Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202124

UP के अलीगढ के इगलास तहसील कार्यालय मे शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की क्षात्रा को एक दिन का sdm का चार्ज ग्रहण करया

Sept 28, 2025 08:07:27
Iglas, Uttar Pradesh
मिशन शक्ति अभियान को लेकर आज एसडीएम इगलास परितोष मिश्रा द्वारा श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की स्कूल टॉपर छात्रा को 1दिन का एसडीएम बनाया गया है। सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों को और बढ़ावा दिया जा सके जिसको लेकर हर डिपार्टमेंट में एक दिन का पदभार लड़कियों को दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत छात्रा अंजलि पुत्री राजपाल सिंह निवाशी सरकोरिया जिसने 2025 में श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज टॉप किया था उसको एसडीएम द्वारा तहसील इगलास कार्यालय बुलाया गया और अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का एसडीएम का चार्ज सोपा गया जिसमें छात्रा को प्रशासनिक कार्य कैसे किए जाते हैं सरकारी कार्य को लेकर जानकारी दी l
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSandeep
Sept 28, 2025 09:55:50
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 28, 2025 09:51:12
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। भारतीय कम्मयुनिस्ट पार्टी की ओर से रविवार को मिल रोड स्थित एटक कार्यालय में महान देश भक्त, क्रांतिकारी तथा स्वतंत्रता सैनानी कामरेड केसरीमल की 27वीं पुण्यतिथी मनाई गई। इस दौरान शहीदे आजम भगतसिंह का 118वां जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कामरेड केसरीमल के छाया चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके द्वारा कि गए जनहित के कार्यो को याद करते हुए उनके जीवन आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। साथ ही शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने देश के महान सपूत तथा क्रांतिकारी शहीदे आजम भगतसिंह के जन्मदिन पर उनकों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस दौरान श्रमिक नेता दिनेश शर्मा ने भी अपने उदबोधन में कामरेड़ केसरीमल तथा शहीदे आजम भगतसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। इस दौरान भारतीय कमम्युनिस्ट पार्टी के जगदीश प्रसाद, साथी हेमचंद आर्य, पूनमसिंह चौहान, इस्माइल काठात, श्यामसुंदर, रोशन काठात, ताजू काठात, गोविन्दसिंह, राम गहलोत तथा प्रताप सांखला आदि शामिल रहे। 
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 09:50:08
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2809ZRJ_PRTP_NAV_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में नवरात्रि महोत्सव की धूम, गरबा रास में उमड़ा उत्साह एंकर/इंट्रो : अरनोद नगर में नवरात्रि महोत्सव का जादू चरम पर है। श्री सत्यनारायण गरबा मंडल, अम्बिका गरबा मंडल और नई आबादी के नवदुर्गा गरबा मंडल में छठे दिन भी गरबा रास और डांडियों की खनक से माहौल भक्तिमय हो उठा। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में झूमती नजर आईं, वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गरबा में भाग लिया। मंडलों की रंग-बिरंगी सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। माता रानी के जयकारों और भक्तिमय गीतों के बीच नवरात्रि महोत्सव अरनोद में धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 09:50:00
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2809ZRJ_PRTP_LAMPI_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में लंपी वायरस का खतरा, युवा टीम कर रही सेवा एंकर/इंट्रो : अरनोद क्षेत्र में लंपी वायरस का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। क्षेत्र की कई गायें इस बीमारी से प्रभावित हो रही हैं। अरनोद में एक गाय पिछले चार दिनों से बीमार है, जिसका उपचार पशु चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। युवा टीम अरनोद के सदस्य आयुष सेठिया ने बताया कि दो साल पहले फैली लंपी महामारी पुनः दस्तक दे रही है। बीमार गाय का आज भी उपचार किया गया, जिसमें टीम के सदस्य अजय गायरी, विजय चौधरी तथा पशु चिकित्सालय से प्रहलाद व लखन मौजूद रहे। युवा टीम अरनोद बीमार पशुओं की सेवा और इलाज में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 28, 2025 09:49:04
Kushinagar, Uttar Pradesh:Slug- यूपी सरकार के दो मंत्रियों के बड़े बयान एंकर/विओ:- कुशीनगर में आज एक निजी कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के दो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दयाशंकर सिंह पहुंचे...भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों का भव्य स्वागत किया...इसी दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली में हुई हिंसा पर सख्त रुख अपनाया...कुशीनगर में आज पहुंचे यूपी सरकार के दो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दयाशंकर सिंह…भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत...बरेली में हुए उत्पात पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान...यह योगी जी की सरकार है… गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी… अपने धर्म का सम्मान करिए… लेकिन सड़कों पर उत्पात किसी कीमत पर नहीं… कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सबक सिखाएगा।"स्वतंत्र देव सिंह ने कहा..."योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं… व्यापारी खुशहाल हैं… और गांव–गरीब की भलाई के लिए मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार दिन-रात काम कर रही है।"बिहार चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ा संकल्प पत्र पर भी बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह "आज़ादी के बाद कांग्रेस ने पिछड़ा आयोग नहीं बनाया… मोदी जी ने पिछड़ा आयोग का गठन किया… मेडिकल में पिछड़ों को आरक्षण दिया।"उन्होंने दावा किया..."आज गरीबों को मकान, किसानों को सम्मान निधि, बेटियों की मुफ्त शादी, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, आयुष्मान इलाज और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं सरकार दे रही है...मंत्री का साफ संदेश है कि योगी सरकार में कानून का राज है… और आगे भी कानून का ही राज रहेगा। बाइट- स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री बाइट- दयाशंकर सिंह,मंत्री
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 28, 2025 09:48:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:शोहदो पर शिकंजा DATE =28-09-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर पुरे उत्तर प्रदेश में नवरात्रो के पर्व के चलते मिशन शक्ति 5.0 अभियान चल रहा हैँ. जिसमे महिला पुलिस बदमाशो क़ो मुठभेड़ के बाद सलाखो के पीछे तक भेज रही हैँ वही मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैँ. इन्ही मनचंलो पर बुढ़ाना थाने की महिला पुलिस ने ऐसी कार्यवाही करी की वे मनचंले अब अपराध से तौबा करते नजर आ रहे है वही अपने पैरो पर चल तक नहीं पा रहे हैँ. दरअसल मामला बुढ़ाना कस्बे का हैँ जहाँ दो मनचले पास की ही रहने वाली अलग अलग युवतीयों से छेड़छाड करते थे कभी उन पर भद्दी भद्दी फब्तीया करते तो कभी उन पर तंज कसते.पीड़ित युवती ने बुढ़ाना थाने में आरोपी मनचलो के खिलाफ तहरीर दी.जिसके बाद आज मुखबिर द्वारा पुलिस क़ो सुचना मिली की दोनों मनचंले वही मौजूद हैँ तो बुढ़ाना महिला थाना प्रभारी व मिशन शक्ति प्रभारी अपनी टीम क़ो लेकर मौक़े पर पहुंची और मौक़े से दोनों मनचंलो शोहेल व शोएब क़ो मौक़े से गिरफ्तार कर उनकी जमकर खातिरदारी की. मनचले शोएब व शोहेल की इस तरह खातिरदारी की गयी की वो दोनों सही से चल नहीं पा रहे हैँ वही हाथ जोड़ आगे से किसी भी तरह के अपराध करने से तौबा कर रहे हैँ. बाइट =गजेंद्र सिंह (सीओ बुढ़ाना )
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top