Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203408

बुलन्दशहर: गुलावठी में टप्पेबाजी की घटना का खुलासा। एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार।

Aug 31, 2025 10:55:35
Gulaothi, Uttar Pradesh
बुलंदशहर गुलावठी कोतवाली पुलिस को मिली आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने के कुंडल, नगदी, तमंचा-ज़िंदा कारतूस बरामद गुलावठी कस्बे में महिलाओं को सम्मोहित कर आरोपी कुंडल लेकर हो गया था फरार मेरठ निवासी है पकड़ा गया अय्यूब, आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले बाईट- भास्कर मिश्रा (सीओ सिकन्द्राबाद) रिपोर्ट- पवन शर्मा बुलंदशहर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Sept 03, 2025 03:00:24
Prayagraj, Uttar Pradesh:
जनरल ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, एनसीआर की सभी ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी कैमरे लगने से यात्रियों की सुरक्षा में भारतीय रेलवे को मदद मिलेगी, एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से कोचेस की होगी निगरानी, अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम में एआई बेस्ड कैमरे मददगार साबित होंगे। एंकर -- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में एनसीआर ने सभी ट्रेनों के कोचेस को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रहा है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे सिर्फ वंदे भारत जैसे ट्रेनों में लगा था, लेकिन अब हाईटेक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे एनसीआर की जनरल ट्रेनों में लगने जा रहा है। इससे ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र भी रखी जा सकेगी। एनसीआर ने जो कैमरे ट्रेनों के कोचेस में लगाने जा रहा है वह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होंगे। कोचेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग भी एनसीआर के कंट्रोल रूम से किए जाएंगे। पहले चरण में एनसीआर के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। पहले चरण में प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेनों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों के कोचेस में सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि कैमरे ट्रेनों के कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी। सीपीआरओ के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी पहल किए हैं। जिसमें अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कोचेस भी शामिल होने जा रहें हैं। पीटीसी... रेलवे स्टेशन से बाइट -- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 03:00:09
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_Typhoon Hong Typhoon through Hong Kong Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 03, 2025 02:48:45
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट रायपुर के बेबीलॉन टावर में दोबारा फैली आग.. आग बुझाने के बाद दूसरी तरफ फैली आग.. दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू.. देर रात करीब 2:30 बजे अचानक दूसरी तरफ आग की लपटें हो गई थी तेज.. तेलीबांधा इलाके का मामला..
2
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 03, 2025 02:48:40
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बलरामपुर लगातार हो रही बारिश से टूटा लुटी डेम डेम टूटने से हुआ भारी नुकसान तेज बहाव में बहे 7 ग्रामीण दो ग्रामीणो की लाश को पुलिस ने किया बरामद पांच अन्य ग्रामीणो की तलाश में जुटी है पुलिस साथ ही किसानों की फसल का भी हुआ है भारी नुकसान डेम के किनारे रह रहे दो ग्रामीणो का घर भी बहा तेज बहाव में करीब 1980 में जल संसाधन विभाग द्वारा धनेसपुर गांव बनाया गया था डेम डेम टूटने की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के धनेश पुर गांव की घटना
2
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Sept 03, 2025 02:48:12
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - सांगली महानगरपालिकेच्या सार्वत्रिक निवडणुकीची प्रारूप प्रभाग रचना आज होणार जाहीर... अँकर - सांगली,मिरज आणि कुपवाड शहर महानगरपालिकेच्या सार्वत्रिक निवडणुकीच्या अनुषंगाने प्रारूप प्रभाग रचना आज जाहीर केली जाणार आहे.महापालिकेकडून सादर करण्यात आलेल्या प्रारूप प्रभाग रचनेला निवडणूक आयोगाने 29 ऑगस्ट रोजी मान्यता दिली असून ही प्रारूप प्रभाग रचना महापालिका प्रशासनाकडुन आज जाहीर केली जाणार आहे. या प्रारूप प्रभाग रचनेबाबत 15 सप्टेंबर पर्यंत हरकती स्वीकारून सुनावण्या घेतल्या जाणार, असल्याची माहिती महापालिका प्रशासनाकडून देण्यात आली आहे.
1
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 03, 2025 02:47:41
Ganderbal, :
In a Post on X Divisional Commissioner Kashmir Said "In view of inclement weather conditions, schools and colleges across Kashmir division shall remain closed today on 03.09.2025 as a precautionary measure .
4
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 03, 2025 02:47:21
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज रुद्रप्रयाग कल देर रात रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत पुराना देवल के पास केदारनाथ हाईवे पर चट्टान खिसकने/मलबा-पत्थर आने से मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया है।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 02:47:15
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_kid school kid beats up student in school Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 03, 2025 02:47:08
Gaya, Bihar:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास से 10 बजे पटना हवाई अड्डा के लिए करेंगे प्रस्थान पटना हवाई अड्डा से 10:10 में हैलीकॉप्टर से गयाजी के लिए करेंगे प्रस्थान हैलीकॉप्टर से 10:40में गयाजी के गाँधी मैदान स्थित हैलीपेड पर आगमन गाँधी मैदान से 10:50 में विष्णुपद आगमन एवं तैयारियों का करेंगे निरीक्षण विष्णुपद से 11:20 में समाहरणालय के लिए करेंगे प्रस्थान गया समाहरणालय में 11:25 में पितृपक्ष मेला की तैयारियों का करेंगे समीक्षा बैठक गया समाहरणालय से 11:55 में चाकन्द उच्च विद्यालय के लिए प्रस्थान 12:10 में चाकन्द उच्च विद्यालय में प्रगति यात्रा की नौ योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम में लेंगे भाग 12:20 में पेंशनधारी, लाभुकों जीविका एवं अन्य लाभुकों से करेंगे संवाद 12:30 में कार्यक्रम स्थल से बेलागंज के पनारी के लिए प्रस्थान 12:40 में पनारी पथ का करेंगे शिलान्यास व निरीक्षण 12:45 में कार्यक्रम स्थल से बेलागंज पड़ाव मैदान के लिए प्रस्थान 12:50में पड़ाव मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद 1:25 में पड़ाव मैदान से पटना हवाई अड्डा के लिए करेंगे प्रस्थान
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 02:47:04
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_kid earthquake Nothing comes between this kid and his meal not even an earthquake. Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 03, 2025 02:46:58
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर देर रात हुआ हादसा विद्यासाला के पास पलटी स्कॉर्पियो बीच सड़क पर पलटी स्कॉर्पियो मौके पर इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ सूरसागर थाना पुलिस को भी दी गई सूचना गनीमत रही नहीं आई किसी को ज्यादा चोट
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 03, 2025 02:46:50
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ बाली उपखंड के सेवाड़ी गांव में पिछले 24 घंटों में तीन कुओं के धंसने की घटनाएं सामने आई हैं जिसमे गुडा सीरवीयान में अचानक धंस गया इसी गांव में 2 कुएं और धस गए जिसमें कुएं में पानी की मोटर, ट्रैक्टर की ट्रॉली, बिजली का सामान और 100 फीट ऊंचा पीपल का पेड़ समा गया, हालांकि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है वही स्थानीय प्रशासन ने आसपास के पक्के मकानों की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी है। कुओं के धसने के कारणों को जानने की भी कोशिश में जुटा है प्रशासन ।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 03, 2025 02:46:41
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - सांसद राजकुमार रोत ने 12 लाख की लागत से निर्मित डोम का किया उद्घाटन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति गलियाकोट स्थित ग्राम पंचायत सुरजगांव के राजकीय संस्कृत विद्यालय में सांसद राजकुमार रोत ने अपने सांसद मद से 12 लाख की लागत से निर्मित डोम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद रोत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से 12 लाख रूपयों के विद्यालय डोम का निर्माण कराया गया है जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों हेतु सुरक्षित एवं सुसज्जित स्थल मिलेगा।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 03, 2025 02:46:33
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - भिलुड़ा में दस लक्षण पर्व की धूम एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भिलुड़ा गांव में दिगम्बर जैन समाज दस लक्षणी पर्व की धूम मची हुई है। इस दौरान जिनालयों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। इसी के तहत ढोल-नगाड़ों के साथ समाजजन व्रतधारियों के निवास स्थान पर यंत्रजी लेकर पहुंचे। इस दौरान पंडित अशोक दानी जबलपुर, पंडित धनपाल शाह व सहयोगी कमलेश टूकावत ने विधिविधान से यंत्र स्थापना करवाई। पूरे गांव में धार्मिक वातावरण और भक्ति का रंग छा गया। जैन समाज भीलूड़ा के 6 व्रतधारियों ने 10 उपवास करने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 03, 2025 02:46:23
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - खेतों में घास काटने गई महिला को जहरीले जीव ने काटा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में मालिफला उखेड़ी गांव में खेतों में घास काटने गई महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला को चक्कर आने के साथ ही बोलना बंद होने की शिकायत हुई। जिस पर महिला के परिजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला का मेडिकल वार्ड में इलाज जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top