Back
बेगूसराय पुलिस ने स्मैक धंधेबाज को किया गिरफ्तार, बरामद किए लाखों के सामान!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां स्मैक से जुड़े धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसे धंधेबाज के पास से भारी मात्रा में स्मैक और 46 हजार रुपए सोने का चेन, सोने की ब्रेसलेट, सोने का अंगूठी 6 मोबाइल एक मोटरसाइकिल विदेशी शराब भी बरामद किया है।आपको बताते चले की नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पुलिस ने स्मैक से जुड़े धंधेबाज को कई तरह के नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के नबटोल निवासी आलोक कुमार उर्फ शिवम के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि वर्तमान में आलोक कुमार नगर थाना क्षेत्र के ही विष्णुपुर मोहल्ले में रहता है। आज पुलिस को सूचना मिली थी कि आलोक कुमार हेमरा चौक के समीप एक मंदिर के पास स्मैक की खेप एवं शराब के साथ देखा गया है। जिसे वह नशेड़ियों के बीच बेचने की फिराक में है। इसी सूचना पर नगर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर शिवम भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए शिवम कुमार के पास पुलिस ने लगभग 700 ग्राम से अधिक स्मैक 1 लीटर से अधिक विदेशी शराब ,एक सोने की चेन, एक सोने की ब्रेसलेट एवं बाइक की बरामद की है। फिलहाल पुलिस शिवम कुमार से पूछताछ कर रही है। डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद शिवम कुमार के घर पर भी तलाशी ली जाएगी तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - सुबोध कुमार डीएसपी सदर 1
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement