Back
राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Rajgarh, Madhya Pradesh
राजगढ़ में मोहर्रम की सवारी का जुलूस पूरा मोहल्ला क्षेत्र में निकल रहा था। इस दौरान या हुसैन के नारे लगाते समय दो सवारियों की अधिक भीड़ एकत्र हो जाने से धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान मौके पर खड़े एक पुलिस वाहन की लाइट टूट गई। घटना के बाद पुलिस ने अजहर नामक युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच पूरा मोहल्ला में छोटी और बड़ी सवारी निकल रही थी, जो बांस वाली मस्जिद चौराहे पर एक साथ आ जाने से अत्यधिक भीड़ हो गई। इसके कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और पार्क में खड़ी पुलिस की एक गाड़ी की सर्च लाइट टूट गई, साथ ही बंपर भी क्षतिग्रस्त हुआ। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी अजहर के खिलाफ संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और BNS की धारा 324(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह
सौंधिया ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बाइट
देवी सिंह सौंधिया, भाजपा जिला महामंत्री
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement