Back
झज्जर में प्राइवेट स्कूल कल बंद, जानें क्यों!
STSumit Tharan
FollowJul 15, 2025 11:01:21
Jhajjar, Haryana
झज्जर जिले के सभी प्राइवेट स्कूल कल रहेंगे बंद।
हिसार में प्रिंसीपल की हत्या के विरोध में हड़ताल।
जिले भर के करीबन ढाई सौ स्कूलों में होगी हड़ताल।
स्कूल और शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट की हो रही मांग।
गोल्डन वैली स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र लाठर ने दी जानकारी।
हर जिले के डीसी को दिया जाएगा ज्ञापन।
सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से सम्बंधित सभी स्कूलों में रहेगी हड़ताल।
गुरु पूर्णिमा के दिन हिसार के बास स्थित स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों ने की थी हत्या।
एंकर:-
हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में प्रदेश भर के प्राइवेट स्कूलों को कल बंद रखने का आह्वान किया गया है। झज्जर जिले के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जिलेभर में करीब 250 प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी। यह जानकारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं गोल्डन वैली स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र लाठर ने दी है। उन्होंने बताया कि कल प्राइवेट स्कूल संचालक झज्जर के डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
जितेंद्र लाठर का कहना है कि अध्यापक विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देते हैं और देश के भविष्य के निर्माता है। मगर इस घटना के बाद से अध्यापकों में भय का माहौल है इसलिए कल प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी और बच्चों की छुट्टी रहेगी। जितेंद्र लाठर ने बताया कि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जितेंद्र लाठर ने स्कूल और शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग की है। ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले अध्यापक और अन्य स्कूल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन हिसार के बास स्थित स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों द्वारा की गई हत्या को निंदनीय करार दिया। उन्होंने सरकार से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।
हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ और झज्जर में 250 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल है। जिन्हें कल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कुछ स्कूलों ने तो आज विद्यार्थियों को छुट्टी के संबंध में अवगत करवा भी दिया है।
बाइट:- जितेंद्र लाठर प्रतिनिधि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 15, 2025 17:02:44Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा
Anchor -मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव में दो मासूम बच्चों की नहर में डूबकर मौत हो गई.बताया जा रहा है कि गांव के कई बच्चे पास की एक ब्रांच नहर में स्नान करने गए थे.इसी दौरान 8 वर्षीय आरती कुमारी और 7 वर्षीय अंश कुमार गहराई में चले गए और डूबने लगे.अन्य बच्चों ने जब यह देखा तो शोर मचाना शुरू किया,जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और बजाने का प्रयास किया तब तक दोनों बच्चे पानी की गहराई में जा चुके थे. उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई.घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.वहीं सूचना मिलने पर बरुराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मामले पर स्थानीय मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है.दोनों बच्चे हमारे गांव के भविष्य थे.सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा दिया जाए और आगे से ऐसे हादसे न हों, इसके लिए नहरों पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं.
बाइट - मनोज कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया,
*इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 17:02:25Jalore, Rajasthan:
जालोर : रानीवाड़ा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक चालक की हुई मौत,पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक चालक की मौके पर हुई मौत, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रखवाया रानीवाड़ा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, फिलहाल मृतक की नई हो पाई है शिनाख्त, फिलहाल घटना की जांच में जुटी पुलिस, रानीवाड़ा भीनमाल सड़क मार्ग के कागमाला चौराहे की घटना,
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 17:02:14Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...."कालनेमि अभियान सत्य को उजागर करने का प्रयास है:
"कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाला बयान हास्यास्पद: स्वामी ज्ञानानंद"
सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित कांवड़ शिविर में पहुंचे संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि सावन का महीना हरियाली और खुशहाली लेकर आता है। सावन माह में लोगों में विशेष उत्साह होता है। इसी दौरान महाशिवरात्रि भी आती है, जब भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ता है, जो वास्तव में सनातन धर्म का विराट दर्शन है।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्री सैकड़ों किलोमीटर तक गंगाजल को कांवड़ में लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उनके लिए जो सेवा शिविर लगाए जाते हैं, वे अत्यंत आवश्यक और पुण्य के कार्य हैं।महाराज श्री ने 'कालनेमि अभियान' को लेकर कहा कि यह किसी को नीचा दिखाने या प्रताड़ित करने के लिए नहीं है, न ही भेदभाव फैलाने के लिए है। यह अभियान सत्य को उजागर करने और वास्तविकता को समाज के सामने लाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान जी ने भी कालनेमि को पहचाना था, जिसने साधु का भेष धारण किया था लेकिन भीतर से कपटी था।स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि जहां आस्था को समाप्त करने या धर्मांतरण जैसी दुर्भावनाओं के लिए भेष का सहारा लिया जाए, वहां ऐसे अभियानों की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है।सपा नेता द्वारा कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाले बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"वास्तव में ऐसे लोग हास्यास्पद हैं। जो व्यक्ति इस प्रकार के बयान देते हैं, वे स्वयं को सनातन आस्था से दूर कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "दो-चार कदम चलकर तो देखें, सैकड़ों किलोमीटर तक कांवड़ उठाना क्या कोई आसान काम है? अगर वे सोचते हैं कि कांवड़ यात्रा बेरोजगारी का प्रमाण है, तो बिना कांवड़ के भंडारे में आकर बैठ जाएं — कोई नहीं रोकेगा। क्योंकि भंडारा सबके लिए है। लेकिन यह कहना कि यह बेरोजगारों की यात्रा है, पूरी तरह से बेतुका और आस्था का अपमान है।"
बाईट...संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज
0
Share
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 15, 2025 17:02:00Kulgam, :
کولگام ۔۔
اینکر ۔۔۔ کولگام پولیس کی جانب سے میر بازار کولگام میں ماک ڈرل کا اہتمام کیا گیا جس میں جموں وکشمیر سی آر پی ایف ایس او جی کے ساتھ ساتھ ایس ڈی آر ایف اہلکاروں نے بھی اس ماک ڈرل میں حصہ لیا ۔
خورشید عالم کولگام ۔۔۔
Khursheed Aalam Kulgam
0
Share
Report
MPMahesh Pareek
FollowJul 15, 2025 17:01:39Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाईकोर्ट के शॉट और न्यायमित्र प्रतीक कासलीवाल की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने कैदियों के कल्याण से जुड़े मामले में राज्य सरकार को अदालती आदेश की पालना में उठाए गए कदमों की जानकारी चार सप्ताह में पेश करने को कहा है। अदालत ने चेतावनी दी है कि यदि ठोस जानकारी नहीं दी गई तो अदालत संबंधित विभागों के सचिवों को तलब करेगी। जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान न्यायमित्र प्रतीक कासलीवाल ने बताया कि अदालती आदेश की पालना में राज्य सरकार ने पालना रिपोर्ट पेश की है, लेकिन इसमें सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है। रिपोर्ट में बजट आवंटन को लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है, सिर्फ भविष्य में आवंटन की बात कही गई है। इस पर अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक बार बजट आवंटन हो गया तो फिर टेंडर जारी करने में अफसरों को भी मजा आएगा। न्यायमित्र ने अदालत को बताया कि एक ओर राज्य सरकार अपनी रिपोर्ट में बिंदुवार दिए निर्देशों की पालना बताने में असमर्थ रही है, वहीं दूसरी ओर जिला जजों ने अपनी रिपोर्ट में कई कमियां बताई हैं। लगभग सभी जेलों के भवन में सीलन आ रही है। कई जेलों की छतों से पानी टपक रहा है। एक जेल में तो सीवरेज का पानी भर रहा है। इस पर अदालत ने कहा कि जेल, कारागृह है या सुधार गृह या नरकगृह। ऐसे हालातों में कोई अपराधी जेल में रहेगा तो वह सुधर नहीं सकता। वहीं खंडपीठ के जज भुवन गोयल ने कहा कि वे साल 1992 से जेलों का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन जेल के हालातों में सुधार नहीं मिल रहा है। अदालत ने अतिरिक्त महाधिवक्ता जीएस गिल को कहा कि फरीदाबाद स्थित जेल आदर्श जेल है। वहां दौरा कर सर्वे करना चाहिए। इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को ठोस जवाब पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। गौरतलब है कि जेल के विकट हालातों पर अदालत ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया था। वहीं साल 2018 में राज्य सरकार को करीब तीन दर्जन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए थे।
BYTE- प्रतीक कासलीवाल, न्याय मित्र
महेश पारीक, ज़ी मीडिया,
जयपुर।
1
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 17:01:27Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के रिसदा धान खरीदी केंद्र में करोड़ों के धान घोटाले का खुलासा हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में यहां 54 लाख रुपए का गबन सामने आया है। जांच में 1763 क्विंटल धान गायब मिला, जिसके बाद सहकारी बैंक के मैनेजर की शिकायत पर मस्तूरी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार करियारे और कंप्यूटर ऑपरेटर सुखसागर जांगड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है। धान खरीदी में इस बड़े फर्जीवाड़े से सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अन्य जिम्मेदारों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.....
3
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 15, 2025 17:01:21Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना -- मुरैना में जमकर चले लाठी डंडे व पत्थर
मुरैना में आपसी विवाद के चलते चले लाठी डंडे
अपनी ही छत पर जाने से रोकने पर हुआ विवाद
विवाद में 3 लोग हुए घायल घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती
मुरैना जिले के देवघर थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव का मामला
0
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 15, 2025 17:01:09Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ अस्पताल कर्मी ने घर लेजाकर किया दुष्कर्म
एंकर:धार के जिला भोज अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल के ही एक निजी(आउटसोर्स) कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना हुई है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
वीओ:- घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीड़िता, जिसका नाम गोपनीय रखा गया है, जो 12 तारीख से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी। रात करीब 11 बजे वह अस्पताल के गलियारे में टहल रही थी, तभी एक नर्स ने उसे ओपीडी की पर्ची बनवाने भेजा। पर्ची काउंटर पर मौजूद आरोपी रोहित चौहान ने महिला से उसके पति के बारे में पूछा जो बाहर गया हुआ था जिसके पास छोड़ने की बात कहकर महिला मरीज कों बाइक पर बैठा लिया और सीधे अपने तुलसी नगर स्थित घर ले गया। वहां उसने पानी पिलाने के बहाने महिला को अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं, महिला के अनुसार आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद आरोपी ने महिला को फिर से अस्पताल छोड़ दिया, जहां उसने एक युवक के फोन से अपने पति को सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान लिए गए। आरोपी रोहित चौहान, उम्र 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
धार CSP रविंद्र वास्कले ने बताया महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म की शिकायत की जिसके आधार पर धार थाना कोतवाली पुलिस ने BNS की धारा 64 A, 332 B और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया
बाइट :- रविंद्र वास्कले CSP धार
अस्पताल प्रबंधन की और से आया बयान
जिला अस्पताल की OPD पर्ची कॉउंटर पर आउटसोर्स कर्मचारी रोहित चौहान काम करता है जिसकी सुबह ड्यूटी रहती है बताया गया की महिला के साथ रात कों घटना हुई.... महिला मरीज अस्पताल में 12 तारीख से भर्ती थी जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन महिला वार्ड के बाहर घूम रही थी और जाने लगी तो सिस्टर के पूछने पर बताया मेरे साथ वाले बाहर गए है में उन्हें ढूंढ़ने जा रही हु जिसके बाद बहुत देर तक वार्ड में नहीं लोटी जिसको लेकर सिस्टर ने(पेसेंट नोट फाउंड )नोट भी डाला, मरीज अस्पताल में भर्ती था लेकिन दुष्कर्म की घटना अस्पताल में नहीं हुई
बाइट :- डॉ मुकुंद बर्मन सिविल सर्जन जिला भोज अस्पताल धार
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 15, 2025 17:00:57Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 15-07-2025
स्थान: गोरखपुर
स्लग: होटलों में देह व्यापार को लेकर विधायक ने भरी पंचायत में जताई नाराजगी।
एंकर: गोरखपुर के फोरलेन बाईपास के किनारे खुले कई होटलों में अवैध तरीके से चल रहे देह व्यापार के कारोबार को लेकर माहौल गर्म हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इन होटलों में आए दिन नाबालिक लड़के और लड़कियों को अक्सर स्थानीय लोग आते जाते हुए देखते रहते हैं। अवैध देह व्यापार के इस खेल में कुछ सफेद पोस लोग भी शामिल हैं। अवैध कारोबार को बंद करवाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बीते सोमवार को सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद अवैध कारोबार में लिप्त होटल कारोबारी में हड़कंप मच गया उनके हाथ पांव फूल गए। वहीं उक्त मामले की शिकायत लेकर कुछ ग्रामीण स्थानीय विधायक श्रवण निषाद के यहां भी पहुंच गए। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों कमिश्नर, डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
होटल में अवैध कारोबार को लेकर आज एम्स क्षेत्र के कोनी में एक पंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत में चौरी चौरा के क्षेत्रीय विधायक सरवन निषाद भी शामिल हुए। पंचायत के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा की लखनऊ से कुशीनगर फोरलेन बाईपास के किनारे चल रहे होटलों में देह व्यापार किया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए विधायक सरवन निषाद ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। इस कार्य में जो लोग भी लिप्त हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये सभी होटल चौरी चौरा, एम्स व खोराबार के थाना क्षेत्रों में संचालित होते हैं। पंचायत के दौरान सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके होटल भी सील किए जाएंगे। पुलिस अपने स्तर पर भी इसकी जांच कराएगी। किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 17:00:44Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले के आरोपी इंतेखाब हैदर गिरफ्तार
एंकर-यूपी के हरदोई जिले में दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान इंतेखाब हैदर उर्फ हैदर के रूप में हुई है वह प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि पुलिस ने सहअभियुक्त रीना बानो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वीओ-1
दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन का यह मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के है दरअसल 11 जुलाई 2025 को पीड़िता ने अपनी सहेली रीना बानो पर आरोप लगाया था कि वह उसे अपने घर ले गई। वहां मौजूद हैदर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद हैदर और रीना बानो दोनों ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।सह-आरोपी रीना बानो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह न्यायिक हिरासत में है। अब शाहाबाद पुलिस की टीम ने उप-निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में इंतेखाब हैदर को भी गिरफ्तार कर लिया है टीम में कांस्टेबल आशीष पांडेय और फूल कुंवर भी शामिल थे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 15, 2025 17:00:35Jaunpur, Uttar Pradesh:
हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कों से लेकर घरों तक भरा गंदा पानी
जौनपुर। शाम हुई हल्की बारिश ने एक ओर जहां लोगों को भीषण उमस से राहत दी, वहीं नगर पालिका परिषद की लचर व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी। शहर की जर्जर और अव्यवस्थित जलनिकासी प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। तेज बारिश के कुछ ही मिनटों में शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
कलेक्ट्रेट से लेकर लाइन बाजार तक का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहन रेंगते नजर आए। दफ्तरों से लौट रहे कर्मचारी, स्कूल से घर जा रहे बच्चे और आम राहगीर बदबूदार और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो गए। सिविल लाइन चौकी के बाहर भी पानी भर गया, जबकि तहसील परिसर तक में जलभराव हो गया।
नालियां ओवरफ्लो हो गईं और जगह-जगह जलजमाव से लोग घंटों तक फंसे रहे। हालात इतने खराब हो गए कि कई मोहल्लों में लोगों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुस गया। बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए।
नगरवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन नगर पालिका सिर्फ कागजों पर सफाई और जलनिकासी के दावे करती है। कोई ठोस कार्य नहीं होता।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब मामूली बारिश में शहर की यह स्थिति हो जाती है, तो भारी बारिश में क्या हाल होगा? क्या नगर पालिका और प्रशासन तब भी मूकदर्शक बने रहेंगे?
शहरवासियों ने मांग की है कि जलनिकासी व्यवस्था को लेकर ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके।
पिटीसी अजीत सिंह
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 15, 2025 17:00:14Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग
भालू ने किया ग्रामीण पर हमला। बाल बाल बचा ग्रामीण। भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम शहाकट्टा गांव की घटना। ग्रामीण का नाम कल्याण सिंह उसेंडी । ग्रामीण अपने में खेत में जा रहा था तभी भालू के साथ हुआ आमना सामना। ग्रामीण के हाथ में लगी चोट। गांव वालों ने देखा और ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के लिए भानुप्रतापपुर अस्पताल में लाया। ग्रामीण के प्राथमिक इलाज के बाद कांकेर रेफर किया गया ।
0
Share
Report
:
विशाल की हत्या गला दबा कर की गई थी, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
गोंडा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के टिक रिया ग्राम के निवासी विशाल पुत्र गोविंदा का शव गन्ने की खेत में सोमवार की सुबह मिला था जिस की हत्या गला दबा कर की गई थी। इस का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है 14 वर्षीय विशाल को पहले हत्यारों ने उस की ग गला दबा कर हत्या कर दिया था। इस के बाद उस के शव को गन्ने के खेत में लाकर फेक दिया था। मृतक विशाल बीते 12 जुलाई को अचानक घर से गायब हो गया था।
14
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 15, 2025 16:34:41Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : शासकीय आर.के. गौतम स्कूल में तिलक विवाद,छात्रा से टीसी लेने को कहा, प्राचार्य पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप।
एंकर - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के मुरवारी स्थित शासकीय आर.के. गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल की एक छात्रा को माथे पर तिलक लगाने के कारण न केवल फटकार लगाई गई, बल्कि उसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने और स्कूल छोड़ने को कहा गया। यह पूरा मामला स्कूल के प्राचार्य रतन भलावे से जुड़ा है, जिनके कथित व्यवहार ने छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Vo 01- पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि वह रोज की तरह कक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान एक वह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची। जब प्राचार्य रतन भलावे की नजर की नजर पड़ी, तो उन्होंने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कथित तौर पर कहा कि ये मंदिर नहीं है, ना ही कोई आश्रम, जो तुम तिलक लगाकर स्कूल आ रही हो। इसके बाद उन्होंने छात्रा से तिलक मिटाने को मजबूर किया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, तिलक मिटाने के बावजूद प्राचार्य ने छात्रा से कहा कि कल अपने माता-पिता को लेकर आओ, टीसी ले लो और किसी आश्रम में दाखिला ले लो। तुम्हारे जाने से हमारे स्कूल का कुछ नहीं बिगड़ेगा। छात्रा सहमी, परिवार नाराज़
प्राचार्य के कथित व्यवहार से छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और रोती हुई घर लौटी। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिससे माता-पिता बेहद आहत हुए। परिवार का कहना है कि छात्रा की धार्मिक पहचान के साथ किए गए इस व्यवहार ने उसे अपमानित और असुरक्षित महसूस कराया है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय समुदाय में भी रोष फैल गया है। लोगों का कहना है कि अगर स्कूलों में बच्चों को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर शर्मिंदा किया जाएगा, तो ये संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।
Vo 01- इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और संबंधित वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर जाकर मामले की जांच करवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।..यह मामला धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर गहराते तनाव की एक मिसाल बनकर सामने आया है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट और संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।...क्या प्राचार्य को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या एक छात्रा की आस्था को व्यवस्था के आगे फिर झुकना पड़ेगा? जवाब भविष्य तय करेगा।
बाइट - पृथ्वी पाल जिला शिक्षा अधिकारी कटनी
13
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 15, 2025 16:34:25Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकिरिया गांव के रहने वाले 14 वर्षीय मासूम बच्चे विशाल की गला घोट करके निर्मम तरीके से हत्या की गई थी और मृतक विशाल के शव को गन्ने के खेत में आरोपियों द्वारा फेंक दिया गया था। आज देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल कल दोपहर 12:00 बजे के करीब मृतक विशाल के पिता गोविंद बच्चों को ढूंढते हुए जा रहे थे जहां उनका एक गन्ने के खेत से दुर्गंध आई। जाकर के मौके पर पिता गोविंद ने देखा तो उनका 14 वर्षीय बेटा विशाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। विशाल का शव पूरी तरीके से सड़ चुका था शरीर की कुछ हिस्से को जानवर भी खा चुके थे। जिसके बाद परिजनों ने गोंडा देहात कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी थी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,देहात कोतवाल संजय कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। 14 वर्षीय विशाल 12 जुलाई से घर से लापता था जिसकी लगातार परिजन तलाश कर रहे थे जिसका कल दोपहर 12:00 के करीब मृत अवस्था में शव मिला था। बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पहले गांव के मुकेश ने उसके बेटे को मारा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में 17 तारीख को उसी मामले में मृतक बेटे की गवाही थी लेकिन उसके पहले ही उसके बेटे की लाश मिली थी।
3
Share
Report