Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर के जीण माता मंदिर: एक हजार साल पुरानी दुर्गा की पूजा

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 08:15:41
Sikar, Rajasthan
दातारामगढ़ सीकर ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 @omendra79851 नवदुर्गा के रूप में समाहित जीण सीकर जिले में एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है मंदिर एंकर शेखावाटी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सीकर जिले की दातारामगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत रलावता का एक छोटा सा गांव जीण माता जहां पर स्थित है नवदुर्गा स्वरूप जीण माता का मंदिर यह मंदिर एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है जीण माता चौहान वंश की कुलदेवी है और नवदुर्गा का अवतार मानी जाती है जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर चूरू जिले के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं इनके पिता के कोई संतान नहीं होने के कारण इनके पिता ने जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में चूरू के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं। गगों सिंह जी के कोई संतान नहीं होने के कारण उन्होंने कपिल ऋषि की तपस्या की थी जिससे आशीर्वाद स्वरुप उनके दो संतानों की प्राप्ति हुई जिसमें एक भाई हर्ष और बहन जीण का जन्म हुआ थोड़े समय बाद जीण माता के माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो गया इसके बाद बाय हर्ष ने बड़े लाड प्यार से जीण का पालन पोषण किया हर्ष के बड़े हो जाने के बाद उनके शादी हो गई उनके विवाह के बाद हर्ष की पत्नी के आने से जीण को यह भ्रम हुआ कि हर्ष का स्नेह कम हो गया है इसी दौरान एक बार जीण और उनकी भाभी में पानी के मटके को लेकर शर्त लगी जिसके बाद हर्ष ने पहले अपनी भाभी का मटका उतारा जिससे जीण को ठेस पहुंची इसी घटना से जीण ने घर का त्याग कर वैराग्य जीवन अपनाने का निर्णय लिया और वहां से घर छोड़कर रवाना हो गई इस बात को लेकर भाई हर्ष इतना दुखी हो गया कि वह अपनी बहन को मनाने के लिए उसके पीछे-पीछे रवाना हो गया लेकिन बहन का निर्णय अटल था बहन की नहीं मानने पर उनके भाई हर्ष भी उनके साथ घर छोड़कर रवाना हो गए जीण ने दुर्गा स्वरूप जयंती माता का इष्ट धारण कर तपस्या शुरू कर दी और कठोर तपस्या के बाद दुर्गा स्वरूप जयंती ने जीण को अपने दुर्गा स्वरूप में ही समाहित कर लिया और जीण की पूजा जीण माता स्वरूप में होने लग गई और उनके भाई हर्ष ने भी कठोर तपस्या की और वह भैरव रूप में समाहित हो गए जिनका मंदिर आज हर्षनाथ भैरव के नाम से हर्ष पहाड़ी पर बना हुआ है जो की सीकर जिले में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है औरंगजेब की सेना जब शेखावाटी में मंदिरों को तोड़ रही थी इसी दौरान औरंगजेब सेना के साथ जीण माता मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंचा तभी वहां पर भंवरों की रानी भंवरा माता की सेना का भंवरों ने औरंगजेब की सेना पर टूट पड़े भंवरों के हमले से सेना गंभीर रूप से घायल हो गई और औरंगजेब ने आकर मां की शरण में पड़कर माफी मांगी और आजीवन अखंड ज्योत जलाने का संकल्प लिया इसके बाद भंवरों का हमला शांत हुआ जो अखंड ज्योत आज भी लगातार जल रही है जीण माता का मंदिर संगमरमर और चूना पत्थर से बना है और यह एक हज़ार साल से भी अधिक पुराना माना जाता है यह मंदिर शेखावत चौहानों और कछवाहों जैसे कई राजस्थानी समुदायों की कुलदेवी के रूप में महत्वपूर्ण है मंदिर में कई शिलालेख है जिनमें से सबसे पुराना संवत 1029 का है जो मंदिर की प्राचीनता का प्रमाण है जीण माता का मेला हर वर्ष नवरात्रि में दो बार नो दिन तक नवरात्रि में भरता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं मेले में व्यवस्था के लिए दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाता है दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट हैं और उनके साथ में दातारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक कैलाश कंवर पुलिस की मॉनिटरिंग कर रही है मेले में दोनों महिला अधिकारी के हाथ में व्यवस्था है पुलिस प्रशासन के साथ में प्राइवेट सुरक्षा कर में भी तैनात किए गए हैं मेले में करीबन चार सो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं मेडिकल की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाते हैं पेयजल की सुविधा के लिए अस्थाई कनेक्शन जारी किए जाते हैं जिससे पानी की समस्या ना हो मेले में नवरात्रि के नवें दिन बाद में विधिवत समापन कर दिया जाता है बाइट दुकानदार विकास पाराशर भक्त दीपेश शर्मा भक्त शांति शर्मा भक्त निर्मल सोनी (बुजुर्ग) जोधपुर मंदिर पुजारी राहुल पाराशर मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 28, 2025 10:01:01
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 28, 2025 10:00:44
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में सैकड़ों की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने भीड़ के बीच में ताबड़तोड़ की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस हुई एक्टिव, फायरिंग के आरोपी आशुतोष यादव को पुलिस ने पोस्टल के साथ किया गिरफ्तार। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में बीती रात निकल रहे काली स्वांग के दौरान सैकड़ों की भीड़ में शामिल युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है, पुलिस ने फायरिंग के आरोपी युवक आशुतोष यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। भीड़भाड़ वाली जगह पर रात में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। काली स्वांग में शामिल लोग हवाई फायरिंग के चलते दहशत में आकर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने हवाई फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भीड़ के बीच हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। मुट्ठीगंज थाने में पहले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके बाद फायरिंग करने वाले युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी तो पता चला कि आशुतोष यादव जो कि मुट्ठीगंज का ही रहने वाला है, उसी ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त गिरफ्तार हो गया है, शस्त्र को कब्जे में ले लिया गया है, शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। बाइट --‌ राजकुमार मीणा, एसीपी, बैरहना, प्रयागराज
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 10:00:39
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 28, 2025 10:00:13
Munger, Bihar:विश्व रेबीज दिवस पर पालतू जानवरों को लगाया गया मुफ्त टीका मुंगेर : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर रविवार को जिला पशुपालन अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलदेव यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पालतू जानवरों, विशेषकर कुत्तों और बिल्लियों को नि:शुल्क रेबीज का टीका लगाया गया। डॉ. यादव ने बताया कि जिले में तीन पशु अस्पतालों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुंगेर शहर के लिए रेबीज टीके की एक सौ डोज उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सकों की देखरेख में पालतू जानवरों को सुरक्षित तरीके से टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण से जानवरों में रेबीज का खतरा कम हो जाता है और इंसानों में संक्रमण फैलने की आशंका भी काफी हद तक घट जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पालतू जानवरों का समय-समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि पशुओं और इंसानों दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। विश्व रेबीज दिवस पर आयोजित इस अभियान को लेकर पालतू पशु मालिकों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू जानवरों को टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे। बाइट डॉक्टर कामदेव यादव जिला पशुपालन पदाधिकारी
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 28, 2025 09:55:50
1
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 28, 2025 09:51:12
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। भारतीय कम्मयुनिस्ट पार्टी की ओर से रविवार को मिल रोड स्थित एटक कार्यालय में महान देश भक्त, क्रांतिकारी तथा स्वतंत्रता सैनानी कामरेड केसरीमल की 27वीं पुण्यतिथी मनाई गई। इस दौरान शहीदे आजम भगतसिंह का 118वां जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कामरेड केसरीमल के छाया चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके द्वारा कि गए जनहित के कार्यो को याद करते हुए उनके जीवन आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। साथ ही शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने देश के महान सपूत तथा क्रांतिकारी शहीदे आजम भगतसिंह के जन्मदिन पर उनकों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस दौरान श्रमिक नेता दिनेश शर्मा ने भी अपने उदबोधन में कामरेड़ केसरीमल तथा शहीदे आजम भगतसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। इस दौरान भारतीय कमम्युनिस्ट पार्टी के जगदीश प्रसाद, साथी हेमचंद आर्य, पूनमसिंह चौहान, इस्माइल काठात, श्यामसुंदर, रोशन काठात, ताजू काठात, गोविन्दसिंह, राम गहलोत तथा प्रताप सांखला आदि शामिल रहे। 
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 09:50:08
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2809ZRJ_PRTP_NAV_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में नवरात्रि महोत्सव की धूम, गरबा रास में उमड़ा उत्साह एंकर/इंट्रो : अरनोद नगर में नवरात्रि महोत्सव का जादू चरम पर है। श्री सत्यनारायण गरबा मंडल, अम्बिका गरबा मंडल और नई आबादी के नवदुर्गा गरबा मंडल में छठे दिन भी गरबा रास और डांडियों की खनक से माहौल भक्तिमय हो उठा। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में झूमती नजर आईं, वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गरबा में भाग लिया। मंडलों की रंग-बिरंगी सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। माता रानी के जयकारों और भक्तिमय गीतों के बीच नवरात्रि महोत्सव अरनोद में धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 09:50:00
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2809ZRJ_PRTP_LAMPI_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में लंपी वायरस का खतरा, युवा टीम कर रही सेवा एंकर/इंट्रो : अरनोद क्षेत्र में लंपी वायरस का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। क्षेत्र की कई गायें इस बीमारी से प्रभावित हो रही हैं। अरनोद में एक गाय पिछले चार दिनों से बीमार है, जिसका उपचार पशु चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। युवा टीम अरनोद के सदस्य आयुष सेठिया ने बताया कि दो साल पहले फैली लंपी महामारी पुनः दस्तक दे रही है। बीमार गाय का आज भी उपचार किया गया, जिसमें टीम के सदस्य अजय गायरी, विजय चौधरी तथा पशु चिकित्सालय से प्रहलाद व लखन मौजूद रहे। युवा टीम अरनोद बीमार पशुओं की सेवा और इलाज में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top