Back
कवर्धा में गड्ढों के खिलाफ प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने दिखाई ताकत!
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 04, 2025 12:31:49
Kawardha, Chhattisgarh
breking
कवर्धा 4 जून,स्लग_ सड़क
______
घुटनों तक गड्ढे और जलभराव से परेशान मोहल्लेवासियों ने सड़क में पानी से भरे गड्ढे में बैठकर किया प्रदर्शन, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तुका चंद्रवंशी ने संभाला मोर्चा
____________
एंकर
कवर्धा। रायपुर-जबलपुर बायपास रोड के निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही अब भारी परेशानी का कारण बनती जा रही है। अधूरी सड़क पर घुटनों तक गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें बारिश का पानी भर चुका है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि लगातार दुर्घटनाएं भी घट रही हैं। इस मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार ठेकेदार और संबंधित विभाग को गड्ढों में गिट्टी भरवाने की मांग की गई थी, ताकि आवाजाही सुचारू हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। परंतु न तो ठेकेदार ने कोई कदम उठाया और न ही प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझा।
आख़िरकार जनता का सब्र टूट गया और मोहल्लेवासियों के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुका चंद्रवंशी ने जलभराव वाले गड्ढे में उतरकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ठेकेदार और विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणी की और सड़क की बदहाली पर सवाल उठाए।
सूचना मिलते ही मौके पर विभागीय अधिकारी पहुंचे, जहां प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार के कर्मचारियों को गड्ढे में उतरने की जिद करते हुए तत्काल गिट्टी डालने की मांग की। काफी देर चले गतिरोध के बाद अधिकारी ने ठेकेदार को तुरंत गड्ढों में गिट्टी डालने का निर्देश दिया, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ और जाम खुलवाया गया।
इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। प्रदर्शन के माध्यम से जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब अनदेखी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
बाइट_तुका चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास बुधवार रात एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में बैलों निवासी संजीत सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गई और प्रदीप सिंह को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Pakari, Uttar Pradesh:
फाफामऊ (प्रयागराज ) फाफामऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत
लगातार हो रही बारिश के कारण फाफामऊ बाईपास घोड़ा चौराहा से महज 100 मीटर दूर प्रयागराज की ओर जाने की तरफ की दूरी पर एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ गया और बीचों-बीच सड़क पर आकर गिर गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ तुरंत पहुंचे। बारिश में भीगते हुए थाना प्रभारी ने जेसीबी बुलवाकर पेड़ को बड़ी मकसद के बाद रास्ते से हटवाया गया और जाम खुलवाया। जाम की सूचना पाकर मौके पर एसीपी चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। फाफामऊ पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे और जाम खुलवाने में सहयोग किए जाम खुलने के बाद प्रयागराज जाने के लिए आवागमन सामान्य हो सका।
2
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 17, 2025 08:20:53Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे प्रशासन द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिये दीवारों पर पर्यटक स्थलों की तस्वीरें बनाई गई हैं । जहां भगवान शिव के नीलकंठेश्वर मंदिर की तस्वीर भी बनाई गई है , इस तस्वीर पर एक पुलिस कर्मी द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके बाद हिन्दू संगठनों में इसका जमकर विरोध देखा गया , वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने आरोपी पुलिस कर्मी रमेश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
वहीं आम लोगों ने भी रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह से दीवारों पर भगवानों की तस्वीरों को बनाकर उनकी देखरेख नही करने को लेकर काफी नाराजगी जताई है ।
Byte - बृजेन्द्र सिंह गौर (हिन्दूवादी नेता)
15
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 17, 2025 08:19:14Damoh, Madhya Pradesh:
बुजुर्ग महिला के साथ मजाकिया अंदाज में वायरल हुआ पशुपालन मंत्री का वीडियो...
एंकर/ एमपी के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग मंत्री का आत्मीय और मजाकिया अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वो एक बूजुर्ग महिला के साथ अपनी भाषा बुंदेली में बात करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पशुपालन मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे कि उनकी नजर रास्ते के किनारे बैठी एक बूजुर्ग महिला पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रुकवाई और वो उस महिला के पास पहुंचे। महिला मंत्री को पहचानती थी लिहाजा उसने अधिकार पूर्वक उनसे बात करना शुरू कर दिया, पहले अपनी आंख की परेशानी बताई फिर कुटीर न मिलने की शिकायत की और फिर पेसो की मांग की,मंत्री पटेल ने जेब से बटुआ निकाला महिला को पाँच सौ का नोट दिया लेकिन बूजुर्ग ने एक और पाँच सौ के नोट की डिमांड की तो मंत्री ने उसे भी पूरा किया और फिर महिला ने अपने बेटे की शिकायत की की वो उसे मारता पीटता है जिस पर मंत्री ने चुटकी भी ली। एकदम बिंदास बुंदेली भाषा मे बूजुर्ग और मंत्री का संवाद लोगो को बेहद पसंद आ रहा है।
7
Share
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार, झालावाड़
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला का मामला
चौमहला कस्बे के नीचेमंडी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ओर सत्यनारायण मंदिर पर लगा गंदगी का अंबार, सैकड़ों श्रद्धालुओं का रहता आवागमन, गंदगी भरे रास्ते से श्रद्धालु हो रहे परेशान, गंदगी से बीमारी फैलने का भी रहता अंदेशा,सावन में लगा रहता श्रद्धालुओं का तांता सावन के महीने में शंकर सवारी का शुभारंभ भी यही से होता शुरू, ग्राम पंचायत की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे कस्बेवासी प्रशासन के खिलाफ दिखाई दे रहा रोष
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 17, 2025 08:18:05Etawah, Uttar Pradesh:
-इटावा जनपद में पैसेंजर ट्रेन मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, इस मामले को लेकर बताया गया है कि इटावा और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है हालांकि वायरल वीडियो इटावा का ही बताया जा रहा है
14
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 17, 2025 08:10:45Rajgarh, Madhya Pradesh:
एमपी के राजगढ़ में बड़ा हादसा
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कंटेनर की टक्कर से पलटी यात्री बस
ड्राइवर की मौत 17 यात्री घायल 6 गम्भीर रेफ़र
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के जयपुर भोपाल मार्ग पर बाम्लाबे जोड़ के समीप तेज रफ्तार कंटेनर खिलचीपुर से ब्यावरा की तरफ जा रही एक यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान 17 यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही हादसे के समय बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।
बाइट
राहुल रघुवंशी थाना प्रभारी
बाईट
नारायण सिंह पंवार राज्यमंत्री
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 08:10:34Kurukshetra, Haryana:
स्टोरी --इंद्री में दो बहनों ने नहर में कूदकर दी जान
रेस्ट हाउस के पास पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाई, गोताखोरों की टीम शव तलाशने में जुटी
बुधवार दोपहर हुआ दर्दनाक घटनाक्रम
एंकर --- इंद्री क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दो चचेरी बहनों ने रेस्ट हाउस के नजदीक से पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने मोबाइल और बैग को किनारे पर रखा था। दोनों कुरुक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। घटना के समय आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इंद्री थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की टीम को बुलवाया।
वीओ ---आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियों की पहचान कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव बजीदपुर निवासी मनीषा (उम्र 26 वर्ष) और रीना (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चचेरी बहनें थीं और अविवाहित थी। घटना के बाद गोताखोरों की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया है। चाचा संदीप कुमार ने बताया कि मेरे पास मेरे भतीजे का कॉल आया था, उसने बताया कि निशा और रीना ने नहर में छलांग लगा दी है। डेढ़-दो साल से भादसो के एक फेक्टरी में काम करती थी, इनको बस लेने के लिए आती थी और उसी में बैठकर जाती थी। किसी भी तरह का घर में कोई विवाद नहीं था।
वीओ ---भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि रीना का पालन पोषण मैने ही किया है। मैने इसको परसो कॉल भी किया था और इसने मुझसे कहा था कि 19 तारीख को मुझे हरिद्वार ले जाना। मैने इससे पूछा भी था कि क्या तू ठीक है, उसने कहा था कि मैं ठीक नहीं हूं। मैं फिर भी नहीं समझ पाया और आज इसने यह कदम उठा लिया। ऐसा कोई डिस्कस नहीं हुआ कि किसी तरह की दिक्कत हो। अब फोन डिटेल से ही कुछ पता चल पाएगा।
वीओ ---इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार के मुताबिक, नहर में दो युवतियों के कूदने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया है। अभी तक दोनों शव नहीं मिले हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
बाइट --- परिजन बाइट -
बाईट: इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार
1
Share
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 17, 2025 08:10:07Guwahati, Assam:
असम के ग्वालपाड़ा जिले के पैकन में आज बुलडोजर एक्शन के दौरान असम पुलिस ने फायरिंग किया और एक युवा की मौत
असम के ग्वालपाड़ा जिले के पाईकान में आज सुबह ही बुलडोजर एक्शन के लिए जब पहुंचे असम पुलिस और बुलडोजर तब स्थानीय लोगों ने असम पुलिस और बुलडोजर पर पथराव किया पथराव के बाद असम पुलिस ने लोगों पर फायरिंग किया पहले हवा में फायर किया और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दिया असम पुलिस ने इस दौरान एक 20 साल का युवा की मौत हो चुकी है
देखा जाए तो युवा का नाम चकवार हुसैन था चकवारा हुसैन के मौत के बाद पूरे असम में इस मामले को लेकर तनाव का माहौल देखा जा रहा है।
असम के मुस्लिम के स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम के प्रमुख आशिक रब्बानी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि असम सरकार पहले तो मुसलमान के घर में बुलडोजर चला कर जुल्म कर रहे थे और अभी गोली भी चलाना शुरु कर दिया है और एक युवा की मौत हो चुकी है जो सरासर गलत है उन्होंने नाराज की व्यक्त करते हुए असम सरकार को जल्द से जल्द बुलडोजर कार्रवाई बंद करने की मांग की और कहा कि इस तरह से गोलीबारी की घटना और ना हो देखा जाए तो और भी सामाजिक संगठन ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के प्रमुख
Guwahati se sarifuddin Ahmad
2
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 08:09:53Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:सीएम सिटी लाडवा के एक घर मे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी,आगजनी में लाइनमैन की मां जिंदा जली,कुछ दिन पहले घुटनों का कराया था ऑपरेशन
कुरुक्षेत्र:- सीएम सीटी लाडवा में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई।बुजुर्ग महिला अपने कमरे में अकेली सो रही थीं। कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे बिस्तर में आग लग गई। महिला चल-फिर नहीं सकती थीं। कुछ दिन पहले उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ था। इसलिए वह उठ नहीं सकीं।
बेटा सुबह जिम जाने के लिए उठा तो कमरे में धुआं और आग देखी। उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।मृतक पतिदेवी (72) लाडवा के विकास नगर की रहने वाली थी। पति देवी के बेटा हरिलाल बिजली निगम में लाइनमैन है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक के बेटे लाइनमैन हरिलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे जिम जाने के लिए उठा तो उसकी मां के कमरे में धुआं और आग देखी। इसके बाद उसने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, फिर पड़ोसियों को बुलाया।उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही मां के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था, जिस कारण वह चल-फिर नहीं सकती थीं। उन्हें बुखार और सर्दी-जुखाम भी था। आग लगने के वक्त वह बिस्तर से उठ भी नहीं सकीं और चिंगारियां उनके ऊपर गिर गईं।
लाडवा थाने के जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में आग लगी हुई थी। घरवालों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
बाईट;- मृतक के बेटे लाइनमैन हरिलाल
बाईट:- जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ASI
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 17, 2025 08:08:36Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1707ZRJ_PRTP_BARISH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : समय पर मानसून की दस्तक से बांधों में जीवन का संचार, बारिश ने जिले को दी राहत की सौगात
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में इस बार मानसून ने समय पर और प्रभावशाली आगमन किया है। बारिश ने जहां ग्रामीण इलाकों की सूखती उम्मीदों को फिर से सींचा है, वहीं बांधों, नदियों और जल स्रोतों में बहाव ने जिले को जल संकट से उबारने की दिशा में महत्वपूर्ण राहत दी है। इस मानसूनी मेहरबानी ने जल भंडारण, सिंचाई और पेयजल के मोर्चे पर उम्मीद की नई किरणें जगाई हैं।
गौरतलब है कि जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश ने प्रतापगढ़ जिले में जुलाई के पहले पखवाड़े तक लगातार असर दिखाया है। चार दौर की अच्छी बारिश के चलते बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है और कई जल स्रोतों में उल्लेखनीय आवक दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई मध्य तक जिले के 16 प्रमुख बांधों में से 6 बांध 60 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं। पिछले सालों की बात करें तो वर्ष 2022 में मानसून के इस स्तर तक पहुंचने पर 11 बांधों में जल संग्रह हुआ था, 2023 में यह संख्या 7 रही और 2024 में महज 3 बांधों में उल्लेखनीय आवक हुई थी। वहीं 2025 में अब तक 6 बांध 60 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं, और यदि वर्षा इसी तरह जारी रही तो शेष बांध भी जल्दी ही अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकते हैं।
वहीं जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध, जो गर्मियों में सूखकर 14.80 मीटर पर पहुंच गया था, अब 16.20 मीटर की ऊंचाई तक भर चुका है। यह जल स्तर जिले की पेयजल और सिंचाई व्यवस्था के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इसी तरह बोरिया बांध पूरी क्षमता 9.20 मीटर तक भर चुका है। मेल बांध की कुल क्षमता 10.50 मीटर है, जिसमें फिलहाल 8.70 मीटर पानी दर्ज किया गया है। भंवरसेमला बांध में 5.20 मीटर तक जल भराव हो चुका है, जिसकी पूरी क्षमता 14.70 मीटर है। इसके अलावा बख्तोड़ और वोरि वाणगढ़ी जैसे अन्य बांधों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिला मुख्यालय पर अब तक 329 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी और सामान्य औसत से 33 प्रतिशत अधिक है। यह पानी सिर्फ शहरी सड़कों और खेतों में नहीं बहा, बल्कि इससे नदियों, नालों और जलप्रपातों में भी बहाव लौटा है। जाखम नदी, सीतामाता अभयारण्य के झरने और घाटों में फिर से जीवन का संचार हुआ है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन और पारिस्थितिकी को भी ऊर्जा मिली है। यदि वर्ष 2019 की तुलना करें, तो उस वर्ष जुलाई में 8 बांध 70 प्रतिशत से अधिक भर चुके थे, लेकिन उसके बाद लगातार वर्षों में यह संख्या घटती रही। 2025 में मानसून की निरंतरता और तीव्रता ने एक बार फिर उम्मीद जगाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जुलाई के शेष दिनों में भी इसी तरह वर्षा होती रही, तो जिले के लगभग सभी बांधों में पूर्ण जल भराव संभव है।
बाईट- प्रतीक राठौर, एईएन, जल संसाधन विभाग
0
Share
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया:विनोद यादव में पीपरपुर में एक जमीन खरीदी थी जमीनी विवाद के चलते खेत में धान लगाने वाले द्वितीय पक्ष के मन में दहशत फैलाने व धान न लगने देने की मंशा से हवाई फायरिंग की गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाया।
खेत में धान लगाने वाले पक्ष के अनुसार उन्होंने 24 में खेत खरीदकर दाखिल खारिज करवाने के बाद आज जब वह धान लगवाने पहुंचे तो प्रथम पक्ष ने खेत में अपना अधिकार बताते हुए हवाई फायरिंग कर दी। तीन गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई व ड्राइवर को चाकू मारकर चोटिल करने का आरोप लगाया।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 17, 2025 08:08:03Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
बुधवार को दुकानदार और नगर निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला
मामले में सफाई कर्मचारी हुए लामबंद
मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल का किया ऐलान
हड़ताल के बाद नगर निगम पहुंचे बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी
भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह के दवाब में सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही का लगाया आरोप
आधे अधूरे सीसीटीवी को दिखाकर सारा दोष निगम कर्मचारियों पर मढ़ा
दुकानदार द्वारा मारपीट वाले सीसीटीवी डिलीट करने का भी आरोप
देर रात 1 बजे तक निगम कर्मचारियों को पुलिस ने थाने में बिठाया,जबकि विधायक के रिश्तेदार को पहले ही छोड़ा
अगर निष्पक्ष नहीं हुई जांच तो कल से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था होगी ठप्प
नगर निगम की बर्कशॉप से लेकर कूड़ा उठाने वाली सभी गाड़ियां नहीं निकलने देने का भी ऐलान
अगर फिर भी निगम कर्मचारियों के साथ नहीं हुआ न्याय तो नगर निगम में करेंगे तालाबंदी
बाइट सिकंदर सिंह/कर्मचारी नेता
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 17, 2025 08:07:46Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सरकारी स्कूल में शौचालय व पानी की व्यवस्था न होने से छात्राएं परेशान,
शौचालय की मांग पर भी नही बनवाया जा रहा शौचालय,
दर्जनों छात्राओं ने SDM को शिकायती पत्र देकर शौचालय बनवाने की मांग की,
कोंच तहसील के कम्पोजिट विद्यालय पचीपुरा खुर्द का मामला।
बाइट:- छात्रा
बाइट:- छात्रा
3
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 17, 2025 08:07:38CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।फ्लूड न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:झारखंड से 1 लाख 15000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नालंदा जिले की कई नदियों में उफान आ गया है। नालंदा जिले के लोकायन जीराईन पंचाने समेत कई नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है। कई जगह से तटबंध टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। जबकि बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में कई जगह पर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार माइकिंग के सहारे निचले एरिया में रहने वाले लोगों को संभावित बाढ़ को लेकर सावधान कर रही है। पंचाने नदी में अचानक आई ऊफान के कारण आशानगर हबीवपुरा सलेमपुर सोहसराय अड्डापर बसारबीघा मुख्य मार्ग पर पानी चढ़ गया है। प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। वही लोकॉइन नदी का जलस्तर बढ़ने से चिकसौरा हिल्सा एकंगरसराय जैसे इलाकों में तटबंध टूटने की बात सामने आ रही है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जानकारी ले रहे हैं। वहीं रविदास टोला के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देर रात से रविदास टोले के कई घरों में पानी घुसने के कारण लोग दहशत में है। कोई भी अधिकारी इनकी सुदबुध तक लेने नहीं पहुंचा है हमलोग रात में भगवान भरोसे ही रहते है। वो अचानक नदियों का जलस्तर बढने से महादलित टोले में गंदगी का अंबार हो गया है और बीमारी का खतरा भी मंडरा रहा है।वहीं गिरियक प्रखंड के सकरी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण तट कमजोर हो गया।
बाइट।स्थानीय
बाइट।स्थानीय
बाइट।स्थानीय
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report