Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhepura852113

सिंहेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम!

Shankar Kumar
Jul 04, 2025 07:32:54
Madhepura, Bihar
मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मे श्रावणी मेला की तैयारी मे जुटे जिला प्रशासन, डीएम और एसपी सहित दर्जनों अधिकारीयों ने किया बाबा नगरी का दौरा। दरअसल उतर बिहार के प्रसिद्ध देव घर कहे जाने वाले मधेपुरा के बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारी जोरो पर है। आगामी श्रावणी मेले को लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मंदिर परिसर मे साफ सफाई की जा रही है साथ हीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं, डाक बम तथा कावरियों के लिए पंडाल आदि की व्यवस्था भी किया जा रहा है। बता दें कि ग्रंथो के मुताविक सिंहेश्वर धाम श्रृंगीऋषि की तपोभूमि भी है सिंहेश्वर धाम मनोकामना लिंग के नाम से जाना जाता है। यहाँ जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से कुछ मन्नते लेकर आते हैं तो उनकी मुरादें भी पूरी हो जाती है। बताया जा रहा है कि यहीं पर राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति को लेकर पुत्रऐष्ठी यज्ञ किए थे जिसके बाद उन्हें एक साथ चार पुत्र की प्राप्ति हुई थी। खासकर श्रावणी मेले मे बिहार हीं नहीं बल्कि परोशी देश नेपाल के अलग अलग क्षेत्रों से भारी संख्या श्रद्धालू आते है और बाबा भोलेनाथ पर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला का आयोजन आगामी 16 जुलाई से होना सुनिश्चित है धार्मिक मान्यता के साथ श्रद्धालू और डाक बम काँवर लेकर बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम आते है और पूजा अर्चना करते हैं उनके लिए हम लोगों ने सभी तैयारी पूर्ण कर लिए हैं मंदिर परिसर सहित शिव गंगा तालाब की साफ सफाई तथा पंडालों की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के अधिकारीयों को निर्देशित भी किया जा चूका है। इस मामले मे हम और एसपी डॉक्टर संदीप सिंह ने मंदिर परिसर का जायजा भी लिया है। श्रावणी मेले मे आने वाले दूरदराज के डाक बम और काँवरियो के आलावे अन्य श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारीयों को आदेश निर्गत भी किया गया है। साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भारी संख्या मे मजिस्ट्रेट व पुलिस बालों की तैनाती हेतु निर्देशित किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके। उन्होंने ट्रेफिक मामले को लेकर बताया कि हर साल की भांति इस साल भी नारियल बोर्ड के समीप वाहन का ठहराव पॉइंट चिन्हित किया गया है और यहीं से ट्रेफिक मामले मे वाहनों की ट्रेफिक डायभर्ट किया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो सके। बाइट: तरणजोत सिंह, डीएम मधेपुरा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement