Back
सीकर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 10:32:31
Sikar, Rajasthan
सीकर
स्मार्ट मीटर के विरोध में विद्युत विभाग पर लोगों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा मांगों का ज्ञापन,
प्रदर्शनकारी बोले अगर जरूरत पड़ी तो सीकर भी करवा सकते हैं बंद, लेकिन किसी भी हालत में नहीं लगने देंगे स्मार्ट मीटर
एंकर.....
सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सीकर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गांव और शहरी क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग रखी गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पर रोक नहीं लगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अब्दुल कय्यूम कुरैशी ने कहा कि सीकर शहर के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शहर के अलग-अलग वार्ड और मोहल्ले से आए लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध के आंदोलन का आगाज आज सीकर से शुरू हुआ है, अब आंदोलन की आग धीरे धीरे पूरे राजस्थान में फैलेगी। उन्होंने कहा कि हम किसी की कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे क्योंकि स्मार्ट मीटर से आमजन को काफी नुकसान है। स्मार्ट मीटर से आम जनता की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सांसद कॉमरेड अमराराम के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अपने गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ मिलकर सीकर बंद भी करवा सकती है। लेकिन सीकर जिले में स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। धोद के पूर्व विधायक एवं माकपा नेता पेमाराम ने कहा कि हमारा आंदोलन स्मार्ट मीटर को लेकर है स्मार्ट मीटर सिर्फ और सिर्फ लूट का अड्डा है, स्मार्ट मीटर कोई बिजली पैदा करने वाली संस्था नहीं है। स्मार्ट मीटर से ना तो बिजली पैदा होगी और ना ही बिजली बढ़िया आएगी। उन्होंने कहा कि आपने अगर दो बल्ब कनेक्शन ले रखा और आपने तीसरा बल्ब अपने जला लिया तो आपके घर की बिजली तक गुल हो जाएगी। इसके साथ ही बिजली का एडवांस में पैसा जमा करवाना पड़ेगा और स्मार्ट मीटर की कीमत भी उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए तो जनता की आवाज पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पूरे राजस्थान के अलग-अलग देशों के लोगों को सीकर में आमंत्रित किया गया है और यहीं से गांव-गांव, ढाणी ढाणी तक आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरण जत्था निकाला जाएगा।
बाइट - पेमाराम
पूर्व विधायक, धोद।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement