Back
शेखपुरा में मानसून ने बरपाया कहर, चार की दर्दनाक मौत!
RKRohit Kumar
FollowJul 17, 2025 17:30:44
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा में मानसून की मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहाना हुआ जहां।जबकि बदले मौसम के मिजाज ने शेखपुरा जिले में कहर बरपा दिया। तेज गर्जना और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की अलग-अलग स्थानों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक किशोर और दो किसान शामिल हैं। सभी की मौत खेत या बघार में मवेशी चराने या काम के दौरान हुई।सबसे हृदयविदारक घटना अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में हुई, जहां मवेशी चरा रही 60 वर्षीय कविया देवी और उनका 12 वर्षीय नाती शुभम कुमार ठनका की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिए। दोनों बारिश से बचने के लिए एक ही छाता में खड़े थे, तभी वज्रपात हुआ।जबकि दूसरी मौत माहुली थाना क्षेत्र के दाउदपुर इटावा गांव में हुई, जहां 50 वर्षीय किसान अनिल यादव और बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटोत गांव में भी वज्रपात से 55 वर्षीय किसान मुन्ना सिंह की मौत हो गई। किसान खेत की जुताई करवाने गए थे कि तभी बारिश के दौरान ठनका गिरा और मौत हो गाई।वज्रपात से चार लोगों की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विजय सम्राट सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को ढाढस बढ़ाया,जबकि अलग अलग मौत से सदर अस्पताल में चीत्कार मच गया।जबकि अरियरी थाना क्षेत्र के नवीनगर ककराड गांव में घर के पास ठनका गिरने से एक बच्ची वज्रपात के तेज आवाज से डर गई।जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल की मां ने घर के आग मवेशी को चारा देने गई थी।इसी बीच वज्रपात के तेज आवाज से छात्रा काफी डर गई।जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।जबकि पीड़ित के परिजन ने कहा कि हुसैनाबाद में नानी नाती मवेशी चराने खेत गया था इसी बीच बज्रपात से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि स्थानीय विधायक ने कहा कि काफी दुखद घटना हैं।ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया कराए जाने की बात कही है।
वाईट - संतोष कुमार मृतक के परिजन
वाईट - पूनम देवी - घायल की मां
वाईट - विजय सम्राट - राजद विधायक शेखपुरा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement