Back
बरगी डैम के गेट खोले जाने से बाढ़ का खतरा बढ़ा!
KBKuldeep Babele
FollowJul 06, 2025 08:04:06
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
बरगी डैम के गेट खोले गए
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 11:33:10Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी_ विद्युत स्मार्ट मीटर का फलोदी जिले में पुरजोर तरीके से विरोध देखा गया जिसमे शहर के साथ गांव ढाणियों से लोग बड़ी संख्या में शहर के लटियालपुरा मैदान पहुंचे जहां से स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाल रोते हुए मुख्य सड़क मार्गों से उपखंड अधिकारी कार्यालय और उसके बाद डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे जहां लोगों ने स्मार्ट मीटर के शव को जलाकर वहां जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सर्व समाज व भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम फलोदी को ज्ञापन सौंपा गया। फिर सीधे सभी एकजुट होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार की ज्ञापन सौंप स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग की गई।
बाइट_पन्नालाल पहलवान_पूर्व सभापति_ नगर परिषद _फलोदी
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 16, 2025 11:33:00Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी में भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर स्कूली बच्चों और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है गौरतलब है कि भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 दिवसी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन जहां अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनों से भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई भिक्षावृत्ति रोकने के लिए स्कूलों में बच्चों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता और मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यह बताया गया की भिक्षावृत्ति एक सामाजिक अपराध है इसके रोकथाम के लिए हमें ना तो भिक्षा देना है और ना ही किसी को भिक्षा देने देना महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी मनोज लारोकर ने बताया कि विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं लोगों को जागरुक कर भी किया जा रहा है साथ ही यह एक कानून अपराध है इसकी भी जानकारी दी जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि बाल संरक्षण अधिनियम के तहत भिक्षावृक्ति एक कानून अपराध
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 16, 2025 11:32:43Jalore, Rajasthan:
जालोर :जसवंतपुरा पुलिस की ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई,पुलिस ने खोडेश्वर मंदिर जाविया से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चोरी की बाइक की बरामद,आरोपी साबिरखान निवासी मुंथला काबा को भीनमाल से किया दस्तयाब,आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूली,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी गुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की कार्रवाई,तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर दो दिन में आरोपी को किया गिरफ्तार,अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी।
0
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 16, 2025 11:32:36Tonk, Rajasthan:
जवाली में सहोदरा नदी में बहा युवक
नदी किनारे नहाने के लिए उतरा था युवक, पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया युवक, प्रहृलाद जांगिड़ बताया जा रहा युवक का नाम।
झिराना थाना प्रभारी हरिमन मीणा पहुंचे मौके पर
सहोदरा नदी में बहे वृद्ध की आठ घंटे की रेस्क्यू के बाद मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप
एंकर-टोंक जिले में पीपलू झिराना थाना क्षेत्र के गांव जवाली में बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक वृद्ध व्यक्ति सहोदरा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पीपलू उपखंड अधिकारी गणराज बडगोती ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि प्रहलाद पुत्र जगदीश (उम्र 65 वर्ष), जाति जांगिड़, निवासी जवाली गांव के पास स्थित एनीकट से गुजरते समय नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SDRF प्रभारी राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 8 घंटे तक चले सघन रेस्क्यू अभियान के बाद मृतक की बॉडी जवाली एनीकट से करीब 2 किलोमीटर दूर पांसरोटिया एनीकट पार कर सहोदरा नदी में मिली। SDRF टीम ने शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
मौके पर पीपलू सीओ अरविंद कुमार तहसीलदार कैलाश मीणा और झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा सहित प्रशासन की टीम मौजूद रही।
डिप्टी अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी हरिमन मीणा जिन्होंने मौके पर स्थिति को संभाला, ने बताया कि तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था और आमजन को इस मौसम में जलस्रोतों से दूर रहने की अपील की गई है।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 16, 2025 11:32:27Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कलेक्टोरेट घेराव, समान वेतन और स्थायीत्व की मांग
एंकर..... राज्यभर में चल रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के आंदोलन के तहत सोमवार को धमतरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया.... बड़ी संख्या में जुटे कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाज़ी की और अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया..... स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वे कई सालों से संविदा पर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक ना तो उन्हें स्थायी दर्जा मिला और ना ही नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन.... इसके अलावा उन्होंने बीमा सुविधा, वेतन वृद्धि, पब्लिक हेल्थ कैडर जैसे मुद्दों पर भी आवाज़ उठाई.... वही संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा.... उन्होंने बताया कि गुरुवार को रायपुर में राज्यस्तरीय प्रदर्शन होगा.... इस हड़ताल का असर अस्पतालों की ज़रूरी सेवाओं पर पड़ा है, जिससे मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाईट - ओम प्रकाश मत्स्यपाल जिलाध्यक्ष एनएचएम धमतरी
बाईट - ईशा हिराधर कर्मचारी
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 16, 2025 11:32:20Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा जिले में खाद संकट के बीच क़ृषि विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। खंडवा के खालवा बस स्टेण्ड में एक पिकअप वाहन में भरकर 80 बोरी यूरिया का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर खंडवा कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नीतेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई की गई। तब 80 बोरियां यूरिया की जप्त की गई। आरोपी मनोज राठौर के खिलाफ खालवा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 11:32:16Narsinghpur, Madhya Pradesh:
वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी ना होने पर स्टेट हाईवे सालीचौका के पास किसानों ने किया चक्का जाम
एंकर- नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील अंतर्गत सालीचौका में किसानों के किसानो की समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए वेयरहाउस सेंटर तो बना दिए गए जिससे किसानों ने स्लाड बुक कर दिए लेकिन उन वेयरहाउस में WDRA लाइसेंस न होने के कारण किसने की समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नहीं की जा रही थी जिससे गुस्साए किसानों ने स्टेट हाईवे सालीचौका पर ट्रैक्टर लगाकर चक्का जाम कर दिया गया बही मौके पर पहुंचा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के बातचीत कर चक्का जाम को खुलवाया गया
बही प्रशासन ने आश्वासन दिया है सभी किसानों के लिए वेयरहाउस पर मूंग खरीदी की जाएगी
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 11:32:05Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार कावड़ कमेटी के सदस्य अनिल शर्मा विधायक ने कावड़ शिविर का निरक्षण DM SDM. SHO नोडल अधिकारी करने पहुँचे
दिल्ली में कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने स्वागत के लिए गेट लगाये है और फूलों से स्वागत कर रहे हैं
लोकेशन.... दिल्ली
एंकर....दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार इस बार सावन पवित्र महीने में कावड़ यात्रा में किसी कावड़ियों को को दिक्कत ना हो उनके लिए दिल्ली सरकार ने कावड़ शिविर कमेटी बनाई है हर शिविर में व्यवस्था की गई है दिल्ली में कावड़ यात्रा के दौरान या कावड़ शिव में कावड़ी को कोई दिक्कत ना हो उसको लेकर एक कमेटी बनाई गई और उसे कमेटी के सदस्य निरीक्षण कावड़ शिविर में कर रहे हैं.दिल्ली सरकार कावड़ कमेटी के सदस्य अनिल शर्मा विधायक ने कावड़ शिविर का निरक्षण DM DCP.SDM. SHO नोडल अधिकारी करने पहुँचे है अनिल शर्मा विधायक दिल्ली कावड़ शिविर कमेटी सदस्य ने कहाँ दिल्ली में किसी प्रकार कावड़ियों को दिक्क़त ना इस लिऐ निरीक्षण कर रहे है कावड़ शिविर में स्वछता स्वच्छ सुरक्षा कैसी है महिला कावड़ियों के लिऐ क्या क्या इंतजाम है आगे अनिल शर्मा विधायक ने कहा कि दिल्ली में कांवड़ियों के लिए भव्य स्वागत गेट लगा है जगह जगह फूलो से स्वागत कर रहे है उत्तराखंड. सरकार उत्तर प्रदेश सरकार.हरियाणा सरकार राजस्थान सरकार और दिल्ली सरकार ने कावड़ियों के लिऐ हर तरीके से इंतजाम किये है उनके खान-पान से लेकर स्वागत तक की तैयारी चल रही है स्वच्छ स्वस्थ और सुरक्षा में कोई कमी ना हो
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
बाइट.... अनिल शर्मा विधायक दिल्ली सरकार कावड़ शिविर कमेटी सदस्य
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 16, 2025 11:31:34Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा जिले में प्लास्टर ऑफ पेरिस, (पीओपी) से प्रतिमा निर्माण करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। इस दौरान इनके निर्माण स्थल पर रखा हुआ पी ओ पी भी जप्त किया जा रहा है। NGT के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहले ही तीज त्योहार और उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमा नहीं बनाने के निर्देश दिए थे।
वी ओ, जिला प्रशासन ने 2 महीने पहले ही उत्सवों के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस के स्थान पर मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने को लेकर प्रजापति समाज के लोगों के साथ सामूहिक चर्चा की थी। कुछ लोग जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमाएं बना रहे थे जिनके खिलाफ आज जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही की।
वी ओ, अगले महीने गणेश उत्सव आने वाला है । इस दौरान बड़ी संख्या में गणेश जी की प्रतिमाएं घर-घर विसर्जित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा बनाने वाले लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमाएं बना रहे थे । इसी गुप्त सूचना के आधार पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम प्रतिमा बनाने वाले स्थानो पर पहुंची और वहां रखा हुआ प्लास्टर ऑफ पेरिस जप्त किया । साथ ही लोगों को निर्देश दिए कि वह प्लास्टर ऑफ पेरिस के बजाय मिट्टी का उपयोग प्रतिमा बनाने के लिए करें जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति भी बनी, जिसे अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस ने संभाल लिया।
BYTE _ बजरंग सिंह बहादुर _SDM खंडवा
4
Share
Report
अमेठी में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर उनकी पत्नी ने किया चाकू से जानलेवा हमला
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कलीम किदवई पर उनकी पत्नी ने उस समय चाकुओं से हमला कर दिया जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। हमलावर पत्नी घटना के बाद नौके से फरार हो गई। कलीम अपनी ससुराल बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में रहते थे। घायलावस्था में उन्होंने किसी तरह से अपने करीबी को फोनकर मामले की सूचना दी जिस पर करीबी व्यक्ति मौके पर पहुंचा और अस्पताल ने भर्ती कराया। पुलिस ने फरार पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। घायल कलीम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 16, 2025 11:31:17Dindori, Madhya Pradesh:
कीचड़ से सने रास्ते को पार कर भविष्य संवार रहे नौनिहाल
Anchor - डिंडोरी से एक ऐसी सड़क की तस्वीर सामने आई है जहां बारिश के समय शिक्षा के लिए छोटे छोटे नौनीहालो को दलदल भरे रास्ते को पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है...ये खबर विधायक सांसद और कलेक्टर को जरूर देखना चाहिए। देखिये यह ग्राउंड रिपोर्ट..
Vo 01- डिंडोरी जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर करंजिया विकासखंड के मूसामुंडी ग्राम पंचायत के बंजर टोला प्राथमिक शाला में करीब 15 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिन्हे स्कूल जाने के लिए करीब आधा किमी दूर चलना पड़ता है, हालात ऐसे हैं की बारिश के समय स्कूल पहुँचने के लिए छोटे छोटे नौनीहालो को कीचड़ से सने रास्ते को पार कर जाना पड़ता है,तस्वीरें साफ बया कर रही है की इन स्कूली बच्चों को स्कूल पहुँचने के लिए कितना जद्दोजहद करना पड़ता है, ग्रामीणों ने बताया की कई बार सड़क के लिए प्रशासन को अवगत कराया गया है वावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा इन स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
Byte 01-संत कुमारी छात्रा
Byte 02- अजय नेति ग्रामीण
Byte 03-सुदेश पाल नेति ग्रामीण
Vo 02- बंजर टोला के प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग के ख़राब हालात को लेकर जब हमने ग्राम पंचायत के सरपंच से बात किया तो उनका कहना है की कई बार सड़क के लिए माँग किया गया लेकिन इलाके में प्रस्तावित शोभापुर बांध के डूब क्षेत्र के कारण यहां पर पंचायत में सारे काम रोक दिया गया है... पर सवाल तो यही बना है की इन बच्चों को क्या कभी सड़क नसीब होगा य नहीं, अब देखने वाली बात होगी की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन क्या इन बच्चों की कब सुध लेगा।
Byte0 4-कपिल आर्मो सरपंच
0
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 16, 2025 11:31:06Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर-- अंतागढ़ के खड़गाँव इलाके मे पहुंचा हाथी।वन विभाग ने की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील।जंगल मे न जाने एवं सतर्क रहने की अपील। अंतागढ़ वनपरिक्षेत्र का वन अमला हाथी के विचरण क्षेत्र के आसपास तैनात।
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 16, 2025 11:30:56Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा जिले के गुलाबगंज थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। गुलाबगंज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूटी गई स्कूटी और भोपाल से चुराई गई एक स्पोर्ट बाइक भी जब्त की गई है।
वी.ओ. - घटना 13 जुलाई की है, जब गुलाबगंज थाना क्षेत्र के मणिपुर के पास एक युवक पर दो युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडों से मारपीट कर उसे घायल किया और उसकी स्कूटी व ₹500 रुपये छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर गुलाबगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की।
वी.ओ. - पुलिस जांच के दौरान दोनों आरोपी—फरहान और जितेंद्र, जो कि ग्राम घटेरा के निवासी हैं—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से छीनी गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। साथ ही इनके पास से भोपाल से चोरी की गई एक महंगी स्पोर्ट बाइक भी जब्त की गई है।
बाइट - अतुल सिंह, सीएसपी विदिशा।
13 जुलाई को गुलाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई स्कूटी और भोपाल से चोरी की गई एक बाइक भी बरामद की गई है।
वी.ओ. - पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं, बरामद बाइक और स्कूटी को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले में आगे की जांच जारी है।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 16, 2025 11:30:30Nagaur, Rajasthan:
#रियाँबड़ी (नागौर)
अधूरी सड़क पर टोल वसूली की तैयारी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम लाडपुरा में अधूरी सड़क पर टोल वसूली की तैयारी को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण अधूरा है, केवल एक परत डामर डाली गई है, कई जगह गड्ढे और खतरनाक मोड़ हैं, जिससे यात्रियों की जान को खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टोल प्लाज़ा गोचर भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया है और गांव में नाले का निर्माण नहीं होने से बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या रहती है।
उन्होंने प्रशासन व ठेकेदार से मांग की है कि टोल वसूली शुरू करने से पहले सड़क निर्माण, बिजली के खंभे हटाना, स्पीड ब्रेकर और नाला निर्माण जैसे काम पूरे किए जाएं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 11:30:18Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी वन पर्यावरण संरक्षण व वन्दे गंगा जल जन अभियान के तहत भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिला फलोदी के राणीसर तालाब की मुंडेर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलवाया। वन पर्यावरण कार्यक्रम के जिला संयोजक रेवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पेड़ है तो जीवन है इसी मंत्र को लेकर भाजपा जमीनी धरातल पर कार्य कर रही है। उन्हें कहा कि प्राचीन तालाब राणीसर के घाट व मुंडेर पर पेड़ लगाकर इतिश्री नहीं करेंगे इन पौधों को पनपाने के दृष्टिगत ट्री गार्ड लगाए जा रहे है साथ ही समय समय पर पानी देने की भी पूर्ण व्यवस्था की जा रही है। जिलाध्यक्ष ज्योति जाणी ने कहा कि जिले के पर्यावरण प्रेमियों को मोटीवेट कर उनका मनोबल बढ़ाने में भाजपा पूरा सहयोग करेगी इसी क्रम आज सभी 50 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों की सम्मान पत्र सौंपा गया है
।बाइट_ ज्योति जाणी_ जिलाध्यक्ष_ भाजपा _ फलोदी
बाइट_ रेवंतसिंह राजपुरोहित_ जिला संयोजक_ वन पर्यावरण अभियान_ फलोदी
बाइट_ सुनील व्यास_संयोजक_ शहर मंडल_फलोदी
0
Share
Report