Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar822111

शांतिपूर्ण मुहर्रम: मेदिनीनगर में फ्लैग मार्च से बढ़ी सुरक्षा की उम्मीदें!

Shrawan Kumar Soni
Jul 05, 2025 10:02:15
Barwadih, Jharkhand
आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को मेदिनीनगर में जिला प्रशासन और पलामू पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च मेदिनीनगर थाना परिसर से प्रारंभ होकर हॉपिटल चौक, सतार सेठ चौक, माली मोहल्ला और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीआरपीएफ, थाना प्रभारी, जिला बल, क्यूआरटी, एंटी रॉयट टीम तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवान बड़ी संख्या में शामिल रहे। मार्च के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की गई। उपायुक्त श्रीमती समीरा एस. ने कहा कि “जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। लोग निश्चिंत होकर अपना पर्व मनाएं।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि “किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी संदेश को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। प्रशासन आपके साथ है।” वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि "4 जुलाई से ही जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। 4 जुलाई को ही बिहार सीमावर्ती थाना हरिहरगंज में औरंगाबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, तथा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। लोगों से पर्व को शांति, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है।" उन्होंने यह भी बताया कि पलामू पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कोई भी नागरिक संदेहास्पद गतिविधि, भ्रामक संदेश या अफवाह की सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा, "किसी भी संदेश, वीडियो या फोटो को बिना पुष्टि के फॉरवर्ड न करें। यदि कोई जानकारी मिलती है, तो उसे संबंधित पुलिस पदाधिकारी या कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें।"
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement