Back
दौसा में मजार हटाने का वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा सच!
Dausa, Rajasthan
दौसा
जयपुर के बाद दौसा के लालसोट में निकली मजार
राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज लालसोट परिसर में निकली मजार
जेसीबी चलाकर हटाया गया मजार को
मजार हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
हालांकि पुलिस पूरी घटना से जता रही अनभिज्ञता
हाल ही जयपुर महारानी कॉलेज परिसर में भी मिली थी तीन मजार
लेकिन वह मामला अटका है अभी कानूनी दाव पेचों में
वही लालसोट कॉलेज परिसर से महाविद्यालय प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हटाया मजार को
कॉलेज परिसर में चबूतरे पर मजार कब से बनी थी
यह अभी तक नहीं हुआ साफ
हालांकि प्राचार्य का कहना कॉलेज परिसर में किसी ने रात्रि के समय बनाई मजार
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
सीकर
खाटूश्यामजी सीकर
खाटूश्यामजी में बरसात , सड़को पर भरा पानी
एंकर
सीकर जिले में आज दोपहर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले के कई इलाकों में जोरदार बरसात से मौसम सुहाना हो गया लेकिन जल भराव से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाटू श्याम जी इलाके में भी अच्छी बरसात हुई इस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाटू श्याम जी में वीकेंड की वजह से खाटूश्यामजी आज श्याम भक्तो की भीड़ रही है। खाटू कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। श्याम भक्तो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0
Share
Report
Jind, Haryana:
जिला जींद में बढ़ता एड्स hiv का कहर---- संदीप श्योकंद
मरीजों की संख्या 3800 पार----एड्स काउंसलर संदीप
3 माह में 62 नए एड्स रोगी मिले
0 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के एड्स की चपेट में--संदीप
महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे,युवा भी एड्स रोगी----एड्स काउंसलर
लोगो को जागरूक करने का किया जा रहा है काम
Hiv पॉजीटिव मरीज को सरकार मुफ्त दवाइयां व 2250 पेंशन देती है ----संदीप श्योकंद
एड्स का नही है कोई परमानेंट इलाज----डॉ पाले राम
जीन्द से गुलशन चावला
एंकर। जिला जींद में एड्स के मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या से स्वास्घ्य विभाग में सकते में है । जिला जींद में सरकारी आंकड़ा 3800 को पार कर गया है यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हज़ार के पार भी हो सकता है । इस एड्स जैसी घातक बीमारी का शिकार युवा ही नही, बुजुर्ग व बच्चे,महिलाएं भी है ।
वीओ नरवाना नागरिक अस्पताल के एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद ने बताया कि जिला जींद में 3800 मरीज रजिस्टर है ओर नरवाना में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , इसमे कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा जो इंजेक्शन से नशा करते है उनकी संख्या ज्यादा है । काला पीलिया, व hiv एड्स के मरीजों की सँख्या बढ़ती जा रही है ।
वीओ। संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है । यह बिना जांच के एड्स मरीज का खून चढ़ने से भी फेल सकता है , सेक्स के माध्यम से भी फेल सकता है । एड्स रोगी के साथ नशा करने के माध्यम से भी फेल सकता है । यह पुरुष द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ सेक्स करने के माध्यम से भी फैलता है । जिला जींद में 3800 मरीज मिले है
वीओ ----कैसे बचा जा सकता है एड्स से----- किसी अच्छे ब्लड बैंक से ही जरूरत पड़ने पर रक्त ले,जहाँ पर ब्लड की पूरी तरह जांच की सुविधा हो । मल्टी पर्पज लोगो से सेक्स करने से बचे या कंडोम का यूज़ करे । इंजेक्शन लगवाने पर सिरिंज का प्रयोग केवल एक बार ही करे ।
वीओ। एड्स का परमानेंट इलाज नही है , वायरस लोड को रखा जा सकता है ।उसके लिए arc सेंटर खोल रखा है ,हरियाणा सरकार द्वारा मरीजो को 2250 रुपए हर महीने पेंशन भी दी जा रही है ।सरकार द्वारा मरीज को दवाई मुफ्त में दी जाती है, दवाई खाने से वायरस लोड कम हो जाएगा ।
जिला जींद में आंकड़ो पर एक नज़र
डॉ पाले राम ने बताया कि कुल मरीजो की संखया 3800 है
साल 2023--2024 में 306 नए मरीज आये थे वही 2024--25 में 313 एड्स मरीज मिले थे । अप्रैल 2025 से अब तक 62 नए मरीज आ चुके है । प्रतिदिन एक मरीज के आने का आंकड़ा नज़र आ रहा है ।, इसका शिकार महिलाएं, बच्चे,युवा,बुजुर्ग दब है
वीओ---- hiv वायरस शरीर मे रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है । इसके कारण कैंसर, टीबी का इंफेक्शन हो सकता है । hiv पोजटिव का वायरस लोड ज्यादा है तो कोई भी बिमारी हो सकती है । दवाई लेने से वायरस लोड कम रहेगा व अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है ।
बाईट डॉ पाले राम
बाईट। एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद एड्स hiv कंट्रोलर
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा रातडिया के सीनियर स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी सहित सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया गया l
इस मौके पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना भी बहुत जरूरी हे इसके लिए जरूरी हे कि भाषा शैली ,पहनावा सहित अपना सम्मान बनाए रखने के लिए शिक्षकों को मन लगाकर अध्ययन कराया जाना चाहिए l
दिलावर ने कहा कि हमारी धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा हे इसे कम नहीं किया गया तो हमारा जीना दुश्वार हो जाएगा ऐसे में हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए l
इससे पूर्व दिलावर द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद छात्राओं से चर्चा की गई l
बाइट _शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: बिना खून लिए महिला को थमा दी जांच रिपोर्ट, डॉक्टर पर गिरी गाज
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर स्थित पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ब्लड टेस्ट कराने पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने बिना खून लिए ही उसे जांच रिपोर्ट थमा दी। जब महिला ने सवाल किया कि जब ब्लड लिया ही नहीं गया तो रिपोर्ट कैसे बन गई, तो वहां मौजूद कर्मचारी जवाब नहीं दे सके। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संबंधित डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। सीएमओ ने यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाईट लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
पिटीसी अजीत सिंह
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर कोर्ट में वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी है ,बार एसोसिएशन द्वारा लगातार न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी सभी वकीलों ने कोर्ट परिसर में एक भैंस को घुमाया और प्रदर्शन किया। सभी वकीलों में कार्य प्रणाली को लेकर काफी रोष है। जिसको लेकर वकील रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। बार और बेंच के बीच चल रहे विवाद के चलते लगभग एक माह से गतिरोध चल रहा है और 3 जुलाई से वकीलों ने सभी कोर्ट से काम का बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि कोर्ट के अंदर कामकाज की प्रणाली को सुधारा जाए। अब जब तक काम में सुधार नहीं होगा तब तक इसी तरीके से काम का बहिष्कार रहेगा। यह अनिश्चितकालीन काम का बहिष्कार किया गया है। रोजाना वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। कल भी वकीलों ने प्रदर्शन किया था और, पुतला दहन किया था। आज फिर से वकीलों ने कोर्ट परिसर में भैंस को घुमाया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
कोटा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनोखी पहल
कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के दौरान आने वाली छात्राओं की मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। परिषद द्वारा कॉलेज परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिससे छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस हेल्प डेस्क का संचालन पूजा मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है। पूजा मीणा और उनकी टीम कॉलेज में आने वाली छात्राओं की प्रवेश, दस्तावेज़ सत्यापन, विषय चयन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पूरी सहायता कर रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता होने पर छात्राएं सीधे हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकती हैं।
इस सेवा की शुरुआत के बाद से अभिभावकों और छात्राओं द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमकर तारीफ की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि यह एक सकारात्मक प्रयास है, जिससे शिक्षा संस्थानों में सुव्यवस्था और मार्गदर्शन को बढ़ावा मिलेगा।
एबीवीपी का यह प्रयास न केवल छात्राओं की मदद कर रहा है, बल्कि यह संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को भी दर्शाता है।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
\\B
\\B
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का आराधना स्थल अजमेरी गेट श्री रामद्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्मास सत्संग का विशेष आयोजन रखा गया है। उक्त सत्संग 6 जुलाई से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। संत गोपाल राम महाराज ने बताया कि रामद्वारा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित चातुर्मास कथा का बैनर का विमोचन संत केवलराम महाराज, संत पुनीतराम महाराज, संत कीर्तिराम महाराज, संत रविराम महाराज तथा संत गोविंदराम महाराज के सानिध्य में रामद्वारा सेवा समिति, महिला मंडल व समस्त भक्तों ने कथा द्वारा किया गया। कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत केवलराम महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा के दौरान 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। बैनर विमोचन से पूर्व संत गोपालराम महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा चातुर्मास जो चार महीने की एक पवित्र अवधि है। जो देव शयनी एकादशीसे शुरू होती है। यह अवधि भारत में वर्षा ऋतु के मौसम के साथ भी मेल खाती है। चातुर्मास सभी के लिए सत्संग सेवा सुमिरन , तपस्या, उपवास, पवित्र नदियों में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आरक्षित है। भक्त किसी न किसी प्रकार का व्रत रखने का संकल्प लेते हैं, चाहे वह मौन रहना हो या किसी पसंदीदा खाद्य पदार्थ से परहेज करना हो या दिन में केवल एक बार भोजन करना हो। शास्त्रों में कहा गया है कि चातुर्मास के दौरान इधर-उधर मत घूमो। साधु-संत एक जगह दो महीने रहते हैं, कोई तीन महीने, कोई चार महीने। कारण यह है कि चातुर्मास के दौरान जब वर्षा होती है, तो हर बीज का अंकुर फूटता है। अंकुरित होने के बाद वह पौधा बनता है और फिर पेड़ बनता है। चलने-फिरने से अंकुर पैरों के नीचे दबकर नष्ट हो जाते हैं। अपने द्वारा किसी को कष्ट ना हो इसलिए संत एक ही स्थान पर विराजमान हो जाते हैं। बाल संत रवि राम महाराज तथा गोविंद राम महाराज ने भजन सुनाया।
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
आम लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह का बिसरख थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, यह लोग पैसे वाले लोगों को अपना टारगेट बनाते थे और उनको करन्सी बदलकर पैसे बढ़ाकर देने का लालच देकर उनके पैसे लेकर फरार हो जाए करते थे, अभी इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही बिसरख थाना क्षेत्र में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे।पुलिस ने इनसे 483500 रुपये घटना में प्रयुक्त 3 लग्जरी कार बरामद की है।
बाईट --शक्ति अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
दरसअल पीड़ित रोबिन ने बिसरख पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह लॉजिस्टिक का काम करते है ।इस दौरान उनकी दोस्ती विवेक मिश्रा से हुई ।विवेक की दोस्ती अमेठी में पवन मिश्रा से हुई।पवन भी लॉजिस्टिक का काम करता है।पवन ने रोबिंन को विवेक ,लोकेश व अरमान से मिलवाया । इन लोगों ने रोबिन के साथ मीटिंग करके उसे समझाया कि आप लोग हम लोगों को 500 -500 की बड़ी नोट 10 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हें तुरंत 100 कि 200 की छोटी नोट के रूप में तुम लोगों को बढ़ाकर वापस देंगे। जिस तरह से तुम लोग तुरंत दो लाख का मुनाफा कमा सकते हो।इस बात से रॉबिन और उसका साथी लालच में आ गए और उसके बाद इन लोगों ने 1 जुलाई को चेरी काउंटी के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और 10 लाख रुपए थैली में पवन कुमार मिश्रा ,लोकेश संजीव और अरमान रूपों से भरा बैग रॉबिन से हाथ से ले लिया और मौके पर खड़ी थी अलग-अलग करो में बैठकर वह लोग वहां से चले गए लेकिन उनके द्वारा पैसे वापस नहीं किए गए, इसके बाद रॉबिन ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6% एरिया से रोजा याकूबपुर के पास से आरोपी लोकेश मिश्रा निवासी मध्य प्रदेश, पवन कुमार मिश्रा निवासी अमेठी और संजीव कुमार शर्मा निवासी हरियाणा को तीन कारों के साथ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से सलबिया कार, आई 20 कार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की और साथ ही ठगी किए हुए 4 लाख 83500 भी बरामद किए। अभी किस घटना में एक आरोपी अरमान फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह लोग बड़े ही शातिर किस्म के है, जो पैसे वाले लोगों को निशाना बनाते थे और उन्हें कुछ ही देर में पैसे बढ़ा कर देने का लालच देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। अब तक यह काफी वारदातों तो अंजाम दे चुके हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है । हालांकि जिले में कंही भी कल जैसे बाढ़ और जलभराव के हालात तो नही पर जिले की नर्मदा नदी सहित तमाम नदी नाली में उफान है । प्रशासन, sdrf, होमगार्ड्स ओर स्थानीय प्रशासन सतर्क है । जिले में अब तक करीब 485 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो बीते वर्ष की तुलना में करीब करीब दोगुनी है । बीते साल इस समय तक जिले में कुल 241 मिलीमीटर वर्ष दर्ज की गई थी ।
WT - विमलेश मिश्र ।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में खुले में नमाज़ पढ़े जाने को लेकर विवाद गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एसीपी कविनगर से मिलकर आपत्ति जताई थी और चेतावनी दी कि यदि यह बंद नहीं हुआ तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। संगठनों ने प्रशासन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार नमाज़ पढ़ने वाले अधिकतर अधिवक्ता और कर्मचारी थे, जिन्हें अब निर्देशित कर दिया गया है। शुक्रवार को विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने नमाज़ नहीं होने दी। शनिवार को भी परिसर में पुलिस और हिंदू संगठन के लोग तैनात रहे।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं आज पार्क की जगह खाली है हालांकि यहां पर कुछ पुलिसकर्मी अभी भी मौजूद है जिन्होंने बताया अब यहां नमाज नहीं पढ़ी जा रही है ऐसे में उनकी ड्यूटी यहां लगा दी गई है वहीं विश्व हिंदू परिषद के आगे यहां नमाज पढ़े जाने पर बड़ा आंदोलन और हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात करते हुए नजर आए
wkt विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए
शॉट्स
0
Share
Report