Back
मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए अपराधियों पर पुलिस ने किया जोरदार हमला!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार बैंक लूटने पहुंचे आधा दर्जन अपराधी,पुलिस ने बैंक लूटने के पहले ही अपराधियों को खदेड़ा,दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लक्जरी वाहन और हथियार को किया बरामद, वही फरार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
Anchor - मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से आधा दर्जन से ऊपर अपराधकर्मी बैंक लूटने पहुंचे थे,तभी पुलिस को लग गई भनक और पुलिस ने लग्जरी कर सवार अपराधियों को करने लगी पीछा और दो अपराधियों को पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो लक्जरी वाहन और हथियार को बरामद किया है.वहीं कई अपराधी लग्जरी कर से कूद कर फरार हो गए जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है और पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी सुरु कर दी है.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा स्थित बंधन बैंक पर दो लक्जरी वाहन से 7 से 8 की संख्या में अपराधी बैंक को लूटने पहुंचे थे तभी अहियापुर थाना की पुलिस बैंक जांच करने बंधन बैंक पर पहुंच गई और पुलिस को आते देख अपराधी वहां से भागने लगे.जिसके बाद पुलिस को भी उन पर संदेह हुआ और पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.जिसके बाद कई किलोमीटर तक पुलिस के द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया और फिर अपराधियों की घेराबंदी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.साथ ही दो लक्जरी वाहन और हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि कई अपराधकर्मी लग्जरी कर से कूद कर फरार हो गए.गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी अहियापुर थाना क्षेत्र के ही बताए गए हैं.
घटना को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में स्थित बंधन बैंक को लूटने के लिए 7से 8 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे.जिसे पुलिस ने खदेड़ना सुरु किया और कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से दो लग्जरी वाहन और हथियार भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है.अब पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर मौके से फरार हुए अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बाइट - कोटा किरण कुमार, एसपी सिटी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement