Back
कबीरधाम में राजस्व शिविर: गांवों में ही मिलेगी समस्या का समाधान!
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 08, 2025 12:31:18
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा दिनांक 8 जून स्लग शिविर रिपोर्ट सतीश तंबोली
_____
"अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर: कबीरधाम कलेक्टर की अभिनव पहल से गांवों में ही होगा राजस्व मामलों का समाधान"
_____
एंकर
कबीरधाम जिले में राजस्व मामलों में वर्षों से लंबित समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एक अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए 'राजस्व शिविर' का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत अब राजस्व टीम सीधे गांवों में पहुंचेगी और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी।
इस पहल की शुरुआत तरेगांव के दूरस्थ वनांचल, बैगा आदिवासी बाहुल्य इलाके से की गई। यहां आयोजित पहले राजस्व शिविर में कलेक्टर स्वयं मौजूद रहे, और उन्होंने ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से समाधान करवाया।
कलेक्टर वर्मा ने बताया, जिले में सैकड़ो राजस्व प्रकरण लंबित है,“राजस्व मामलों में देरी से लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। विशेष रूप से दूर-दराज़ और आदिवासी क्षेत्रों के लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं। अब राजस्व विभाग गांव-गांव जाकर शिविर आयोजित करेगा, ताकि लोगों को उनके द्वार पर ही समाधान मिले।”
शिविर में आए ग्रामीणों के चेहरे पर समस्या के समाधान के बाद संतोष और खुशी साफ नजर आई। कई बुजुर्गों और महिलाओं ने कहा कि वर्षों से लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे मामलों का हल उन्हें आज अपने गांव में ही मिल गया।
यह पहल न केवल शासन-प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ाएगी, बल्कि “जनसेवा की सरकार” के संकल्प को भी मजबूत बनाएगी।
बाइट_गोपाल वर्मा कलेक्टर कबीरधाम
बाइट_शत्रुघन मरकाम ग्रामीण
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement