Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Araria854311

ओवैसी का निशाना—शाहनवाज आलम को गद्दार करार, तेजस्वी पर तीखे वार

RKRavi Kumar
Sept 25, 2025 17:02:46
Araria, Bihar
RAVI KUMAR/ ARARIA AIMIM ANCHOR: सीमांचल न्याय यात्रा के क्रम में एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज से अररिया के जोकीहाट पहुंचे और जोकीहाट रानी चौक पर एक सभा को संबोधित किया।एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद और जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम रहे।शाहनवाज आलम को उन्होंने गद्दार करार दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी प्रसाद और महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने रानी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तस्लीमुद्दीन साहब के निधन पर उनके पुत्र शाहनवाज आलम को गले से लगाया था और कहा था तस्लीमुद्दीन साहब भले नहीं रहे।लेकिन उनका बाप आज भी जिंदा है।लेकिन उनके पुत्र शाहनवाज आलम ने अपने पिता तस्लीमुद्दीन साहब को जिंदा नहीं रखा।सत्ता के लिए अपनी जमीर बेच दी। कौम और मिल्लत से वफादारी नहीं रखी और जो कौम और मिल्लत से वफादारी नहीं रखते,वे गद्दार कहलाते हैं।उन्होंने कहा कि सूबे कयामत तक सुल्तान शेर कहलाते हैं और धोखा देने वाले मीर जाफर गद्दार कहलाते हैं।उन्होंने शाहनवाज आलम को सलाह देते हुए कहा कि गलती का तौबा कर लो और गलती का अहसास कर मैदान छोड़कर चले जाओ।उन्होंने कहा कि शाहनवाज आलम ने आवाम का विश्वास और गरीबों के मोहब्बत को खो दिया है। एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने के लिए प्रयास किया।अख्तरूल ईमान ने छह सीटों को लेकर महागठबंधन को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा, मीडिया के जरिए पैगाम भेजा और स्वयं ढ़ोल लेकर लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के आवास पर जाकर बताएं कि हम गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं।उन्होंने सिर्फ छह सीट की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की हमने अपना फर्ज निभाया है।लेकिन बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा को कौन कामयाब करना चाहता है। बाइट : असउद्दीन ओवैसी
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 25, 2025 17:52:01
4
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 25, 2025 17:17:14
Kanpur, Uttar Pradesh:बारावफात पर 26 मुस्लिमो पर FIR दर्ज होने का मामला कानपुर बारावफात पर 26 मुस्लिमो पर FIR दर्ज होने का मामला कानपुर से उठा विरोध प्रदर्शन के बाद देश के अलग-अलग कई हिस्सों में हुआ प्रदर्शन पिछले शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद कानपुर शारदा नगर में मुस्लिम युवकों ने आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर किया था प्रदर्शन कानपुर में जुम्मे की नमाज के बाद शुक्रवार को जब प्रदर्शन हुआ उसके बाद में देश के अलग-अलग का हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गया जबकि कानपुर की पुलिस से कहना है कि आई लव मोहम्मद पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई नई था शुरू करने और धार्मिक पोस्ट पढ़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है हिन्दू संगठनों से ताल्लुकात रखने वाले रावतपुर गांव के निवासी अवध बिहारी ने कहा कि हम लोगों ने आई लव मोहम्मद का विरोध नहीं किया है कल शुक्रवार यानी जुमे की नमाज है उसके पहले रात में ही पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है कानपुर की पुलिस ने मस्जिदों के बाहर भी निगरानी की रावतपुर में फ्लैग मार्च के दौरान डीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि यहां एसीपी सहित इंस्पेक्टर की टीम को मिलाकर एक फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके साथ ही रामलीला भी चल रही है पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है बाइट- दिनेश त्रिपाठी-DCP
3
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 25, 2025 17:17:02
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh हत्या के मुकदमे में अदालत ने 5 आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 67750 रुपए अर्थदंड की सजा, इसी मुकदमे में दूसरे पक्ष के 3 आरोपियों को 7-7 वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक पर 15-15 हजार रुपए अर्थदंड की भी सजा। Anchor :- जनपद आजमगढ़ की अदालत ने हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद 5 आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर 67750 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं अदालत ने जुर्माने की आधी राशि मृतक के वारिसों को देने का भी आदेश दिया है। जबकि इसी मुकदमे के क्रास केस की सुनवाई पूरी करने पर अदालत ने 3 आरोपियों को सात-सात वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक पर 15000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश विजय कुमार वर्मा ने आज सुनाया। V.O. :- अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा अजय उपाध्याय निवासी मुखलिसपुर थाना कप्तानगंज के चाचा देवी चरण 26 जून 2012 की सुबह में शौचालय के लिए जा रहे थे तब आबादी की जमीन की रंजिश को लेकर ब्रजेश उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, जनार्दन उपाध्यक्ष, अखिलेश हृदय नारायण, विप्लव उर्फ बिन्दे ने देवी चरण को गाली गलौज दिया। गाली देने से मना करने पर सभी आरोपियों ने लाठी डंडे से उन्हें पूरी तरह से मारा और रमेश ने कट्टे से फायर भी किया, देवी चरण को बताने व बचाने जब वादी मुकदमा अजय पंकज और विजय पहुंचे तो उन्हें भी हमलावरों ने बुरी तरह से मारा। बुरी तरह से आई चोट के कारण देवी चरण की मृत्यु हो गई, पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता ने कुल 8 गांवों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने ब्रजेश उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, जनार्दन, अखिलेश उपाध्याय तथा विप्लव उर्फ बिन्दे को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 67750 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि एक आरोपी हृदय नारायण के अदालत में मौजूद न रहने पर उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। इसी मुकदमे के क्रास केस कातिलाना हमले के मुकदमे की सुनवाई पूरी करने पर अदालत ने 3 आरोपियों को सात वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक पर 15000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। इस मुकदमे की अभियोजन कहानी के अनुसार वादी मुकदमा बृजेश 26 जून 2012 की सुबह शौच के लिए जा रहा था। तब अजय, कमलेश, पंकज नरेंद्र तथा अन्य ने बुरी तरह से लाठी डंडा से मारा और फायरिंग भी किया। जिससे रमेश को गोली के छर्रे लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। हालांकि एक मुकदमा आरोपी कमलेश की मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता ने कुल सात गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अजय पंकज तथा नरेंद्र को 7-7 वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक पर 15-15 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Sept 25, 2025 17:16:48
Pithoragarh, Uttarakhand:रोड मैं निकला मशाल और मोमबत्ती जुलुश नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए पिथौरागढ़ में बच्चे बुजुर्गो और महिलाओं ने मसाला जुलुस निकालकर किया प्रदर्शन हल्द्वानी में 2014 में हुए एक मासूम 6 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की जो घटना हुई थी उसमें हाई कोर्ट से मुजरिम को फांसी की सजा सुनाई गई लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट में मामला गया तो वहां से सुप्रीम कोर्ट से उसे दोष मुक्त साबित कर दिया गया जिसके चलते पिथौरागढ़ जनपद में काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और लगातार लोगों के द्वारा बच्ची को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली जा रही है जी कड़ी में आज K.m.o.u स्टेशन से घंटाघर चौराहे तक महिलाएं बुजुर्गों और बच्चों ने मोमबत्ती और मसाला पड़कर एक जुलूस निकाला जिसमें उनके द्वारा नन्ही परी के लिए न्याय मांगा गया लोगों का कहना है कि जल्द ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मै जल्द से जल्द रिपीटेशन दायर करनी चाहिए और मामले की दुबारा सुनवाई कर बच्ची को न्याय दिलाना चाहिए लोगों का यह भी कहना था यह सिर्फ एक बच्ची के लिए न्याय यात्रा नहीं है यह हम सभी की बच्चियों के लिए सुरक्षा और सिक्योरिटी का सवाल है आज दिन पर दिन उत्तराखंड में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे हमारी बच्चिया बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है सरकार ने इन मामलों को संज्ञान में लेना चाहिए और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए बाइट रोहित शाह बाइट दीपक joshi
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 25, 2025 17:16:30
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर आज बुलंदशहर पहुंचे 39 कंबोडिया सिविल सर्वेंट डेलिकेट्स, जो की अलग-अलग मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट से हैं। एजे पार्टनरशिप एजे टीम लीडरशिप पार्ट ऑफ़ पार्टनरशिप उसके नेशनल एंटीजीजी अंतर्गत यह प्रोग्राम किया जिसमे बुलंदशहर चुना गया। यूपी सरकार और केंद्र सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं हैं और उन्हें कैसे धरातल पर लाया जाता है इसको लेकर जिला प्रशासन ने जानकारी दी। नेशनल लेवल और स्टेट लेवल पर कौन-कौन सी स्कीम है और उन्हें सारी जानकारी दी। वही सभी को भारत की मशहूर खुर्जा पॉटरी से मोमेंटो दिया गया है। वेस्ट टू वंडर खुर्जा सेरेमिक पॉटरी के वेस्ट से बनकर तैयार हुआ अनोखी दुनिया पार्क को दिखाया गया। इसके अलावा सेरेमिक पॉटरी फैक्ट्री का भी निरीक्षण कराया गया कि कैसे मिट्टी से बर्तन बंद कर तैयार होते हैं। वही कंबोडिया सिविल सर्वेंट से भारत के स्ट्रक्चर पर भी चर्चा की गई है। बाइट - निशा ग्रेवाल - सीडीओ
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 25, 2025 17:15:33
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C _____ एंकर,::स्वच्छता के महायज्ञ में मालवीय नगर स्थित पीकॉक गार्डन ने नया रंग देखा।  “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, निदेशक (स्वायत्त शासन) जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओमप्रकाश थानवी और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिकों ने हाथ मिलाकर कचरे के ढेर हटाए और पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया। महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा, “कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवेश बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। स्थानीय नागरिकों, स्वच्छता योद्धाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाकर इस अभियान को सफल बनाया। यह पहल दर्शाती है कि जब प्रशासन और जनता मिलकर कदम बढ़ाएँ, तो एक घंटे का श्रम पूरे शहर को स्वच्छ बना सकता है। जयपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, और इस दौरान पूरे शहर में कई ऐसे श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो नागरिकों को प्रेरित करेंगे—स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का योगदान भी आवश्यक है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 25, 2025 17:15:21
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top