Back
प्रधानमंत्री चाय वाला: मुजफ्फरनगर में चाय के साथ विचारों का अद्भुत संगम!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE = 05.07.2025
प्रधानमंत्री चाय वाला
ANCHOR = मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से नेमप्लेट विवाद के बिच एक अनोखी खबर सामने आई है जहां कावड़ मार्ग पर पहचान अभियान को लेकर तनाव बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चर्चा में है एक अनोखा रेस्टोरेंट – प्रधानमंत्री चाय वाला।
VO = मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव में खुले इस रेस्टोरेंट के पीछे की कहानी भी उतनी ही खास है जितना इसका नाम। इस रेस्टोरेंट के मालिक हैं अभिषेक सिंह पवार – जो मूल रूप से जयपुर, राजस्थान से आते हैं। बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अभिषेक सिंह का झुकाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा की ओर रहा है। अभिषेक सिंह कभी चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद उन्होंने अयोध्या में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ नाम से रेस्टोरेंट खोला। लेकिन राम मंदिर निर्माण के चलते हुए भूमि अधिग्रहण में उनका रेस्टोरेंट चला गया। हार नहीं मानी, और अब उन्होंने 3 महीने पहले मुजफ्फरनगर में फिर से प्रधानमंत्री चाय वाला रेस्टोरेंट नाम से शुरुआत की है। चाय के साथ साथ ये रेस्टोरेंट मुसाफिरों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बन गया है।
यहां 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की खास चाय मिलती है – यानी आम से खास तक हर स्वाद के लिए कुछ खास है। अभिषेक सिंह पवार का कहना है कि जब देश का प्रधानमंत्री एक चाय वाला बन सकता है, तो वह भी चाय के ज़रिए देश को जोड़ने का सपना देख सकते हैं। "कभी चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम, फिर व्यापार में लगातार नुकसान…लेकिन आज दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर चर्चा का विषय बने हैं – अभिषेक सिंह पवार और उनका अनोखा रेस्टोरेंट – प्रधानमंत्री चाय वाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित, प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित – अभिषेक ने अयोध्या से की थी इस चाय मिशन की शुरुआत, लेकिन राम मंदिर निर्माण के चलते खो देना पड़ा रेस्टोरेंट। अब मुजफ्फरनगर के सिसोना में फिर खड़ा किया है सपनों का नया अड्डा – जहां सिर्फ चाय नहीं, एक विचार परोसा जाता है।
10 से 200 रुपये तक की चाय… लेकिन कीमत नहीं, भावना है बड़ी। कहते हैं – ‘देश का प्रधानमंत्री अगर चाय वाला हो सकता है, तो मैं क्यों नहीं अभिषेक सिंह पवार – एक चायवाले की बड़ी सोच।"
BYTE = अभिषेक सिंह पंवार (प्रधानमंत्री चायवाला रेस्टोरेंट के मालिक )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement