Back
डीडवाना में सीवरेज का गंदा पानी: नगर परिषद की लापरवाही से बढ़ी मुसीबत!
Nagaur, Rajasthan
डीडवाना : सीवरेज डेम से छोड़ा जा रहा है गंदा पानी
वार्डों, मोहल्लों में सड़कों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी
बहते बहते लोगों के घरों में घुसा मलबा, गंदगी और गंदा पानी
छापरी गेट के बाहर सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसा
नगर परिषद प्रशासन नहीं कर रहा समाधान
एंकर - डीडवाना शहर में सीवरेज परियोजना शहर से गंदगी हटाने के लिए लाई गई थी, मगर यही परियोजना आज गंदगी का सबसे बड़ा कारण बन गई है। डीडवाना नगर परिषद की लापरवाही के कारण सीवरेज योजना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है ओर लोग अब इससे निजात की बाट जोह रहे हैं।
दरअसल शहर में जगह जगह जाम हो रहे सीवरेज चेंबर और उनसे निकलने वाला मलबा व गंदगी हर मोहल्ले ओर वार्ड की समस्या बन गए हैं। आए दिन चेम्बरो का जाम होना और उनसे गंदगी व गंदे पानी का रिसाव होना आम बात हो गई है।
डीडवाना के वली कॉलोनी क्षेत्र में सीवरेज चेंबर ओवरफ्लो हो रखे हैं, जिनसे रोजाना गंदा पानी मलबा व गंदगी बह रही है। वहीं सीवर का गंदा पानी वली कॉलोनी में ही एक स्थान पर एकत्रित हो रखा है। जिसे एसटीपी में भेजने की बजाय सड़कों पर बहाया जा रहा है। हालात यह है कि सीवर के कर्मचारी खुलेआम सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़कों पर बहा रहे हैं और कोई रोकने वाला नहीं है। सड़कों पर गंदगी बहने से क्षेत्र में बदबू, दुर्गंध और गंदगी का आलम व्याप्त है। हालात यह है कि लोगों का यहां से निकलना तक दुश्वार हो गया है। वहीं कई लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया है। इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा नगर परिषद को सूचित कर समस्या समाधान की मांग भी की गई, मगर अब तक नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे समस्या बरकरार है। वही लोगों में नगरपालिका के प्रति गुस्सा भी बढ़ रहा है।
बाइट 01 कृपाशंकर तंवर (स्थानीय निवासी)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement