Back
धौलपुर में पुलिस ने तोड़ी 15 अवैध शराब भट्टियां, कार्रवाई जारी!
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर के आदर्श नगर में पुलिस और आबकारी विभाग ने 15 भट्टियां तोड़कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की।
धौलपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव में दबिश की कार्रवाई की। शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा के सुपरविजन में हुई। आबकारी की राहुल खंडेलवाल और सदर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरवर सिंह के साथ की गई कार्रवाई में गांव में देशी कच्ची शराब की 15 से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा। इस दौरान पुलिस ने 3500 लीटर कच्ची वॉश को नष्ट कराया।
एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि गांव में अवैध शराब कारोबारियों ने खेतों के साथ घरों में कच्ची भट्टियां बना रखी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद आबकारी पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की कच्ची वॉश को नष्ट कराने के साथ 15 से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement