Back
पल्सर सवार बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपये के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी!
Jaunpur, Uttar Pradesh
पल्सर सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसाई से लूटे 7 लाख रुपये के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसाई को आतंकित कर लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुहल्ला पकड़ी गोदाम, न्यू शक्ति रोड निवासी शुभम सोनी की तरहठी के सुभाष नगर में 'प्रिया ज्वैलर्स' नाम से सराफा की दुकान है। रोज की भांति वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। रामपुर सुजनीडीह गांव के पास एक पुलिया के करीब पीछे से आई दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा दी।
व्यवसाई शुभम सोनी के अनुसार, बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और फिर डिग्गी में रखे बैग को लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 30 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी के आभूषण रखे थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। शुभम का कहना है कि लूट से पहले बदमाश उन्हें खेत में फेंक कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा भी थाने पहुंचकर पीड़ित व्यवसाई से पूछताछ की। बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। व्यवसाई के बयान के आधार पर जांच की जा रही है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पीड़ित शुभम सोनी द्वारा थाने पर दी गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है।
बाईट प्रतिमा वर्मा सीओ मछलीशहर
बाईट शुभम सोनी पीड़ित
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement