Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

पूर्णमासी राम की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय की!

IAImran Ajij
Jul 15, 2025 03:06:13
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO PIC COURT VISUAL AND FILE 1507ZBJ_BAGA_COURT_R ANCHOR- बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व जेडीयू सांसद औऱ जनसुराज़ नेता पूर्णमासी राम की मुश्किलें अब बढ़ने लगीं हैं। दरअसल 23 वर्ष बाद एक पुराने संगीन मामले में लालू राज़ के मंत्री रहें पूर्णमासी राम पर क़ानूनी शिकांजा कसने लगा है। क्योंकि पुलिस ने इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद अब बगहा ADJ 4 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने 18 जुलाई को रिविजन याचिका पर सुनवाई की तिथि निर्धारित किया है। बताया जा रहा है की न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा 07 नवंबर 2019 के आदेश को चुनौती देते हुए पीड़ित पक्ष वरिय माले नेता दयानंद द्विवेदी ने ज़िला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दाखिल किया था जिसपर कोर्ट की ओर से गंभीरता पूर्वक सुनवाई चल रहा है लिहाजा 18 जुलाई को पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम के अधिवक्ता नर्वदेश्वर भारती की ओर से अपना पक्ष रखने का मोहलत लिया गया है। कोर्ट में माले नेता दयानंद द्विवेदी के अधिवक्ता ने दावा किया है कि डीआइजी मानवाधिकार के आदेश के बाद तत्कालीन एसपी रत्न संजय ने अनुसंधानकर्ता को कोर्ट से पुनर्जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। हालांकि मामले में तत्कालीन डीएम मिहिर कुमार सिंह ने भी आर्म्स एक्ट में अभियोजन स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद पुलिस ने पुनः अनुसंधान कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है । याचिकाकर्ता ने पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। बगहा के मलकौली वार्ड नं 01 निवासी दयानंद द्विवेदी को 08 अप्रैल 2002 को करीब 1-2 बजे दिन में जब वह अपने घर के अंदर रूम में बैठकर कुछ कार्य कर रहें थे तभी एकाएक दयानंद द्विवेदी के दरवाजे पर तत्कालीन खाद्य- आपूर्ति मंत्री पूर्णमासी राम, झोटील पासवान, अमरनाथ मुखर्जी, अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपनी जिप्सी गाड़ी से पहुंचे। आरोप है की पूर्णमासी राम ने दयानंद द्विवेदी से पूछा कि मुझ पर हाईकोर्ट में घोटाला का केस क्यों किया...? जिसपर दयानंद द्विवेदी ने जवाब दिया कि विभाग के मंत्री ही जिम्मेदार होते हैं, इतना सुनते हीं लालू सरकार के पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम ने दयानंद द्विवेदी का हाथ पकड़ लिया और झोटील पासवान एवं अमरनाथ मुखर्जी औऱ अन्य अज्ञात व्यक्ति पीछे से ठेलते हुए, दयानंद द्विवेदी को जबरदस्ती अपने जीप्सी गाड़ी में बैठा लिये और रास्ते मे गाड़ी के अंदर एवं बगहा परिसदन में उतारकर उनके साथ मारपीट कर दयानंद द्विवेदी को बुरी तरह से जख्मी कर दिये थे। घटना के संबंध मे दयानंद द्विवेदी ने बगहा थाना में दिनांक 08 अप्रैल 2002 को लिखित आवेदन पर बगहा थाना कांड संख्या 66/02 दर्ज कराया. पुलिस ने अनुसंधान मे पाया की मंत्री के प्रभाव के आवेदन पर झोटील पासवान ने दयानंद द्विवेदी के विरूद्ध बगहा थाना कांड संख्या 65/2002 एससी-एसटी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था। अब दयानन्द द्विवेदी की केस में नया मोड़ आ गया है ज़ब पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद पूर्णमासी राम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं क्योंकि ADJ 4 की अदालत ने 18 जुलाई को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया है ऐसे में देखने वाली बात होंगी की पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम पर कोर्ट का क्या आदेश आता है।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top