Back
एटा में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 105 वाहनों के काटे चालान!
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 04:05:53
Etah, Uttar Pradesh
एटा ब्रेकिंग...
एटा में एसएसपी श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में जलेसर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,
जलेसर SHO डॉ.सुधीर कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनो पर 3 सवारियां बैठाकर जा रहे लोगों की,की चेकिंग,
जलेसर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले और नियमों का पालन ना करने वाले 105 वाहन स्वामियों के काटे चालान, उनसे हजारों रुपए जुर्माना बसूला,
थाना जलेसर के कोतवाल डॉ सुधीर कुमार ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर दी सख्त हिदायत,
एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान का मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 08, 2025 12:31:18Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा दिनांक 8 जून स्लग शिविर रिपोर्ट सतीश तंबोली
_____
"अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर: कबीरधाम कलेक्टर की अभिनव पहल से गांवों में ही होगा राजस्व मामलों का समाधान"
_____
एंकर
कबीरधाम जिले में राजस्व मामलों में वर्षों से लंबित समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एक अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए 'राजस्व शिविर' का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत अब राजस्व टीम सीधे गांवों में पहुंचेगी और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी।
इस पहल की शुरुआत तरेगांव के दूरस्थ वनांचल, बैगा आदिवासी बाहुल्य इलाके से की गई। यहां आयोजित पहले राजस्व शिविर में कलेक्टर स्वयं मौजूद रहे, और उन्होंने ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से समाधान करवाया।
कलेक्टर वर्मा ने बताया, जिले में सैकड़ो राजस्व प्रकरण लंबित है,“राजस्व मामलों में देरी से लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। विशेष रूप से दूर-दराज़ और आदिवासी क्षेत्रों के लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं। अब राजस्व विभाग गांव-गांव जाकर शिविर आयोजित करेगा, ताकि लोगों को उनके द्वार पर ही समाधान मिले।”
शिविर में आए ग्रामीणों के चेहरे पर समस्या के समाधान के बाद संतोष और खुशी साफ नजर आई। कई बुजुर्गों और महिलाओं ने कहा कि वर्षों से लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे मामलों का हल उन्हें आज अपने गांव में ही मिल गया।
यह पहल न केवल शासन-प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ाएगी, बल्कि “जनसेवा की सरकार” के संकल्प को भी मजबूत बनाएगी।
बाइट_गोपाल वर्मा कलेक्टर कबीरधाम
बाइट_शत्रुघन मरकाम ग्रामीण
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 12:31:10Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bansur
Reporter :- ......Amit Yadav
Informar:-...Amit yadav
Mob:-9694131304
Twitter :- @ amitktp888, @ amityad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली)....बानसूर के गांव मुंडली स्थित बाढ़ की ढाणी में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक लाल सिंह अपने ही घर में ट्रैक्टर से आटा चक्की चलाकर अनाज पीस रहा था। इसी दौरान चक्की का पाट अचानक टूट गया और सिर में जा लगा। गंभीर रूप से घायल लाल सिंह को परिजन तुरंत बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लाल सिंह परिवार का पालन-पोषण ट्रैक्टर से आटा चक्की चलाकर करता था। रोजाना की तरह वह सुबह चक्की चला रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 08, 2025 12:31:01Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
राम सरोवर तालाब में बरसाती पानी की आवक के बाद श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी
रामदेवरा,जैसलमेर
ऐतिहासिक व पौराणिक रामसरोवर तालाब में पिछले दिनों हुई मानसून की झमाझम बरसात के पश्चात पानी की आवक होने के पश्चात देश भर से आने वाले श्रद्धालु राम सरोवर तालाब में डुबकी लगाकर अपनी यात्रा को धन्य कर रहे हैं..... पिछले दिनों ही मानसून की जोरदार बरसात हुई उसके पश्चात से राम सरोवर तलाब आधा से ज्यादा भर चुका है ऐसे में दिनभर यहां पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है...... देश भर से आने वाले भक्तगण बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने से पहले राम सरोवर में डुबकी लगाना पसंद कर रहे हैं.....इसके पश्चात सभी बाबा की समाधि के दर्शन करते हैं वह सरोवर के घाट व उसके आसपास बैठकर दाल बाटी चूरमा बनाकर प्रसादी भी ग्रहण करते हैं...... रामसरोवर तालाब में पानी की आवक होने के पश्चात यहां पर नावे भी चलनी शुरू हो गई है ऐसे में सेलानी इन नाव में बैठकर अपने परिवारजन के साथ इसमें घूमने फिरने का लुत्फ़ भी उठाते दिखाई दे रहे हैं आगामी एक दो बारिश में राम सरोवर पूर्ण रूप से लबा-लब भर जाएगा ऐसे में यहां पर चहल-पहल और भी ज्यादा बढ़ जाएगी....सरोवर में पानी की आवक के पश्चात यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध समाधि समिति की तरफ से किया जा रहे हैं।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम न्यायालय के कैंपस में मंगलवार को दोपहर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया और हरियाली का संदेश दिया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम गोविंद दीक्षित, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने अपने साथियों के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों ने मां के नाम एक-एक वृक्ष लगाकर हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर वन विभाग के वन रेंज अधिकारी आलोक शर्मा सहित तमाम कर्मचारी, पुलिसकर्मी, उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
3
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 08, 2025 12:23:00Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के हरमुजपुर हाल्ट के पास मंगलवार सुबह वाराणसी जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन उस वक्त अचानक ट्रैक पर ही रुक गई। जब सुबह करीब 9:10 बजे ट्रैक्शन वायर टूट गया। यह वायर लूप लाइन के ट्रैक नंबर दो पर पोल संख्या 103 से 106 के बीच टूटा, जिससे ट्रेन की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेन लगभग चार घंटे तक वहीं खड़ी रही।
इस दौरान तेज धूप और उमस के बीच ट्रेन में बैठे यात्री बेहाल हो गए। कुछ लोग छांव की तलाश में ट्रेन से उतरकर नजदीकी पेड़ों के नीचे जा बैठे, तो वहीं प्यास से परेशान
10
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 08, 2025 12:09:28Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट
DATE=08-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।यह फ्लैग मार्च संवेदनशील क्षेत्र कच्ची सड़क से लेकर बझेड़ी तक किया गया। इस फ्लैग मार्च मे पुलिस टीम व डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता शामिल रहा. फ्लैग मार्च में पैदल चलकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि आम जनता को यह संदेश भी दिया कि किसी भी प्रकार की शरारत या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।साथ ही जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले रास्तो व नालो का निरीक्षण भी किया और अपने अधिनिस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए.फ्लैग मार्च में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कई थानो की पुलिस फ़ोर्स शामिल रहीइतना ही नही डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ता भी फ्लैग मार्च मे शामिल रहा । पूरे कांवड़ मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, वहीं हाईवे पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।जिला प्रशासन का यह स्पष्ट संदेश है कि इस बार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी।और ना ही किसी भी शरारती तत्व को बक्शा जायेगा..
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 12:09:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारा, पुलिस जांच में जुटी। तीन साल पहले युवक ने किया था लव मेरिज, पत्नी संग देवबंद में रह रहा था,घर जल्दी लौटने पर पत्नी को गैद मर्द के साथ पाया,मृतक की बहनों ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी, भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
सहारनपुर जनपद के देवबंद में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को जहर देकर मारा है।
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी और उसकी कई बहनें सोमवार को कोतवाली पहुंची और अपनी ही भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था। जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से लव मेरिज किया था। जिसके बाद वह उसके साथ देवबंद के ही एक मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया। लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा। नंदनी के मुताबिक घर पहुंचने पर विशाल को पत्नी किसी गैर मर्द के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली
आरोप है कि इसके बाद भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में जहर देकर उसे मार दिया। बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। नंदनी ने बताया कि प्रेमी के साथ देखे जाने के बारे में तभी विशाल ने उसे फोन कर बताया भी था। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई। अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी। जरुरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी। 3 जुलाई को यह घटना हुई थी उसके बाद अब उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है अब तैयारी के आधार पर जांच की जाएगी
बाइट=... सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
बाइट- नंदनी मृतक की बहन
बाइट -- अपर्णा गोयल मृतक की बहन
13
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 08, 2025 12:08:57Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा- सांसद हेमा मालिनी की ब्रजबासियों से अपील
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जुड़ने की अपील
पीएम मोदी के आहवानऔर सीएम योगी के प्रेरणा से किया जा रहा बृक्षा रोपण
9 जुलाई को देश भर में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम बृहद अभियान में भागीदारी की अपील
मथुरा में होगा 37.81 लाख पौधरोपण
सभी ब्रजबासियों से पौधरोपण की हेमा मालिनी ने की अपील
हेमा मालिनी सांसद मथुरा
13
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 08, 2025 12:08:47Jaunpur, Uttar Pradesh:
प्राथमिक विद्यालय सरैया की एमडीएम रसोई में गैस पाइप फटने से लगी आग, बड़ा हादसा टला
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर गौराबादशाहपुर।धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैया में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मिड-डे मील (एमडीएम) बनाते समय रसोई में गैस पाइप फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगीं। हालांकि समय रहते रसोइयों, शिक्षकों और ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था और एमडीएम के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। उर्मिला, गायत्री और माधुरी नामक तीन रसोइयाँ खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस चूल्हे में लगा पाइप अत्यधिक गर्म होने के कारण अचानक फट गया और उसमें आग लग गई।
तेज लपटें उठती देख तीनों रसोइयाँ शोर मचाते हुए रसोई से बाहर भागीं और शिक्षकों को सूचना दी। प्रधानाध्यापिका संगीता राय तथा विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने तत्परता दिखाते हुए 95 बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रांगण से बाहर निकाला।
इसी दौरान आग की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक मौके पर पहुंच गए। गांव के कुछ साहसी युवकों ने आग पर काबू पाया और स्थिति को सामान्य किया।
सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैस आपूर्ति की व्यवस्था की जांच की जा रही है।
14
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 12:08:03Delhi, Delhi:
दिल्ली JNU मे पहली बार
पहला वार्षिक एकेडेमिक कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन Knowledge सिस्टम का आयोजन किया जा रहा है.
दिल्ली JNU VC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गईं
लोकेशन.... JNU
एंकर....दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक 3 दिन तक पहला वार्षिक एकेडेमिक कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन Knowledge सिस्टम का आयोजन किया जा रहा है इसमे भारत वर्ष के अलाबा भारत से बाहर से भी छात्र छात्राएं आएंगे जो पहले दिन पार्टिसिपेट करेंगे यह भी पहले हो रहा है इसके बाद भी करेंगे दिल्ली के ज्वाला नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर pro.Shnatisree dbulipudi pandit ने कहा पहली बार असम सरकार के साथ 10 जुलाई से 12 जुलाई तक 3 दिन तक पहला वार्षिक एकेडेमिक कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन Knowledge सिस्टम का आयोजन किया जा रहा है देश को 2047 तक मजबूत भारत विकसित भारत बनाना है.आने वाले समय देश विदेशी तक नई पहचान देश युवा भविष्य को मिलेगी देश के उपराष्ट्रपति इस प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे
स्पीच बाइट....pro.Shnatisree dbulipudi pandit VC JNU दिल्ली
13
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 08, 2025 12:07:35Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
चार शराब तस्कर पुलिस ने चेकिंग दौरान पकड़े
एंकर- दतिया की थाना चिरूला पुलिस ने चार शराब तस्करों को झांसी रोड पर चेकिंग दौरान गिरफ्तार किया है। बताया गया है थाना चिरुला पुलिस झांसी ग्वालियर रोड पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही कर रही थी । तभीअल्टो कार क्रमांक एमपी 07 सीई 4328 पुलिस को देखकर भागने लगी । पुलिस ने कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार की जब चेकिंग की है तो कार के अंदर से पुलिस को लगभग ₹15000 की शराब और चार आरोपी
सुरेंद्र वर्मा, बॉबी राजा, शकील उर्फ चुन्नु खां व राहुल वर्मा को मिले है। सभी आरोपी दतिया के पंडा की नरिया के निवासी हैं आरोपी झांसी से कार द्वारा शराब लेकर दतिया बेचने ला रहे थे। तभी पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई में चिरुला थाना प्रभारी नितिन भार्गव व उनकी टीम है।
13
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 12:07:13Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....8.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....छांगुर के घर पर बुल्डोजर चला –
सवाल पूछना है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुल्डोजर पर बैन लगाया है. यहां छांगुर के घर पर बुल्डोजर चला है. क्या धर्म देखकर बुल्डोजर चला या छांगुर पर बुल्डोजर चलना चाहिए
जमीयत-उलेमा ए हिंद की बाइट
मौलानाओं की बाइट चाहिए -
इस पर मौलाना चांद मियां का कहना है कि छांगुर बाबा के घर पर बुलडोजर चलवाना गलत है यह सरकार की तानाशाही हठधर्मिता है सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद सरकार बुलडोजर चलवा रही है उन्होंने कहा कि बाबा ने मुस्लिम लड़कियों को हिंदू हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाया है तो यह गलत काम है इसके लिए पुलिस है कोर्ट है वह न्याय करेगी पदोशी पाएगी तो सजा देगी लेकिन सरकार बुलडोजर चलाएं यह बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि बाबा ने जो भी गुनाह किए हैं उसकी सजा देने के लिए न्यायालय है पुलिस है
बाइट... मौलाना चांद मियां
13
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 08, 2025 12:07:05Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
बोदरी के वृद्ध रामसहाय दिवाकर ने पेंशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत बिल्हा सीईओ को कार्यवाही करने कहा। सीपत की गरिमा सिंह ने शिक्षा सहायता की मांग की, उन्होंने बताया कि उनके पिता लकवाग्रस्त हैं और मां मजदूरी कर परिवार चला रही हैं। कलेक्टर ने मामला जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। पत्थरखान के मनोज पांडे ने खाद और दवा की उपलब्धता को लेकर समस्या बताई, जिस पर डीएमओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मिले। वहीं मस्तूरी के मनहरण टण्डन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आहरण में आवास मित्र की गड़बड़ी की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर जिला पंचायत सीईओ को जांच करने को कहा। जनदर्शन में कई निजी और सामुदायिक समस्याएं सामने आईं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान की पहल की गई।
14
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 08, 2025 12:06:56Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आज सीमांचल में एकाएक लाखों लोगों के द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की सिफारिश की गई है एवं इसके लिए आवेदन जमा किए गए हैं । जिसमें कहीं ना कहीं एक साजिश की बू आ रही है । उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि रोहिंग्या या जो भी आ प्रवासी भारतीय हैं उनके द्वारा अवैध तरीके से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाकर अपनी नागरिकता सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है और आलम यह है कि ना तो तेजस्वी यादव और न ही राहुल गांधी जैसे लोग इसका विरोध में एक शब्द भी बोल रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार के द्वारा महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा की गई है जो बिहार सरकार की पारदर्शिता एवं महिलाओं के उत्थान के लिए उनके प्रयास को दर्शाती है । बिहार सरकार इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं
बाइट - गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
13
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 08, 2025 12:06:30New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर पीठासीन अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण।
Anchor- टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को नगर पालिका सभागार में 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें चुनाव आयोग की गाइड लाइन और निर्देशों को लेकर जानकारी दी गई,उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल का कहना है कि जिले के 9 ब्लॉक में कुल 1301 बूथ है जिसमे चुनाव के दौरान मतदान कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 3 चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Byte- वरुणा अग्रवाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी
14
Share
Report