Back
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या: चौंकाने वाला मामला!
ASAkash Sharma
Sept 03, 2025 14:02:47
Moradabad, Uttar Pradesh
Story details......
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती एक युवक ने अपने साथी भर्ती युवक का पहले गला दबाया और ज़ब देखा वो बेहोश हो गया तो पास मे पड़े शीशे कों उठाकर उसका गला रेत का हत्या कर दी, जानकारी के मुताबिक अमरोहा निवासी युवक कों नशा मुक्ति केंद्र मे कुछ समय पहले भर्ती कराया गया था जो दिमागी रूप से कुछ बीमार भी था जब उसको भर्ती कराया गया तब से मानसिक रुप से तनाव मे था, इसी नशा मुक्ति केंद्र मे बरेली का युवक भी भर्ती था लेकिन बिना किसी विवाद के ही मानसिक रूप से शुब्ध अमरोहा निवासी युवक ने बरेली निवासी युवक से झगड़ा शुरू कर दिया और उसकों निचे गिराकर उसका गला दबा दिया और देखा जब वो बेहोश हो गया तो पास पड़े शीशे के टुकड़े कों उठाकर उसका गला रेत मौत के घाट उतार दिया,
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी, एसपी के मुताबिक हत्या करने के बाद मानसिक रूप से विकृत युवक घटनास्थल पर ही बैठा रहा जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कों जेल भेज दिया।
Vo :- मामले के सम्बंध मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की थाना सिविल लाइंस क्षेत्र मे रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र है जहाँ जीवन उदय नशा मुक्ति केंद्र है वहां कल रात एक भर्ती व्यक्ति के द्वारा जो संभवतः अमरोहा का रहने वाला है उसने अपने एक अन्य जो भर्ती व्यक्ति था उसके पहले निचे गिरा कर गला पर अटैक किया उसका गला दबाया और जब वो बेहोश हो गया तो वहीँ पर पड़े कांच से उसका गला रेत दिया, वहां जब छानबीन की गई तो पता चला उसका नाम भानु प्रताप है अमरोहा का निवासी है और ये मैंटली डिसऑर्डर का शिकार भी है और ये नशा मुक्ति केंद्र मे काफी दिनों से रह रहा था उसी वजह से उसे मन मे कुछ इस तरह की ये बात आयी और उसने ये घटना कर दी, एसपी के मुताबिक आरोपी हत्या करने के बाद मौके पर ही बैठा रहा और सूचना पर तत्काल सिविल लाइंस थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मौके से शव कब्जे मे ले लिया गया है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है उसपर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी सिटी के मुताबिक अभी तक इनमे आपस मे कोई विवाद सामने नहीं आया है बल्कि ये नशा मुक्ति केंद्र मे था जिसके चलते इसको कुछ सायकलॉजिकल इश्यू था जिसके चलते जिसके प्रभाव मे इसने ये घटना कारित की।
बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPawan Tiwari
FollowSept 03, 2025 16:16:36Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को एक असाधारण प्रसव का मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। तुलसीपुर क्षेत्र के मोतीपुर निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की ने अपने तीसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के चलते उन्हें रविवार को परिजन तुलसीपुर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया गया।
डॉक्टरों ने बड़की का सफलतापूर्वक नॉर्मल प्रसव कराया। यह डिलीवरी गर्भावस्था के सात माह तीन सप्ताह में ही हो गई, जो समय से पूर्व थी। महिला ने एक पुत्री और दो पुत्रों को जन्म दिया। जन्म के समय तीनों शिशुओं का वजन 1.70 किलोग्राम से भी कम पाया गया। वजन कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें विशेष देखरेख के लिए बलरामपुर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चे प्री-मैच्योर जन्म के बावजूद स्वस्थ हैं। उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है और उनकी पल-पल की स्थिति पर डॉक्टर और स्टाफ नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तुरंत आवश्यक उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों बच्चों की स्थिति संतोषजनक है।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने डॉक्टर नितिन चौधरी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय से पूर्व तीन बच्चों का नॉर्मल प्रसव कराना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की विशेषज्ञता और सतर्कता से यह संभव हो पाया।बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए मां और बच्चों के स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 03, 2025 16:16:26Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर देखो उसे ट्रामा सेंटर पर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कमरौली पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
वी0ओ0- दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा मोड़ के पास का है। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की माने तो युवक के बाइक की रफ्तार 100 के ऊपर थी जिसका कारण रहा कि डिवाइडर से टकराते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव का रहने वाला दीपक सिंह पुत्र राम सिंह था। बताया जा रहा है कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कई मुकदमे दर्ज थे।बएक दिन पहले ही दीपक ने गांव के रहने वाले व्यक्ति के मकान पर हथ गोला फेंका था लेकिन बाद में पीड़ित ने थाने में समझौता कर लिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 03, 2025 16:15:13Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... महज़ 500 रुपये की शर्त ने एक युवक के जान देने का लाइव वीडियो वायरल । मौत को खेल समझने वाले दो युवक यमुना में कूदे और अब उनमें से एक युवक लापता है। पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौक पोस्ट का है। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट
सुसाइड से पहले की ये तस्वीरें हैं बागपत की... जहां मौत को शर्त बना दिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नज़र आ रहे हैं, जो महज़ 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद जाते हैं। लेकिन ये शर्त एक की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।
कूदने वालों में से जुनैद नाम का युवक यमुना की तेज़ लहरों में समा गया... और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोचने वाली बात है कि 500 रुपये जैसी मामूली रकम के लिए युवाओं ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा दी। एक परिवार अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है और प्रशासन उसे ढूंढने की कोशिशों में जुटा है।
बाईट :--- ग्रामीण
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 03, 2025 16:04:15Munger, Bihar:
भाजपा विधायक, गंगा में डूबे परिवार से मिलने के लिए पहुंचे मुंगेर सदर अस्तपताल ,हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन।
मुंगेर : दरअसल मामला है जिले के बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार पंचायत में गंगा के ढाब के पानी स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी जंहा बुधवार की देर शाम परिजन शव को लेकर मुंगेर सदर अस्तपताल पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक प्रणव कुमार मृतक के परिवार से मिलने के लिए सदर अस्तपताल पहुंचे ,जंहा उन्होंने कहा की बहुत ही दुखद घटना हुई है जंहा एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबकर मौत हो गयी। उन्होंने कहा की मृतक के परिवार को जिला प्रसाशन द्वारा हर सम्भव दिया जायेगा।
बाइट :प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक
मृतक के परिजन मलिखान पासवान ने बताया की मेरी पत्नी लक्ष्मी देवी दस वर्षीय पुत्र ऋषिकांत को शौच करने के लिए ले कर गयी थी तभी शौच के करने के बाद गंगा किनारे तेज धार बह रहे ढाब में हाथ पैर धोने गया जिसमे मेरा पुत्र तेज धार में बहने लगा। बेटे को बहता देख बचाने के क्रम में माँ भी डूबने लगी ,वही चाची को डूबता देख भतीजी प्रीति बचाने के लिए गई तो वह भी चपेट में आ गयी जिसके बाद एक और भतीजा आशिक भी डूबने लगा। लेकिन आशिक को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया लेकिन मेरी पत्नी बेटा और भतीजी डूब गयी और उसकी मौत हो गयी ,उन्होने कहा की गंगा पार दियारा इलाके में बाढ़ के पानी के कारण काफी परेशानी होती है और इस तरह की घटना लगातर बढ़ रही है। उन्होंने कहा हमलोगो जिला प्रसाशन से मांग करते है आपदा की इस घड़ी में हम गरीब को जिला प्रसाशन मदद करे
बाइट : मलिखान पासवान मृतक का परिजन
2
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 03, 2025 16:04:03Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर पूर्वी ओबीसी मोर्चा ने जलाया राहुल-तेजस्वी का पुतला
Anchor - दरभंगा में राहुल तेजस्वी के मंच से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्गीय माताजी को गाली देने का मामला तुल पकड़ते जा रहा है और इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के कल्याणी चौक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्वी के जिलाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारो के बीच राहुल-तेजस्वी का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल-तेजस्वी के माफी मांगने के बाद ही विरोध खत्म होगा.
बाइट - विवेक कुमार,जिला अध्यक्ष पूर्वी,भाजपा
बाइट - डॉ.मोनालिसा, महिला नेत्री,भाजपा
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 03, 2025 16:03:47Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
वजीरगंज पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान रौब दिखा रहा व्यक्ति निकला फर्जी आईएएस
सौरभ त्रिपाठी नाम का फर्जी आईएएस गिरफ्तार
कई प्रदेशों के अलग अलग जिलों में कर चुका है ठगी
अलग अलग प्रदेशों में फर्जी कागज़ों के सहारे ले चुका है लाभ
डिफेंडर,फॉर्च्यूनर, इनोवा सहित 6 चार पहिया वाहन बरामद
गाड़ियों में लगे पास भी जांच में पाए गए फर्जी
वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को कारगिल शहीद पार्क पर चेकिंग के दौरान मिली सफलता।।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 16:03:40Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
दिल्ली रोड मान बाग हनुमान मंदिर के सामने भीषण सड़क हादसा,
ट्रेलर ने बाइक सवार लोगों को मारी टक्कर
हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल होने की सूचना,
हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली रोड हुआ जाम,
खोर मोड़ से चुंगी तक करीब 2 किमी लंबा वाहनों का जाम,
सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पहुंची मौके पर,
फिलहाल पुलिस रोड जाम खुलवाने का कर रही है प्रयास,
0
Report
SASAYED AMIR
FollowSept 03, 2025 16:03:30Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
15 हजार घूस लेते हुए राज्यकर सहायक आयुक्त सतीश कुमार गिरफ्तार को बरेली विजिलेंस की किया गिरफ्तार।
विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ दबोचकर बरेली के गई।
एक फर्म के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार मांगी थी घूस।
15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 03, 2025 16:03:21Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
युवक की खंभे में बांध कर जमकर की गई पिटाई
ग्रामीणों ने चोर समझ कर जमकर पीटा
क्षेत्र में चोर आने की बनी है चर्चा
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सूचना पर पुलिस मौके पहुँची
शिवराजपुर के भटपुरा गांव का मामला
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 03, 2025 16:03:10Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... महज़ 500 रुपये की शर्त ने एक युवक के जान देने का लाइव वीडियो वायरल । मौत को खेल समझने वाले दो युवक यमुना में कूदे और अब उनमें से एक युवक लापता है। पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौक पोस्ट का है। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट
सुसाइड से पहले की ये तस्वीरें हैं बागपत की... जहां मौत को शर्त बना दिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नज़र आ रहे हैं, जो महज़ 500 रुपये की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद जाते हैं। लेकिन ये शर्त एक की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।
कूदने वालों में से जुनैद नाम का युवक यमुना की तेज़ लहरों में समा गया... और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। सोचने वाली बात है कि 500 रुपये जैसी मामूली रकम के लिए युवाओं ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा दी। एक परिवार अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है और प्रशासन उसे ढूंढने की कोशिशों में जुटा है।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 03, 2025 16:03:02Gorakhpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रतापगढ़ के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अजगर आ जाने से राहगीरों में दहशत फैल गई
CLOSE PTC- मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने लाठी डंडे के सहारे अजगर को सड़क से किनारे किया
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 03, 2025 16:02:56Hapur, Uttar Pradesh:
MID PTC- ये स्टंटबाज फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के दरवाजे पर खड़ा होकर पोज देता है...लेकिन जरा सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता है...लेकिन लाइक और रील के चक्कर में ये कानून की धज्जियां उड़ा रहा है
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 16:02:48Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर - राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की पाँचवे संस्करण की स्टेकहोल्डर्स’ मीट का आयोजन सम्पन्न हुआ,,,,, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव और राजस्थान पर्यटन आयुक्त रूक्मणि रियार रही,,,,, कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अपूर्व कुमार, एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र एस. शाहपुरा, एफएचटीआर महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, एफएचटीआर के पदाधिकारी मौजूद रहे,,,,,, कार्यक्रम में पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अनेक विशेषज्ञों, इंडस्ट्री लीडर्स और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,,,,, बैठक में आगामी राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2025 की दिशा, स्वरूप और पर्यटन उद्योग के लिए इसके महत्व पर चर्चा हुई,,,,कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा: भारत में पर्यटन की अद्भुत अनुभूति राजस्थान में हमेशा से रही है और आगे भी बनी रहेगी,,,,, 2023-24 के आँकड़ों के अनुसार, राजस्थान घरेलू और विदेशी पर्यटकों की पसंद में पाँचवें स्थान पर है, जहाँ दोनों श्रेणियों में राज्य का हिस्सा 7-8% है,,,,, राज्य सरकार ने आतिथ्य क्षेत्र के लिए विशेष योजनाएँ भी लागू की हैं,,,, अब समय है कि हम ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा दें और नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करें ताकि वे पर्यटन से जुड़कर राजस्थान को और आगे ले जा सकें,,,,,राजस्थान पर्यटन विभाग, आयुक्त रूक्मणि रियार ने कहा कि 2019 से 2025 के बीच पर्यटन क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है—देश की जीडीपी में पर्यटन का योगदान 20% बढ़ा है और इस अवधि में खर्च में 9% की वृद्धि दर्ज हुई है,,,, एफएचटीआर ने भारत में 25 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5-6 प्रमुख कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की है,,,, अब समय है कि हम राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट को वैश्विक मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत करें,,,,,आरडीटीएम के पिछले संस्करण में 240 से अधिक राष्ट्रीय बायर्स और 280 राजस्थान-आधारित सेलर्स ने भाग लिया था,,,,, इस दौरान 7,000 से अधिक बी2बी मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिससे होटल बुकिंग्स, क्यूरेटेड अनुभवों और डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए कई प्रभावशाली लीड्स प्राप्त हुईं,,,,, इस मंच ने राज्य के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की है,,,,कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अपूर्व कुमार, एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र एस.शाहपुरा, महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, एफएचटीआर के पदाधिकारी मौजूद रहे,,,,,
बाइट- राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव राजस्थान पर्यटन, ( मंच से )
बाइट- रूक्मणि रियाड, आयुक राजस्थान पर्यटन( मंच से )
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowSept 03, 2025 16:02:28Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में प्रार्थी को राहत देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को कहा है कि यदि उससे कम अंक वाले अन्य अभ्यर्थी को गृह जिला दिया है तो फिर उसे भी गृह जिला देने के संबंध में विचार किया जाए। वहीं प्रार्थी को भी इस संबंध में विभाग के समक्ष अभ्यावेदन देने के लिए कहा है। जस्टिस आनंद शर्मा ने यह आदेश ओमप्रकाश गुर्जर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि प्रार्थी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया और एमबीसी नॉन क्रीमी लेयर वर्ग में उसके 186.5727 अंक आए हैं। भर्ती के जारी किए पुन: परिणाम में उससे कम अंक वाले अन्य अभ्यर्थी को गृह जिला आवंटित किया है। जबकि हाईकोर्ट ने पूर्व में कहा था कि जिले का आवंटन मेरिट के अनुसार ही होना चाहिए। प्रार्थी के अंक ज्यादा हैं और उसने भी अपने गृह जिले को पहली प्राथमिकता के तौर पर रखा था। इसके बावजूद उसे गृह जिला नहीं दिया गया। इसलिए राज्य सरकार को निर्देश दिए जाए कि उसे नियुक्ति के लिए गृह जिला आवंटित किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने कहा कि यदि प्रार्थी से कम अंक वाले को गृह जिला दिया है तो फिर प्रार्थी के आदेश को संशोधित कर उसे भी गृह जिला आवंटन करने पर विचार किया जाए।
BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 03, 2025 16:02:22Hamirpur, Himachal Pradesh:
OPEN PTC- झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है
CLOSE PTC- फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
0
Report