Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बरेली में 'I Love Muhammad' पोस्टर पर प्रदर्शन, भारी पुलिस फ्लीट तैनात

DKDeepesh Kumar
Sept 28, 2025 06:40:49
Noida, Uttar Pradesh
बरेली, उत्तर प्रदेश | 26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 28, 2025 08:20:08
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 28, 2025 08:18:21
Jhajjar, Haryana:फसल खराब होने से परेशान किसान ने मौत को गले लगाया : झज्जर की भिंडावास झील पर पेड़ से फांसी लगा दी जान : झज्जर के गांव मुडाहेड़ा का रहने वाला था किसान सूबे सिंह :परिजन बोले, पानी सूखने के बाद से ही बर्बाद फसल देखकर तीन रोज से डिप्रेशन में था किसान :इस बार ज्यदा बरसात से मुंडाहेड़ा के खेत पानी से पूरी तरह हो गए थे जलमग्न :पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा एंकर रीड् झज्जर,हरियाणा ---------------- झज्जर के एक गांव में एक किसान ने फसल खराबे से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। मृतक कियसप सूबे सिंह झज्जर के गांव मुंडाहेड़ा का रहने वाला था और इन दिनों अपनी खराब फसल की वजह से डिप्रेशन में था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी उपस्थिति में किसान के शव का फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। परिजनों के अनुसार 42 वर्षीय किसान सूबे सिंह ने अपनी दस एकड़ में धान की फसल बो रखी थी। लेकिन इस बार आई ज्यादा बरसात की वजह से उसके खेतों में पानी भर गया। परिजनों का कहना था कि इस बार आई ज्यादा बरसात की वजह से उनके पूरे गांव की खेती फसल में डूबी हुई थी। इसमें सूबे सिंह की खेती भी शामिल है। उनका कहना था कि कुछ रोज पहले ही खेतों से पानी सूखा था। किसान सूबे सिंह काे उम्मीद थी कि शायद फसल बच जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे पानी सूखता गया फसल की बर्बादी भी किसान सूबे सिंह को दिखाई देने लगी। पिछले तीन दिन से किसान सूबे सिंह पूरी तरह से डिप्रेशन में था। इसी के चलते गत दिवस देर शाम सूबे सिंह परिजनों को बगैर बताए भिंडावास झील पर चला गया और वहीं पर जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यहां रविवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। बाइट: परिजनों की बाईट। झज्जर सुमित कुमार
1
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 28, 2025 08:18:12
Jodhpur, Rajasthan:नोट अधिकारियों से पूछ कर चलाये जोधपुर में एक नेताजी के स्वागत में नहीं आने पर छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट करने का आरोप एबीवीपी के एक छात्र नेता पर लगा है दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया आज जोधपुर प्रवास पर है इस दौरान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर के बाहर एबीवीपी के छात्र नेता राजवीर बांता ने स्वागत का कार्यक्रम रखा स्वागत के लिए विश्वविद्यालय के छात्रावास से छात्रों को बुलाया गया कुछ छात्र नेताजी के स्वागत के लिए तैयार हो रहे थे और उन्हें थोड़ा वक्त लग रहा था और बताया जा रहा है कि यही बात राजवीर बांता को नागवार गुजरी छात्रों का आरोप है कि राजवीर बांता ने उनके साथी छात्र के साथ बुरी तरीके से मारपीट की और उसे घायल होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र भगत की कोठी थाने पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दी जा रही है बाईट किशन मेघवाल दलित नेता बाईट छात्र
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 28, 2025 08:17:11
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 28/9/2025 संभल। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर शिक्षकों का अनशन चौथे दिन भी जारी .. ऑफलाइन ट्रांसफर सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे है प्रदेश भर के शिक्षक . प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अनशन पर बैठे शिक्षकों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पी ए सी तैनात .. अनशन पर बैठे शिक्षकों ने ट्रांसफ़र लिस्ट जारी न होने तक अनशन जारी रखने का किया ऐलान . माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले में लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जानकारी दी ..शिक्षकों की समस्या का जल्द समाधान का दिया आश्वासन । चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आवास का मामला बाइट ..शुभेंदु शरण त्रिपाठी
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 28, 2025 08:16:59
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 08:15:41
Sikar, Rajasthan:दातारामगढ़ सीकर ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 @omendra79851 नवदुर्गा के रूप में समाहित जीण सीकर जिले में एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है मंदिर एंकर शेखावाटी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सीकर जिले की दातारामगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत रलावता का एक छोटा सा गांव जीण माता जहां पर स्थित है नवदुर्गा स्वरूप जीण माता का मंदिर यह मंदिर एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है जीण माता चौहान वंश की कुलदेवी है और नवदुर्गा का अवतार मानी जाती है जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर चूरू जिले के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं इनके पिता के कोई संतान नहीं होने के कारण इनके पिता ने जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में चूरू के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं। गगों सिंह जी के कोई संतान नहीं होने के कारण उन्होंने कपिल ऋषि की तपस्या की थी जिससे आशीर्वाद स्वरुप उनके दो संतानों की प्राप्ति हुई जिसमें एक भाई हर्ष और बहन जीण का जन्म हुआ थोड़े समय बाद जीण माता के माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो गया इसके बाद बाय हर्ष ने बड़े लाड प्यार से जीण का पालन पोषण किया हर्ष के बड़े हो जाने के बाद उनके शादी हो गई उनके विवाह के बाद हर्ष की पत्नी के आने से जीण को यह भ्रम हुआ कि हर्ष का स्नेह कम हो गया है इसी दौरान एक बार जीण और उनकी भाभी में पानी के मटके को लेकर शर्त लगी जिसके बाद हर्ष ने पहले अपनी भाभी का मटका उतारा जिससे जीण को ठेस पहुंची इसी घटना से जीण ने घर का त्याग कर वैराग्य जीवन अपनाने का निर्णय लिया और वहां से घर छोड़कर रवाना हो गई इस बात को लेकर भाई हर्ष इतना दुखी हो गया कि वह अपनी बहन को मनाने के लिए उसके पीछे-पीछे रवाना हो गया लेकिन बहन का निर्णय अटल था बहन की नहीं मानने पर उनके भाई हर्ष भी उनके साथ घर छोड़कर रवाना हो गए जीण ने दुर्गा स्वरूप जयंती माता का इष्ट धारण कर तपस्या शुरू कर दी और कठोर तपस्या के बाद दुर्गा स्वरूप जयंती ने जीण को अपने दुर्गा स्वरूप में ही समाहित कर लिया और जीण की पूजा जीण माता स्वरूप में होने लग गई और उनके भाई हर्ष ने भी कठोर तपस्या की और वह भैरव रूप में समाहित हो गए जिनका मंदिर आज हर्षनाथ भैरव के नाम से हर्ष पहाड़ी पर बना हुआ है जो की सीकर जिले में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है औरंगजेब की सेना जब शेखावाटी में मंदिरों को तोड़ रही थी इसी दौरान औरंगजेब सेना के साथ जीण माता मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंचा तभी वहां पर भंवरों की रानी भंवरा माता की सेना का भंवरों ने औरंगजेब की सेना पर टूट पड़े भंवरों के हमले से सेना गंभीर रूप से घायल हो गई और औरंगजेब ने आकर मां की शरण में पड़कर माफी मांगी और आजीवन अखंड ज्योत जलाने का संकल्प लिया इसके बाद भंवरों का हमला शांत हुआ जो अखंड ज्योत आज भी लगातार जल रही है जीण माता का मंदिर संगमरमर और चूना पत्थर से बना है और यह एक हज़ार साल से भी अधिक पुराना माना जाता है यह मंदिर शेखावत चौहानों और कछवाहों जैसे कई राजस्थानी समुदायों की कुलदेवी के रूप में महत्वपूर्ण है मंदिर में कई शिलालेख है जिनमें से सबसे पुराना संवत 1029 का है जो मंदिर की प्राचीनता का प्रमाण है जीण माता का मेला हर वर्ष नवरात्रि में दो बार नो दिन तक नवरात्रि में भरता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं मेले में व्यवस्था के लिए दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाता है दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट हैं और उनके साथ में दातारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक कैलाश कंवर पुलिस की मॉनिटरिंग कर रही है मेले में दोनों महिला अधिकारी के हाथ में व्यवस्था है पुलिस प्रशासन के साथ में प्राइवेट सुरक्षा कर में भी तैनात किए गए हैं मेले में करीबन चार सो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं मेडिकल की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाते हैं पेयजल की सुविधा के लिए अस्थाई कनेक्शन जारी किए जाते हैं जिससे पानी की समस्या ना हो मेले में नवरात्रि के नवें दिन बाद में विधिवत समापन कर दिया जाता है बाइट दुकानदार विकास पाराशर भक्त दीपेश शर्मा भक्त शांति शर्मा भक्त निर्मल सोनी (बुजुर्ग) जोधपुर मंदिर पुजारी राहुल पाराशर मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 28, 2025 08:15:29
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- शहर की राजनीति में नई बिसात बिछ चुकी है। 150 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी होते ही अब सबकी निगाहें महापौर की लॉटरी पर टिक गई हैं। किसके हिस्से आएगी कुर्सी और किस वार्ड से तय होगी जीत-हार की गिनती यही सबसे बड़ा सवाल बन गया है। माना जा रहा है कि नवंबर में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होते ही प्रशासक की नियुक्ति होगी और इसके साथ ही दो निगमों का विलय कर एक ही निगम से चुनाव होंगे। इस बार का नगर निगम चुनाव पुराने समीकरणों से अलग होगा, क्योंकि नए परिसीमन के बाद 150 वार्डों के हिसाब से तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। ::::::::::::::::::::::::: वीओ-1- कांग्रेस सरकार के समय दो हिस्सों में बंटकर काम करने वाला जयपुर नगर निगम अब फिर से एक हो रहा है। राज्य सरकार ने एकीकृत नगर निगम जयपुर की 150 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। यानी शहर की सरकार की नई तस्वीर अब तय है एक नगर निगम और 150 वार्ड.......लेकिन असली दिलचस्पी अब "महापौर की लॉटरी" पर टिक गई है। किस वर्ग से मेयर बनेगा, यह लॉटरी ही तय करेगी। दोनों बड़े राजनीतिक दलों के रणनीतिकार मानो साँस रोके बैठे हैं। क्योंकि लॉटरी की एक पर्ची कई नेताओं की ज़मीन खिसका सकती है और किसी नए चेहरे को बड़ा मौका दे सकती है। नवंबर में मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल खत्म होते ही शहर पर प्रशासक की नियुक्ति होना तय मााना जा रहा हैं। उसके बाद निगम चुनाव का बिगुल बजेगा। राजनीतिक समीकरण भी बदले हैं......अब 250 की जगह सिर्फ 150 वार्ड होंगे......सियासी गलियारों में चर्चा है कि महापौर की लॉटरी निकलते ही दोनों दल अपने-अपने "पार्षद उम्मीदवारों" की चालें चलना शुरू कर देंगे। फिलहाल, जयपुर की राजनीति में हर कोई यही पूछ रहा है 150 वार्डों वाला नया निगम किसके हाथ आएगा?......वर्तमान में जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में मेयर की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं.......नए परिसीमन के मुताबिक सबसे छोटा वार्ड 31 हैं जिसकी जनसंख्या 13 हजार 499 हैं.....इसी के साथ 32 हजार 272 की जनसंख्या वाला सबसे बडा वार्ड 135 हैं...... ::::::::::::::::::::::::: वीओ-2- उधर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयानों के मुताबिक प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव इस साल नहीं होंगे...ये चुनाव अगले वर्ष जनवरी में हो सकते हैं....नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने साफ किया है कि चुनाव आयोग और ओबीसी आयोग की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही पूरी हो पाएगी...इस प्रक्रिया के बाद भी कम से कम एक माह और चाहिए.......ऐसे में तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से दिसंबर में चुनाव संभव नहीं हैं...मंत्री खर्रा ने कहा की सरकार ने अपने स्तर पर सारी तैयारी कर ली है। अब सिर्फ दो काम बचे हैं ओबीसी आयोग शहरी निकायों में आरक्षण के लिए आंकड़े उपलब्ध कराए और राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तैयार करें। ये काम पूरे होते ही राज्य सरकार 4–5 दिन में आरक्षण की लॉटरी निकाल देगी और आयोग से वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव की तारीख तय करने का अनुरोध किया जाएगा। ::::::::::::::::::::::::: बाइट-झाबर सिंह खर्रा, मंत्री, स्वायत्त शासन विभाग ::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, जयपुर नगर निगम चुनाव की यह नई बिसात कई नेताओं के लिए नई उम्मीदें तो कई दिग्गजों के लिए चुनौती लेकर आई है। परिसीमन से लेकर महापौर की लॉटरी और चुनाव की तारीख तक....हर कदम पर सियासत के नए समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे। अब देखना यह होगा कि 150 वार्डों वाला नया जयपुर नगर निगम किसके हाथों में जाता है और कौन बनता है गुलाबी नगरी की सरकार का असली सरताज। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 28, 2025 08:15:23
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 08:07:27
Iglas, Uttar Pradesh:मिशन शक्ति अभियान को लेकर आज एसडीएम इगलास परितोष मिश्रा द्वारा श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की स्कूल टॉपर छात्रा को 1दिन का एसडीएम बनाया गया है। सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों को और बढ़ावा दिया जा सके जिसको लेकर हर डिपार्टमेंट में एक दिन का पदभार लड़कियों को दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत छात्रा अंजलि पुत्री राजपाल सिंह निवाशी सरकोरिया जिसने 2025 में श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज टॉप किया था उसको एसडीएम द्वारा तहसील इगलास कार्यालय बुलाया गया और अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का एसडीएम का चार्ज सोपा गया जिसमें छात्रा को प्रशासनिक कार्य कैसे किए जाते हैं सरकारी कार्य को लेकर जानकारी दी l
1
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top