Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

बामणी नदी में दर्दनाक मौत: कांग्रेस का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग!

BSBhanu Sharma
Jul 17, 2025 04:33:40
Dholpur, Rajasthan
बामनी नदी की रपट और पुलिया पर हुए हादसे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन यूथ कांग्रेस की मांग,लापरवाह विभागीय अधिकारियो के खिलाफ हो कार्यवाही मृतक मजदूर और युवती के परिवार को सरकार दे मुआवजा बाड़ी उपखंड क्षेत्र में बारिश के बाद आई बामणी नदी के उफान में संत नगर पुलिया और निधारा गांव की रपट पर एक 45 वर्षीय मजदूर और 19 वर्षीय युवती के बहने और नदी में डूबने से हुई मौत के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी और यूथ संगठन द्वारा एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौपा,जिसमें उक्त मामले में जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बताया कि बारिश के दौरान उफान पर आई बामणी नदी में संत नगर की पुलिया पर 45 वर्षीय टीनसेट मजदूर जाकिर खान पुत्र सुकराती लुहार और निधारा गांव की रपट पर 19 वर्षीय युवती अंतेश गुर्जर पुत्री योगेंद्र गुर्जर की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हुई थी। उक्त मामले में प्रशासन ने अभी तक किसी भी आर्थिक मुआवजे की घोषणा नहीं की है। वहीं उक्त मामले में पीडब्ल्यूडी,पंचायत राज और पुलिस के विभागीय अधिकारी जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में उक्त घटना को लेकर कांग्रेस में जहां गहरा दुख है। वहीं जिला कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा एक्शन नही लेने और लापरवाही बरतने को लेकर गहरा आक्रोश है। ऐसे में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। byte 1 byte 2
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top