयी ,उन्होने कहा की गंगा पार दियारा इलाके में बाढ़ के पानी के कारण काफी परेशानी होती है और इस तरह की घटना लगातर बढ़ रही है। उन्होंने कहा हमलोगो जिला प्रसाशन से मांग करते है आपदा की इस घड़ी में हम गरीब को जिला प्रसाशन मदद करे
बाइट : मलिखान पासवान मृतक का परिजन
2
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 03, 2025 16:04:03Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर पूर्वी ओबीसी मोर्चा ने जलाया राहुल-तेजस्वी का पुतला
Anchor - दरभंगा में राहुल तेजस्वी के मंच से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्गीय माताजी को गाली देने का मामला तुल पकड़ते जा रहा है और इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के कल्याणी चौक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्वी के जिलाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारो के बीच राहुल-तेजस्वी का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल-तेजस्वी के माफी मांगने के बाद ही विरोध खत्म होगा.
बाइट - विवेक कुमार,जिला अध्यक्ष पूर्वी,भाजपा
बाइट - डॉ.मोनालिसा, महिला नेत्री,भाजपा
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 03, 2025 16:03:47Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
वजीरगंज पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान रौब दिखा रहा व्यक्ति निकला फर्जी आईएएस
सौरभ त्रिपाठी नाम का फर्जी आईएएस गिरफ्तार
कई प्रदेशों के अलग अलग जिलों में कर चुका है ठगी
अलग अलग प्रदेशों में फर्जी कागज़ों के सहारे ले चुका है लाभ
डिफेंडर,फॉर्च्यूनर, इनोवा सहित 6 चार पहिया वाहन बरामद
गाड़ियों में लगे पास भी जांच में पाए गए फर्जी
वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को कारगिल शहीद पार्क पर चेकिंग के दौरान मिली सफलता।।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 16:03:40Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
दिल्ली रोड मान बाग हनुमान मंदिर के सामने भीषण सड़क हादसा,
ट्रेलर ने बाइक सवार लोगों को मारी टक्कर
हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल होने की सूचना,
हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली रोड हुआ जाम,
खोर मोड़ से चुंगी तक करीब 2 किमी लंबा वाहनों का जाम,
सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पहुंची मौके पर,
फिलहाल पुलिस रोड जाम खुलवाने का कर रही है प्रयास,
0
Report
SASAYED AMIR
FollowSept 03, 2025 16:03:30Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
15 हजार घूस लेते हुए राज्यकर सहायक आयुक्त सतीश कुमार गिरफ्तार को बरेली विजिलेंस की किया गिरफ्तार।
विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ दबोचकर बरेली के गई।
एक फर्म के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार मांगी थी घूस।
15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 03, 2025 16:03:21Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
युवक की खंभे में बांध कर जमकर की गई पिटाई
ग्रामीणों ने चोर समझ कर जमकर पीटा
क्षेत्र में चोर आने की बनी है चर्चा
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सूचना पर पुलिस मौके पहुँची
शिवराजपुर के भटपुरा गांव का मामला
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 03, 2025 16:03:10Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... महज़ 500 रुपये की शर्त ने एक युवक के जान देने का लाइव वीडियो वायरल । मौत को खेल समझने वाले दो युवक यमुना में कूदे और अब उनमें से एक युवक लापता है। पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौक पोस्ट का है। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट
सुसाइड से पहले की ये तस्वीरें हैं बागपत की... जहां मौत को शर्त बना दिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नज़र आ रहे हैं, जो महज़ 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद जाते हैं। लेकिन ये शर्त एक की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।
कूदने वालों में से जुनैद नाम का युवक यमुना की तेज़ लहरों में समा गया... और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोचने वाली बात है कि 500 रुपये जैसी मामूली रकम के लिए युवाओं ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा दी। एक परिवार अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है और प्रशासन उसे ढूंढने की कोशिशों में जुटा है।
0
Report