Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

पंचकूला पुलिस का बड़ा अभियान: अपराधियों में भय, जनता में विश्वास!

Divya Rani
Jun 28, 2025 17:00:09
Panchkula, Haryana
पंचकूला अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर आज पंचकूला पुलिस ने एक बड़ा और सघन अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना सेक्टर-14, चौकी सेक्टर-16 व अन्य पुलिस टीमों के साथ मिलकर राजीव कॉलोनी क्षेत्र में व्यापक छापेमारी की गई। इस अभियान में महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दो डॉग स्क्वॉड की भी विशेष भूमिका रही।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस विशेष छापेमारी का उद्देश्य राजीव कॉलोनी व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब, जुए और नशा तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके ठिकानों को ध्वस्त करना है। पुलिस टीमों ने ऐसे कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और मौके से अहम सुराग जुटाए।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा, “हमारा मकसद है – अपराधियों में भय और जनता में विश्वास पैदा करना। पुलिस की कार्यशैली में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति समाज में अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी पंचकूला के हर उस कोने में इसी तरह के सघन अभियान चलाए जाएंगे जहां असामाजिक गतिविधियों की सूचना मिलेगी। पुलिस का यह रुख न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक भी है।पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और पंचकूला को एक सुरक्षित व शांतिपूर्ण जिला बनाया जा सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement