Back
कलेक्टर पन्ना ने झरनों के पास सेल्फी पर लगाया दो महीने का प्रतिबंध!
Panna, Madhya Pradesh
ZEEMPCG की खबर पर कलेक्टर पन्ना ने संज्ञान लिया , जलप्रपातों के पास सेल्फी लेना प्रतिबंधित , आदेश जारी
वर्षाकाल में झरना एवं जल प्रपात के अत्यधिक समीप जाने एवं सेल्फी पर दो माह के लिए लगाया प्रतिबंध ---------
एंकर -- और ZEEMPCG की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है । बृहस्पति कुंड के दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हमने मुद्दा उठाया था । इस बात को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत धारा 163 का आदेश जारी कर बरसात के मौसम में पन्ना जिले के विभिन्न स्थानों पर झरना एवं जल प्रपात पर अत्यधिक समीप जाने एवं सेल्फी व फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया है। जिले के ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड के साथ साथ किलकिला कुंड, कौवा सेहा, रानीपुरा सेहा, लखनपुर सेहा एवं कैमासन फाल , केन नदी पुल एवं पाण्डव फाल , पण्डवन, चांदा फाल (सिल्वर फाल) स्थल पर आगामी 2 माह तक प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावशील रहेगा। आदेश के उल्लघंन पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। वाइस ओवर -- उल्लेखनीय है कि वर्षाकाल में झरना एवं जल प्रपात स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पर्यटन के लिए एकत्रित होते हैं। इससे अत्यधिक समीप जाने और सेल्फी लेने के प्रयास में गहरे पानी में गिरने का खतरा बना रहता है। कलेक्टर द्वारा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से तथा मानव जीवन की सुरक्षा, लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही जिले की सियासत में गर्मी आ गई है। जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे पूर्व उपाध्यक्ष नवीन परिहार और नेता नीम गढ़िया अपने-अपने समर्थकों के साथ दमखम के साथ उतरे। जहाँ पुराने प्रत्याशी बीते पांच वर्षों के विकास कार्यों के भरोसे मैदान में हैं,वहीं नये उम्मीदवार सड़क, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कर रहें हैं.
Byte 01- नवीन परिहार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष
Byte 02- नीमा गढ़िया, बीजेपी उम्मीदवार
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHGAN
9252160080
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम नून्द्री मेन्द्रातान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। बुधवार रात को भी स्कूल में घुसे अज्ञात चोरों ने पहले सीसी टीवी कैमरे को तौड़ा और बाद में कैमरा ही ले भागे। स्कूल में चोरी की वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। पंचायत शिक्षक जगदीश मेघवाल ने बताया कि इस संबंध में संस्था प्रधान आशा बारेसा द्वारा पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। मेघवाल ने बताया कि विद्यालय प्रशासन बार-बार चोरियों से परेशान है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अज्ञात चोर स्कूल में लगे बोरवेल के वायर चोरी कर ले गए। पुलिस की और से चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं होने के चलते बार-बार स्कूल में चोरी की वारदातें घटित हो रही है।
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0307ZDN_KTH_SURJEWALA_R
कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण को हटाया जिस पर हुई कैथल में राजनीति शुरू
-आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा पर किया कटाक्ष , कहा सबका साथ सबका सत्यानाश सरकार
-नायब सैनी हंसी मजाक के सीएम ...उनका अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं। उनको ना कभी काम करना आता और ना कभी होएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बिना नाम लिए सदा निशान: जो सरकार चला रहे है वो सेंटर में बैठे है तो ये नायब सैनी की सरकार है ही नहीं
-देर रात नगर परिषद के अधिकारियों ने आदेश दे तुड़वाए दुकानों के चबूतरे...मौके पर पहुंचे थे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला
-दुकानदारों ने सुबह टूटे चबूतरों पर जताया रोष...प्रदर्शन कर किया रोड़ जाम
-मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का किया प्रयास
-मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि व कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने पहुंचकर सुनी दुकानदारो की समस्या
-आदित्य सुरजेवाला ने दुकान दारों के नुकसान की भरपाई की करी मांग
-आदित्य सुरजेवाला ने कहा रात को चोर गुंडे काम करते हैं
-बिना नोटिस के तोड़े गए दुकानों के चबूतरे कहाँ तक न्याय संगत जबकि पार्षदों को पता तक नही
-इस सरकार में पहले अधिकारी लोग आकर तोड़ेंगे फिर इनके राजनैतिक लोग आकर ठीक करने का आश्वाशन देंगे
-एक तरफ विकास के लिए मेयरों की मीटिंग ले रहे हैं और दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रहे है
-भाजपा के लोग खुद पर ब्लेम नही लेना चाहते इसीलिए अधिकारियों को भेजते हैं
कैथल में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, आदित्य सुरजेवाला ने साधा BJP पर निशाना
एंकर : कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद शहर में सियासी घमासान शुरू हो गया। दुकानों के चबूतरे तोड़े जाने से नाराज दुकानदारों ने सुबह प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और सरकार पर जमकर हमला बोला।आदित्य सुरजेवाला का BJP पर कटाक्ष
आदित्य सुरजेवाला ने BJP सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "यह 'सबका साथ, सबका सत्यानाश' वाली सरकार है।" उन्होंने CM नायब सैनी को 'हंसी-मजाक का मुख्यमंत्री' करार देते हुए तंज कसा कि उनका अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
सुरजेवाला ने बिना नाम लिए पूर्व CM मनोहर लाल पर भी निशाना साधा, कहा, "जो सरकार चला रहे हैं, वो केंद्र में बैठे हैं। यह नायब सैनी की सरकार है ही नहीं।"दुकानदारों में रोष, सड़क जाम
दुकानदारों ने बिना नोटिस के चबूतरे तोड़े जाने पर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना था कि कार्रवाई बिना सूचना के रात के अंधेरे में की गई, जो अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज किया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की।
सुरजेवाला ने की नुकसान की भरपाई की मांग
आदित्य सुरजेवाला और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से बात की और उनके नुकसान की भरपाई की मांग उठाई। सुरजेवाला ने कहा, "रात को चोर-गुंडे काम करते हैं। बिना नोटिस चबूतरे तोड़ना कहां का न्याय है? पार्षदों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।" उन्होंने BJP पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया, कहा, "पहले अधिकारी तोड़फोड़ करते हैं, फिर BJP के नेता आकर ठीक करने का आश्वासन देते हैं।"विकास के नाम पर दिखावा?
सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ सरकार मेयरों की मीटिंग कर विकास की बात करती है, दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP खुद जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती, इसलिए अधिकारियों को आगे करती है।
इस घटना ने कैथल में सियासी माहौल को गरमा दिया है, और दुकानदारों के बीच असंतोष बढ़ता दिख रहा है।
आपको बता दे की भगत सिंह चौक के आसपास मार्केट के लोगों ने 8 से 10 फीट तक का दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ था और नगर परिषद के कर्मचारी रात को अतिक्रमण हटाने इसलिए आए थे क्योंकि दिन में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है और जाम लग जाता है परंतु अब इस मामले में राजनीति हो रही है
Byte आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस विधायक कैथल
Byte सुमित गर्ग चेयरपर्सन प्रतिनिधि
Byte पीड़ित दुकानदारों की
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - मंदिर का मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीण उग्र।
एंकर - खूँटी के रनिया में बजरंगबली मंदिर में हुई तोड़फोड़। बीती रात किसी ने रनिया में रात को बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया। आज सुबह लोग दर्शन करने गये तो देखा कि मंदिर में मूर्ति टूटा पड़ा है। जिससे हिंदू समाज दुखित के साथ उग्र है गये हैं। थाना कुछ ही दूरी पर है और अब हिंदूविरोधी मानसिकता का बढ़ता मनोबल से गांव के लोग नाराज़ हैं। वहीं रनिया और रनिया बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं। साथ ही, पुलिस व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नाराज ग्रामीण बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाने का विचार विमर्श किया जा रहा है।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
बाईट - ग्रामीण , रनिया ।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
0
Share
Report
Dwarka, Gujarat:
विओ:- द्वारका शहर से लगभग १५ किलोमीटर दूर स्थित गोरिंजा गांव के पास समुद्र तट पर बने एक अति प्राचीन धार्मिक अतिक्रमण को आज हटा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा SDM, तहसीलदार और पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।यह कार्रवाई द्वारका में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है। 'दादा का बुलडोजर' एक बार फिर सक्रिय होने के साथ, गोरिंजा गांव के समुद्र तट पर बने इस धार्मिक ढांचे को हटा दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए, बिना किसी अप्रिय घटना के पूरा अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
बाइट :- अमोल आवटे, प्रांत अधिकारी, द्वारका
0
Share
Report
Palghar, Maharashtra:
वाडा तालुक्यातील नाकारपाडा व जुगरे पाड्यातील विध्यार्थ्यांना गारगाव आश्रम शाळेत जाण्यासाठी पावसाळ्यात जवळपास आठ ते दहा किलोमीटर अंतर पायी कापावे लागते. त्यामुळे ते शॉर्टकट शोधत न वाहत्या पाण्याच्या बांधरा वरून जीवघेणा प्रवास करतात. त्यामुळे पाण्यात पडून अपघात होण्याची भीती ग्रामस्थांनी व्यक्त केली आहे. या गावातील विद्यार्थी तसेच पालकांची बांध्याऱ्याजवळ पूल बांधून मिळावा अशी मागणी शासनाकाडे करीत आहेत.
बाईट ग्रामस्थ
बाईट विद्यार्थी
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पुलिस थाना सांगड़ द्वारा शराब सेल्समैन के साथ मारपीट कर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करने के प्रकरण में तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार,
गिरफतार आरोपी युवकों की पुलिस ने कराई पैदल परेड,
आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को एक बार फिर पुलिस ने किया चरितार्थ
जैसलमेर
कुछ दिन पहले प्रार्थी कंवराजसिह पुत्र सुगनसिंह जाति राजपूत निवासी जेतसर पुलिस थाना देचु हाल सेल्समैन शराब की दुकान पाबनासर ने पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेष की थी कि 24 जून को दिन में आरोपी मोहनसिह पुत्र फतेहसिह निवासी धारवी कला पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, गोपालसिह पुत्र हिम्मतसिह निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान जाति चारण निवासी मेहरेरी आये और परिवादी से शराब की बोतल और पैसे मांगे। मना करने पर मारपीट कर गौदाम के अन्दर तोडफोड की व घटना का विडियो बनाया।
प्रकरण की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाषदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में बाबुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान मोहनसिंह पुत्र फतेहसिंह, गोपालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
सांगड थाना पुलिस ने आरोपियों की कारवाई पैदल परेड
मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को चरितार्थ करने और अन्य किसी असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना नहीं करने को लेकर अपराधियों की बाबूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड ने कस्बे में पैदल परेड कारवाई।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
एंकर हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में करीब 8000 मकानों को सरेंडर करने का नोटिस पुनर्वास विभाग की तरफ यहां रहने वाले लोगों को दिया गया है। जिसके बाद कई सालों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों को सर से छत छीनने का डर सोने नही दे रहा है। लोगों को कहना है कि वह पिछले करीब 50 साल से यहां रह रहे है। उनके पास यहां का बिजली बिल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड , राशन कार्ड बना हुआ है। हर चुनाव में वो लोग वोट करते आ रहे है।
वीओ 26 जून को नेहरू कालोनी में बने मकानों को सरेंडर करने का नोटिस पुनर्वास विभाग तहसीलदार विजय सिंह की तरफ से लगाया गया था। नोटिस में साफ लिखा गया है कि यहां रहने वाले लोगों ने विभाग की 60 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान मनाए है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि लोगों को अपने मकानों को विभाग को सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है। अगर वक्त रहते कब्जा सरेंडर नही किया गया तो 10 जुलाई से विभाग स्वयं कब्जा खाली कराएगा।
नेहरू कालोनी में इस समय छोटे और बड़े मिलाकर 8 हजार के करीब मकान है। यहां पर रहने वाले लोगों के संख्या कई लाख के करीब है। ऐसे में नोटिस जारी होने के बाद यहां के लोग लगातार विरोध जता रहे है। शहर के चौक से लेकर लघु सचिवालय तक ये लोग विरोध प्रदर्शन कर चुके है।
नेहरू कालोनी के रहने लोगों ने बताया कि पिछले करीब 50 सालों से उनका परिवार यहां पर रह रहा है। 46 साल के रामसिंह ने बताया कि उनका जन्म यहीं पर हुआ था। करीब 60 साल की सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले 22 सालों से वह यहां रह रही है। एक शख्स ने बताया कि साल 1977 से पहले से ही उनका परिवार यहां पर बसा था उसके पास 1977 का वोटर कार्ड भी मौजूद है। 1980 में आकर बसे शिवराम ने कहा कि सालों से वो लोग यहां पर रह रहे है। ऐसे में उनके मकान कैसे अवैध हो सकते है।
लोगों ने कहा कि उनके घरों का वो नगर निगम में टैक्स भरते आ रहे है। बिजली का बिल देते आ रहे है, उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इन्ही मकानों के पते पर बना हुआ है। उनके हर कागजात में यही का पता दिया गया है। अगर उनके मकान अवैध है तो प्रशासन उनसे टैक्स क्यों ले रहा है।
फरीदाबाद में मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी रोड तक जाम खत्म करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है। यह एलीवेटेड फ्लाइओवर मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआइटी तीन होते हुए सैनिक कालोनी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में गुरुग्राम जाने वाले इस फ्लाईओवर का प्रयोग करेंगे। वहीं जिन लोगों को अंदर की कालोनियों में जाना है। वह नीचे से जा सकेंगे। इसको लेकर इस जमीन को खाली कराने की बात कही जा रही है।
नेहरू कालोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि अगर उनके मकानों को सरेंडर करा लिया जाता है। तो प्रशासन को उनके रहने के लिए कोई इंतजाम करना चाहिए। प्रशासन ने उनको नोटिस देकर मकान खाली करने के लिए बोल दिया है ऐसे में वो परिवार को लेकर कहा पर जाएंगे।
बाईट स्थानीय लोग
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter _____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से दो गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है मामला योगपट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के मदारपुर गांव की है गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है ग्रामीण सरकार से नाव की गुहार लगा रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है ग्रामीण गांव में आने-जाने के लिए चंदा एकत्रित कर चचरी पुल का निर्माण किए थे लेकिन जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल ध्वस्त हो गया है एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए ग्रामीणों को जुगाड का नाव कडाह का सहारा लेना पड़ रहा है ग्रामीण कडाह में बैठ एक टोला से दूसरे टोला में जा रहे है जुगाड के माध्यम से ग्रामीण जीवन यापन कर रहे है ग्रामीण गांव में एक सरकारी नाव का सरकार से गुहार लगा रहे है
बाइट______ ग्रामीण
0
Share
Report
Lalpur, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ मे चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र यादव व क्राइम इंस्पेक्टर सुभाष सिंह कठेरिया ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए तहसील इगलास नहर कोठी से 27.500ग्राम गाजा के साथ हरिश्चन्द्र पुत्र ब्रजकिशोर व कोमल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम काका जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों पर अन्य जनपदो सहित 30से अधिक मुकदमे दर्ज है वही कोमल उपरोक्त की हिस्ट्री सीट 47अ खुली है वही मथुरा पुलिस द्वारा 25हजार का इनाम घोषित है गिरफ्तार करने वाली टीम मे ssi ऋषिपाल कसाना, si रामेस्वर दयाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
0
Share
Report