Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण!

DGDeepak Goyal
Jul 12, 2025 08:10:24
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C :::::::::::::: नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अलसुबह शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएमएस अस्पताल के सामने सड़क किनारे लगे अस्थायी अतिक्रमणों पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने और नीले और हरे रंग के डस्टबिन नहीं रखने पर भी सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्देशों की अवहेलना की गई, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दुकानदार के लिए नीले (सूखा कचरा) और हरे (गीला कचरा) डस्टबिन रखना अनिवार्य है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू किया जाए। उल्लंघन की स्थिति में सामान जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. सौम्या गुर्जर ने टोंक रोड की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और क्षेत्रीय सीएसआई और एसआई को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि “बीमारी भगाओ, सफाई अपनाओ” अभियान (1 जुलाई से 31 जुलाई 2025) के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा लगातार स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महापौर ने कहा कि मानसून के मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्वच्छता को प्राथमिकता देना जरूरी है। इसी क्रम में नगर निगम ग्रेटर की टीम ने आज पत्रिका गेट समेत विभिन्न स्थानों पर “क्लीननेस ड्राइव” का आयोजन किया, जिसमें निगम कर्मियों एवं आमजन ने मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया। डॉ. सौम्या गुर्जर ने साफ शब्दों में कहा कि स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक की दिशा में निगम का प्रयास लगातार जारी रहेगा और स्वच्छता के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top