Back
सीकर के जीण माता मंदिर: एक हजार साल पुरानी दुर्गा की पूजा
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 08:15:41
Sikar, Rajasthan
दातारामगढ़ सीकर
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
@omendra79851
नवदुर्गा के रूप में समाहित जीण सीकर जिले में एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है मंदिर
एंकर
शेखावाटी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सीकर जिले की दातारामगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत रलावता का एक छोटा सा गांव जीण माता जहां पर स्थित है नवदुर्गा स्वरूप जीण माता का मंदिर यह मंदिर एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है जीण माता चौहान वंश की कुलदेवी है और नवदुर्गा का अवतार मानी जाती है जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर चूरू जिले के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं इनके पिता के कोई संतान नहीं होने के कारण इनके पिता ने जीण माता का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में चूरू के पास घांघू गांव में गंगो सिंह जी के घर हुआ था। वे चौहान राजपूत परिवार की बेटी थीं। गगों सिंह जी के कोई संतान नहीं होने के कारण उन्होंने कपिल ऋषि की तपस्या की थी जिससे आशीर्वाद स्वरुप उनके दो संतानों की प्राप्ति हुई जिसमें एक भाई हर्ष और बहन जीण का जन्म हुआ थोड़े समय बाद जीण माता के माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो गया इसके बाद बाय हर्ष ने बड़े लाड प्यार से जीण का पालन पोषण किया हर्ष के बड़े हो जाने के बाद उनके शादी हो गई उनके विवाह के बाद हर्ष की पत्नी के आने से जीण को यह भ्रम हुआ कि हर्ष का स्नेह कम हो गया है इसी दौरान एक बार जीण और उनकी भाभी में पानी के मटके को लेकर शर्त लगी जिसके बाद हर्ष ने पहले अपनी भाभी का मटका उतारा जिससे जीण को ठेस पहुंची इसी घटना से जीण ने घर का त्याग कर वैराग्य जीवन अपनाने का निर्णय लिया और वहां से घर छोड़कर रवाना हो गई इस बात को लेकर भाई हर्ष इतना दुखी हो गया कि वह अपनी बहन को मनाने के लिए उसके पीछे-पीछे रवाना हो गया लेकिन बहन का निर्णय अटल था बहन की नहीं मानने पर उनके भाई हर्ष भी उनके साथ घर छोड़कर रवाना हो गए जीण ने दुर्गा स्वरूप जयंती माता का इष्ट धारण कर तपस्या शुरू कर दी और कठोर तपस्या के बाद दुर्गा स्वरूप जयंती ने जीण को अपने दुर्गा स्वरूप में ही समाहित कर लिया और जीण की पूजा जीण माता स्वरूप में होने लग गई और उनके भाई हर्ष ने भी कठोर तपस्या की और वह भैरव रूप में समाहित हो गए जिनका मंदिर आज हर्षनाथ भैरव के नाम से हर्ष पहाड़ी पर बना हुआ है जो की सीकर जिले में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है औरंगजेब की सेना जब शेखावाटी में मंदिरों को तोड़ रही थी इसी दौरान औरंगजेब सेना के साथ जीण माता मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंचा तभी वहां पर भंवरों की रानी भंवरा माता की सेना का भंवरों ने औरंगजेब की सेना पर टूट पड़े भंवरों के हमले से सेना गंभीर रूप से घायल हो गई और औरंगजेब ने आकर मां की शरण में पड़कर माफी मांगी और आजीवन अखंड ज्योत जलाने का संकल्प लिया इसके बाद भंवरों का हमला शांत हुआ जो अखंड ज्योत आज भी लगातार जल रही है
जीण माता का मंदिर संगमरमर और चूना पत्थर से बना है और यह एक हज़ार साल से भी अधिक पुराना माना जाता है
यह मंदिर शेखावत चौहानों और कछवाहों जैसे कई राजस्थानी समुदायों की कुलदेवी के रूप में महत्वपूर्ण है मंदिर में कई शिलालेख है जिनमें से सबसे पुराना संवत 1029 का है जो मंदिर की प्राचीनता का प्रमाण है जीण माता का मेला हर वर्ष नवरात्रि में दो बार नो दिन तक नवरात्रि में भरता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं मेले में व्यवस्था के लिए दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाता है दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट हैं और उनके साथ में दातारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक कैलाश कंवर पुलिस की मॉनिटरिंग कर रही है मेले में दोनों महिला अधिकारी के हाथ में व्यवस्था है पुलिस प्रशासन के साथ में प्राइवेट सुरक्षा कर में भी तैनात किए गए हैं मेले में करीबन चार सो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं मेडिकल की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाते हैं पेयजल की सुविधा के लिए अस्थाई कनेक्शन जारी किए जाते हैं जिससे पानी की समस्या ना हो मेले में नवरात्रि के नवें दिन बाद में विधिवत समापन कर दिया जाता है
बाइट
दुकानदार विकास पाराशर
भक्त दीपेश शर्मा
भक्त शांति शर्मा
भक्त निर्मल सोनी (बुजुर्ग) जोधपुर
मंदिर पुजारी राहुल पाराशर मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDeepesh Kumar
FollowSept 28, 2025 10:01:05Noida, Uttar Pradesh:पहली मुलाकात में हो गई दोस्ती
0
Report
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 28, 2025 10:00:440
Report
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 28, 2025 10:00:130
Report
SSandeep
FollowSept 28, 2025 09:55:501
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 28, 2025 09:51:53Noida, Uttar Pradesh:Udhampur (J&K): Jitendra Singh (Union Minister) On Mithun Manhas (Ex-Delhi Cricketer) Elected As New BCCI President
0
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 28, 2025 09:51:46Noida, Uttar Pradesh:बुजुर्ग महिला ने किया जबरदस्त डांस
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 28, 2025 09:51:120
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 28, 2025 09:50:160
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 28, 2025 09:50:080
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 28, 2025 09:50:000
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 28, 2025 09:49:541
Report