Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
पार्वेज कादरी: Omar Abdullah को जम्मू-कश्मीर के लिए माफी मांगनी चाहिए
SBShowket Beigh
Sept 15, 2025 13:30:30
Srinagar,
CM Omar Abdullah should apologise to the people of Jammu Kashmir says ex deputy mayor Parvez qadri. Government is in dual power, he seems powerless, He said Omar Abdullah should handover the JK government to centre, that will be better for the people of Jammu Kashmir. If Omar Abdullah says that he will make national highway better but centre should handover it over to jk it government, but Omar Abdullah is unaware that national highway is always maintained and constructed by centre , so making people on the matters , it true face of powerless jk government
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 15:05:10
1
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 15:02:57
Delhi, Delhi:*सचिन पायलट, कांग्रेस नेता TT* *दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव* कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता महत्वपूर्ण चुनाव है, दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं, एनएससीआई का जो पैनल है छात्रों से अपील है कि उनको वोट डाले। अच्छे बहुमत के साथ हमारे कैंडिडेट जीते कर जाएंगे। देश की और प्रदेश की सरकार के काम देख लिए हैं बेरोजगारी है युवाओं में आक्रोश है, हमारे उम्मीदवार पॉजिटिव एजेंडे के साथ लड़ रहे हैं। *NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने आरोप लगाए कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इंटरफेयर कर रही हैं* दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव में सरकार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। जब देश का मुख्य चुनाव आयोग ही भ्रष्ट है दिल्ली के चुनाव में आप समझ सकते क्या हाल हो रहा होगा, पुलिस प्रशासन का दबाव नहीं आना चाहिए ट्रांसपेरेंट चुनाव हो। नतीजे के दिन हमारे पक्ष में नतीजा आएंगे। *भारत पाक मैच* मैच के लिए क्या मजबूरी थी। पाकिस्तान से आए आतंकी निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह मैच खेलना पड़ा। दुनिया में संदेश गया कि सब कुछ ठीक है। मैच नहीं खेलते तो क्या पहाड़ टूट जाता। मैच नहीं खेलना चाहिए था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (दूसू) के चुनावों के लिए प्रचार का दौर तेज हो गया है, मतदान 18 सितंबर को होगा और अगले ही दिन 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। लगभग 2.75 लाख छात्र इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और मतदान करेंगे। डूसू चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. एनएसयूआई ने प्रशासन और दिल्ली सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि एबीवीपी ने एनएसयूआई को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट चुनाव प्रचार में उतर गए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में सचिन पायलट ने तीन प्रमुख स्थानों पर छात्रों के बीच जाकर प्रचार किया है। मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में वे छात्रों के बीच पहुंचे, और एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोश्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर तो सह सचिव के लिए लव कुश भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वही ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
3
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 15, 2025 15:02:27
Jaipur, Rajasthan:District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विमल चौधरी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने 88 वर्षीय महिला को अतिरिक्त राशि देने को आधार बनाकर उसकी फैमिली पेंशन रोकने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में पेंशन निदेशक, कोषाधिकारी और एसबीआई के शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस आनंद शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश शशिकला बाबेल की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता विमल चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के पति कार्मिक विभाग से सितंबर, 1994 में सहायक सचिव पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उनकी पेंशन आरंभ हो गई। वहीं अगस्त, 2008 में पति का निधन होने पर विभाग ने याचिकाकर्ता को फैमिली पेंशन देना शुरू कर दिया। याचिका में कहा गया कि 26 दिसंबर, 2024 को कोषागार अधिकारी ने याचिकाकर्ता को पत्र लिखकर जानकारी दी कि उसे 8.76 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान हो गया है और संबंधित बैंक को कोषागार के पक्ष में इस राशि का डीडी जमा कराने को कहा गया है। याचिका में कहा गया कि इस पत्र के आधार पर बैंक ने गत जनवरी माह से उसकी पेंशन का भुगतान रोक लिया। याचिका में कहा गया कि वह 88 साल की महिला है और पूरी तरह इस पेंशन पर आश्रित है। इसके अभाव में बीते करीब नौ माह से उसका जीवन यापन कठिन हो रहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी तय कर चुका है कि यदि किसी रिटायर व्यक्ति को अतिरिक्त राशि का भुगतान भी हो गया है तो उसकी रिकवरी नहीं की जा सकती। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने पेंशन रोकने के आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। BYTE- विमल चौधरी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 15, 2025 15:01:25
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन - जयपुर फीड - 2C हैडर- - परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने किया निरीक्षण - रोडवेज मुख्यालय में किया निरीक्षण - सुरक्षा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को देखा - रोडवेज बसों के संचालन व नियंत्रण को समझा - रोडवेज MD पुरुषोत्तम शर्मा ने दी जानकारी एंकर परिवहन विभाग की सचिव एवं आयुक्त शुचि त्यागी ने सोमवार को रोडवेज मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शुचि त्यागी ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बैठक की और रोडवेज की कार्यशैली को लेकर चर्चा की। इस दौरान त्यागी रोडवेज के सुरक्षा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी पहुंची। कमांड सेंटर से रोडवेज बसों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। बसों के हाई स्पीड में चलने, नियम तोड़ने, उड़नदस्तों द्वारा वाहन चेक करने और अन्य गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने परिवहन सचिव को इस पूरी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। दरअसल हाल ही में परिवहन विभाग ने भी निजी बसों में महिला सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन लगाए जाने और लोकेशन ट्रेस करने को लेकर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम कमांड सेंटर शुरू किया है।
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Sept 15, 2025 15:01:11
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राजस्थान के बड़े नेता जमकर कैंपेन कर रहे हैं.... विश्वविद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस बदलने के बाद राजस्थानी स्टूडेंट की संख्या में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद चुनाव में राजस्थान के स्टूडेंट को लुभाने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता है...... इसी को लेकर आज रामजस कॉलेज में आयोजित मारूकांतार स्पंदन कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भाग लेने पहुंचे..... इस मौके पर मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि नई प्रक्रिया शुरू होने के बाद राजस्थानी स्टूडेंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी होना बेहद सुखद है..... सतीश पूनिया ने कहा कि भले ही विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है लेकिन राष्ट्रवाद का कोण सबसे अहम ही रहेगा...... बाइट मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व सांसद बाइट सतीश पुनिया हरियाणा प्रदेश प्रभारी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 15, 2025 15:00:17
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी जिले में कल देर रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान रीठी थाना क्षेत्र में दो कार संदिग्ध हालत में दिखाई दी जिसे कांबिंग गश्त कर रही पुलिस ने रोकने की कोशिश लेकिन वह पुलिस को देख वह मौके से फरार होने लगे और पुलिस उनका लगातार पीछा की लेकिन वह पुलिस को चकमा दे फरार हो गए। साथ ही पुलिस द्वारा कार पर बंदूक से फायर करने की बात भी सामने आई थी, लेकिन पुलिस बात से इंकार कर रही है। Vo 01- कटनी जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि कल देर रात्रि कांबिंग गश्त की जा रही थी जिस दौरान पुलिस ने 224 आरोपियों को अरेस्ट किया है जिसमें स्थाई वारंटी,गिरफ्तारी वारंटी और जमानती वारंटी के आरोपी शामिल है। वही कल देर रात्रि गश्त के दौरान रीठी थाना अंतर्गत दो कार संदिग्ध दिखाई दी एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो और वाइट कलर की बुलेरो थी जिसका नंबर दमोह जिले के थे जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश तो वह पुलिस को देख भगाने लगे और पुलिस ने उनका कई किलो मीटर तक पीछा भी किया लेकिन वाह अचानक सड़क से ओझल हो गए, वही पुलिस द्वारा कार पर बंदूक से फायर करने की बात भी सामने आई थी लेकिन एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इन दोनों कार में सवार असमाजिक तत्व के लोग थे इस लिए वह पुलिस को देख मौके से फरार हो गए है और कार के नंबर से कार मालिकों का पता लगाया जा रहा है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कार पर कोई फायरिंग नहीं की गई थी सिर्फ उन कारों को रोकने के प्रयास किया गया था। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 14:55:53
4
comment0
Report
Sept 15, 2025 14:52:35
Iglas, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के थाना इगलास पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अभियान चलाकर एक अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गैंग का सरगना आसिफ पुत्र इमरान सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।बरामदगी में शामिल अवैध असलहे व भारी मात्रा में कारतूस मादक पदार्थअपराधों में प्रयुक्त सामग्री आरोपियों पर विभिन्न थाना पर गंभीर धाराओ मे अभयोग पंजीकृत हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, रंगदारी, लूटपाट मादक पदार्थ तस्करी (NDPS एक्ट)अवैध असलहा सप्लाई (आर्म्स एक्ट)धोखाधड़ी, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर अपराध दर्ज है वही पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top