Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001
सांसद बेनीवाल की पुलिसकर्मियों पर भड़ास, वीडियो हुआ वायरल!
NPNavratan Prajapat
Sept 03, 2025 13:53:57
Churu, Rajasthan
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 बीदासर। वीर तेजाजी के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बेनीवाल, भरी सभा मे पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार, पुलिसकर्मी से कहा शराब पीकर आये हो ड्यूटी पर, पटककर करवाऊंगा तुम्हारा मेडिकल, सांसद का सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल, ऐंकर:- चूरू के बीदासर में वीर तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी के उपलक्ष्य में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल देर रात को कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने तेजाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस वाली प्रथा खत्म होगी। वही सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। मंच पर खड़े थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव से कहा थानेदार जी आप मंच से नीचे चले जाओ, बेनीवाल ने कहा आधे से ज्यादा पुलिस वालों ने दारू पी रखी है, शर्म नहीं आती यहां दारू पीकर आ गए। पांच मिनट में चुपचाप यहां से चले जाओ। नही तो एसपी को बुलाकर तुम लोगों का पटक कर मेडिकल करवाउंगा। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी एक-दूसरे को देखने लगे और धीरे-धीरे गेट के बाहर चले गए। मामले को लेकर डीएसपी प्रहलाद राय ने कहा कि सांसद बेनीवाल के आने का कार्यक्रम दिन का था, मगर किसी कारणवश वो देर रात को पहुंचे, सांसद की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हम जाप्ते के साथ वहाँ मौजूद थे। सभा के दौरान अचानक मंच पर भीड़ ज्यादा हो गई तो थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी ने लोगों को नीचे उतारा उसी समय सांसद अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए और कहने लगे आधे से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी है, पुलिस वाले नशे में है, उनका यह कहना गलत है पुलिसकर्मियों ने कोई नशा नही किया हुआ था सब अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। मंच पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई थी तो सांसद की सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी भीड़ को नीचे उतारने के लिए गए थे। बाद में मंच की साइड में जाकर खड़े हो गए। डीएसपी राय ने कहा कि जो भी पुलिकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने कोई नशा नही किया हुआ था। डीएसपी ने कहा कि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बाईट- प्रहलाद राय, डीएसपी बीदासर
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Sept 03, 2025 16:19:11
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर अपडेट - सोनाली शर्मा की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा सोनाली शर्मा के परिजनों ने महाराजपुरा थाना घेरा.. हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अडे परिजन.. महाराजपुरा थाना रोड पर किया चक्का जाम पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित है सोनाली के परिजन पति सास ससुर व ननद के गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
2
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 03, 2025 16:18:55
Noida, Uttar Pradesh:
*कांग्रेस विधायक ने डीएफओ से की 2-3 पेटी रुपए की डिमांड, पैसे न देने पर सुनाईं गालियां डीएफओ ने लगाए आरोप* - बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव से 2-3 लाख रुपए की डिमांड और धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जब नेहा श्रीवास्तव ने मांग मानने से साफ इनकार किया, तो विधायक ने न केवल आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बल्कि परिवार को टारगेट करने तक की धमकी दी। इस पूरे मामले की शिकायत डीएफओ ने पीसीसीएफ भोपाल को पत्र के माध्यम से की है। - जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा है जहाँ फारेस्ट के रेस्ट हॉउस मे विधायक अनुभा मुंजारे ने डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मिलने बुलाया और पैसे की डिमांड की गई, डिमांड पूरी नही होने पर दोनो के बीच कहा सुनी हुई और अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। जिससे आहात होकर डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर शिकायत की है और विभागीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है। (वन विभाग को DFO की तरफ से लिखा पत्र) (बाइट - नेहा श्रीवास्तव डीएफओ उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट) - वही इस पूरे मामले में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मानसिक दिवालिया शिकार होना बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पति अधर गुप्ता जो दक्षिण वन मंडल सामान्य में डीएफओ के पद पर पदस्थ है उनके खिलाफ मैंने बाघ की मौत का लेकर लापरवाही बरतने पर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत की है और उस मामले में अभी एसटीएफ की जांच चल रही है और अब यह मामला काफी गंभीर होता चला जा रहा है इसी वजह से मेरी आवाज को दबाने के लिए उनकी पत्नी डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के द्वारा मुझ पर यह अनर्गल आरोप लगाए गए हैं मैं किसी भी कीमत पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करुंगी। बाइट - अनुभा मुंजारे कांग्रेस विधायक बालाघाट
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 03, 2025 16:18:47
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: महावीरी अखरा मेला में दरोगा जी का डांस का वीडियो वायरल, बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का बिषय बना हुआ है, मशरक थानां के सब इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह, मशरख थाना को महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी हेतु डुमरशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर प्रतिनियुक्त किया गया था। इस दौरान पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह द्वारा मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ नृत्य प्रस्तुत करने से संबंधित वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है देखिये दरोगा जी का यह डांस
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 03, 2025 16:18:38
Delhi, Delhi:
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की जमकर मारपीट। डीयू में आज 03 सितंबर को थी NSUI की रैली, NSUI की रैली में आई बाहरी भीड़ ने मचाया उत्पात। NSUI से डूसू चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े, चले लात-घूसे। डीयू नार्थ कैंपस का माहौल खराब। एबीवीपी ने घटना की निंदा की। अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 03, 2025 16:18:16
Banda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर में भैंस चोरी की शिकायत पर कार्रवाई ना होने से नाराज एक शख्स हाईटेशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया CLOSE PTC- मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आश्वासन दिया तब जाकर शख्स नीचे उतरा
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 03, 2025 16:18:09
Guwahati, Assam:
असम में लगातार बुलडोजर एक्शन और धुबरी में दुर्गा पूजा में सूट एट साइड का ऑर्डर जो मुख्यमंत्री ने दिया है और उसी के चलते ऊपरी असम में मियां के साथ-साथ इंडीजीनस मुसलमान को भी भगाया जा रहा है इन सभी को लेकर कानून इस पर क्या कहते हैं इस पर एडवोकेट इलियास अहमद गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट तथा खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर से खास बातचीत कि।। Advocate इलियास अहमद से बातचीत के दौरान उन्होंने हमें कहा कि असम में एक सिर्फ मुस्लिम समुदाय पर ही बुलडोजर चल रही है वह चाहे मियां मुसलमान हो या इंडीजीनस मुसलमान दोनों ही के ऊपर अभी बुलडोजर चल रहा है यह सिर्फ चुनाव 2026 में जो होने वाले हैं इसी को लेकर मुख्यमंत्री इस तरह से मुसलमान पर बुलडोजर चला रहे हैं। जो एक सरासर गलत प्रक्रिया है कानून या सुप्रीम कोर्ट भी साफ कहती है कि कोई अगर सरकारी जमीन में रहते हैं अगर उनको घर में बुलडोजर चलाया जाए तो उससे पहले उनको रहने की व्यवस्था कर देनी चाहिए दूसरे जगह पर रहने की व्यवस्था करने के बाद उनके घर में बुलडोजर चलना चाहिए। परंतु असम सरकार ऐसा नहीं कर रहे हैं । * *वहीं दूसरी ओर धुबरी में दुर्गा पूजा के दौरान शूट एट साइड का जो आर्डर फिर से मुख्यमंत्री ने बहाल किया है* यह भी सरासर गलत है* * *अगर सूट एंड साइट का आर्डर देना होता है तो उस पर कानूनी कुछ नियम रहते हैं जैसे कुछ जगह पर *अगर सिचुएशन कंट्रोल से बाहर हो जाती है लो and ऑर्डर फेलियर होने से उस जगह पर शूट एट साइड ऑर्डर देना चाहिए* * *परंतु धुबरी में ऐसा कुछ नहीं है* धुबरी में शांतिपूर्ण तरीके से कई बरसों से दुर्गा पूजा चल रहा है* हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदाय दुर्गा पूजा में शामिल होकर खुशी से मनाते हैं और एक भाईचारे की मिसाल रहती है* हर साल *परंतु इस बार असम के मुख्यमंत्री ने पूजा के त्यौहार के दौरान सूट ऐ साइट का ऑर्डर दिया है* जो सरासर गलत है*। असम के मुख्यमंत्री आने वाले चुनाव को लेकर ही ऐसा कर रहे हैं। वहीं हमने उनसे पूछा कि असम में पहले तो मियां भागावो और अभी इंडीजीनस मुसलमान को भी भगाया जा रहा है इसी को लेकर एडवोकेट इलियास अहमद ने सांफ तौर से कहा है कि असम के अगर प्रमुख मुख्यमंत्री ही एक समुदाय पर हमला करेंगे तो दूसरे कम्युनिटी के छोटे-छोटे जो संगठन है वह कहां रखेंगे वह भी मुसलमान को ही टारगेट कर रहे हैं । वह मुसलमान मियां हो या इंडीजीनस सभी को ही हरासमेंट शामिल कर रहे हैं जो सरासर गलत है । और कानूनी व्यवस्था इस पर लेनी जरूरी है देखा जाए तो आने वाले 2026 के चुनाव को लेकर असम में मुस्लिम समुदाय पर हमला हो रहा है। BYTE--- एडवोकेट इलियास अहमद गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट तथा खुदाई खिदमतगार असम के सदर.. गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 03, 2025 16:17:39
Jaipur, Rajasthan:
0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R 0309ZRJ_JPR_EDU_DOC_R जयपुर शिक्षा विभाग से बड़ी खबर। जिले के 30 स्कूलों के भवन होंगे जमीदोज। जयपुर जिले के जमीदोज करने वाली स्कूलों की लिस्ट जारी। शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश। क्षतिग्रस्त जर्जर व पानी रिसाव वाले भवनो को जमीदोज करने के लिए निर्देश। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंहल ने जारी की आदेश। जयपुर शहर व ग्रामीण की जर्जर स्कूलों को जमीदोज करने के निर्देश।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 03, 2025 16:17:33
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर।बून्दी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र ग्राम सथूर में भयंकर बारिश से चंद्रभागा नदी के आए हुए पानी ने भयंकर मचाई तबाही । चंद्रभागा नदी का बाढ़ रूपी पानी गांव के घरों ,स्कूल, आदि में भरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ के पानी में स्कूली बच्चे फसने पर जेसीबी मशीन की मदद से करीब 20 बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। बाढ़ से ग्रामीणों के पालतू पशु भेस बकरी आदि भी बह गए हैं। तथा पेयजल हेतु स्थापित पंप हाउस भी करीब 5 फीट डूब गया, सूचना पाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा और गांव में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई गई.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 03, 2025 16:17:16
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R 0309ZRJ_BUN_GUD_DAM_R लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 @ramphool_mehra जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी हिंडोली उपखंड क्षेत्र के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश की वजह से गुढ़ा बांध में पानी की लगातार बढ़ रही है आवक लगातार पानी की आवक की वजह से बांध के 13 गेट खोलकर 37674 क्यूसेक पानी की निकासी जारी। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कई गांव बने टापू, कई गांवो आवागमन बाधित जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित बाघेरा और सहायक अभियंता प्रदीप कुमार कसाना कर रहे हैं मॉनिटरिंग
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 03, 2025 16:17:08
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह को नल भेंट करने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुँचीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और इको गार्डन भेज दिया।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 03, 2025 16:16:59
Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा लगातार बारिश से मोरेल नदी उफान पर, समेल गांव में पहुंचा पानी समेल एनीकेट के गेट खोले गए, कई परिवार सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट दौसा जिले लालसोट क्षेत्र में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया । नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है मोरेल नदी उफान पर है। सिंचाई विभाग के जेईएन अंकित मीणा का कहना है मोरेल बांध पर 2.5 फीट की चादर चल रही है, जबकि मोरेल नदी का गेज 5.5 फीट पर दर्ज किया गया है। स्थिति गंभीर होने के कारण समेल गांव के एनीकेट के गेट खोल दिए गए, ताकि समेल गांव में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात से बचा जा सके। समेल गांव सबसे अधिक प्रभावित लगातार बारिश से नदी में बढ़ते जलस्तर से समेल गांव में पानी पहुंच गया। कई परिवारों के मकान जलमग्न हो गए। इनमें रामेश्वर पुजारी, टुंडा पुजारी, भगवान सहाय लोहार, रामजीलाल पुजारी, कन्हैया प्रजापत और घासीलाल प्रजापत के घर विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं। गांव के खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों के सामने अब पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट डीएसपी दिलीप सिंह मीणा ने बताया कि इस वक्त झापदा पुलिया पर करीब 2 फीट पानी का गेज बना हुआ है। नदी का दबाव लगातार बढ़ने से समेल गांव के प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन सतर्क, बांधों का निरीक्षण हालातो की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के सभी बांधों और निचले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा नदियों व बांधों की निगरानी लगातार बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने भी एहतियातन संवेदनशील क्षेत्रों में जवानों को तैनात किया है। बिदरखा और झापदा क्षेत्र में संकट गहराया बिदरखा गांव में भी नदी का पानी खेतों में भर गया, जिससे फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। वहीं, झापदा पुलिया पर पानी की तेज आवक बनी हुई है। आवागमन बाधित होने पर पुलिस ने रास्ते को बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इतनी बड़ी मात्रा में पानी भराव पहली बार देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों की बढ़ी चिंता लगातार बारिश से ग्रामीण चिंतित हैं। लोग बच्चों और पशुधन की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो जाने से किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का दौर नहीं थमा तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। अब सबकी निगाहें आसमान की ओर टिकी हुई हैं। LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 03, 2025 16:16:36
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को एक असाधारण प्रसव का मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। तुलसीपुर क्षेत्र के मोतीपुर निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की ने अपने तीसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के चलते उन्हें रविवार को परिजन तुलसीपुर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बड़की का सफलतापूर्वक नॉर्मल प्रसव कराया। यह डिलीवरी गर्भावस्था के सात माह तीन सप्ताह में ही हो गई, जो समय से पूर्व थी। महिला ने एक पुत्री और दो पुत्रों को जन्म दिया। जन्म के समय तीनों शिशुओं का वजन 1.70 किलोग्राम से भी कम पाया गया। वजन कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें विशेष देखरेख के लिए बलरामपुर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया। एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चे प्री-मैच्योर जन्म के बावजूद स्वस्थ हैं। उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है और उनकी पल-पल की स्थिति पर डॉक्टर और स्टाफ नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तुरंत आवश्यक उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों बच्चों की स्थिति संतोषजनक है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने डॉक्टर नितिन चौधरी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय से पूर्व तीन बच्चों का नॉर्मल प्रसव कराना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की विशेषज्ञता और सतर्कता से यह संभव हो पाया।बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए मां और बच्चों के स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 03, 2025 16:16:26
Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर देखो उसे ट्रामा सेंटर पर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कमरौली पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वी0ओ0- दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा मोड़ के पास का है। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की माने तो युवक के बाइक की रफ्तार 100 के ऊपर थी जिसका कारण रहा कि डिवाइडर से टकराते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव का रहने वाला दीपक सिंह पुत्र राम सिंह था। बताया जा रहा है कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कई मुकदमे दर्ज थे।बएक दिन पहले ही दीपक ने गांव के रहने वाले व्यक्ति के मकान पर हथ गोला फेंका था लेकिन बाद में पीड़ित ने थाने में समझौता कर लिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 03, 2025 16:15:13
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... महज़ 500 रुपये की शर्त ने एक युवक के जान देने का लाइव वीडियो वायरल । मौत को खेल समझने वाले दो युवक यमुना में कूदे और अब उनमें से एक युवक लापता है। पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौक पोस्ट का है। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट सुसाइड से पहले की ये तस्वीरें हैं बागपत की... जहां मौत को शर्त बना दिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नज़र आ रहे हैं, जो महज़ 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद जाते हैं। लेकिन ये शर्त एक की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई। कूदने वालों में से जुनैद नाम का युवक यमुना की तेज़ लहरों में समा गया... और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोचने वाली बात है कि 500 रुपये जैसी मामूली रकम के लिए युवाओं ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा दी। एक परिवार अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है और प्रशासन उसे ढूंढने की कोशिशों में जुटा है। बाईट :--- ग्रामीण
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 03, 2025 16:04:15
Munger, Bihar:
भाजपा विधायक, गंगा में डूबे परिवार से मिलने के लिए पहुंचे मुंगेर सदर अस्तपताल ,हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन।  मुंगेर : दरअसल मामला है जिले के बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत में गंगा के ढाब के पानी स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी जंहा बुधवार की देर शाम परिजन शव को लेकर मुंगेर सदर अस्तपताल पहुंचे। जानकारी मिलने  के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार मृतक के परिवार से मिलने के लिए सदर अस्तपताल पहुंचे ,जंहा उन्होंने कहा की बहुत ही दुखद घटना हुई है जंहा  एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी। उन्होंने कहा की मृतक के परिवार को जिला प्रसाशन द्वारा  हर सम्भव दिया जायेगा।   बाइट :प्रणव कुमार यादव  भाजपा विधायक   मृतक के परिजन मलिखान पासवान ने बताया की मेरी पत्नी लक्ष्मी देवी  दस वर्षीय पुत्र ऋषिकांत को शौच करने के लिए ले कर गयी थी तभी शौच के करने के बाद गंगा किनारे तेज धार बह रहे ढाब में हाथ पैर धोने गया जिसमे मेरा पुत्र  तेज धार में बहने  लगा। बेटे को बहता देख बचाने के क्रम में माँ भी डूबने लगी ,वही चाची को डूबता देख  भतीजी प्रीति बचाने के लिए गई तो वह भी चपेट में आ गयी  जिसके बाद एक और भतीजा आशिक भी डूबने लगा। लेकिन आशिक को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया लेकिन मेरी पत्नी बेटा और भतीजी डूब गयी और उसकी मौत हो गयी ,उन्होने कहा की गंगा पार  दियारा इलाके में बाढ़ के पानी के कारण काफी परेशानी होती है और इस तरह की घटना लगातर बढ़ रही है। उन्होंने कहा हमलोगो जिला प्रसाशन से मांग करते है आपदा की इस घड़ी में हम गरीब को जिला प्रसाशन मदद करे  बाइट : मलिखान पासवान  मृतक का परिजन 
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top