Back
सांचौर में 260 छात्रों के लिए सिर्फ 3 शिक्षक, पढ़ाई का क्या होगा?
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 10:05:07
Jalore, Rajasthan
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
चितलवाना(जालोर)-12 कक्षाओं में 260 छात्रों पर महज 3 शिक्षक,कैसे होगी छात्रों की पढ़ाई,
सुबह 7 बजे बुजुर्ग भाखराराम गोदारा ने अन्न-जल का किया त्याग,सुबह से न तो पिया पानी और न ही खाया खाना,स्कूल में शिक्षक लगाने की कर रहे है मांग,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डकी का मामला
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 08, 2025 14:01:36Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय में कार्यरत 18 रेजिडेंट डॉक्टर्स को बीते एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन नहीं मिलने से सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले को लेकर मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र मेघवाल को ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की है।
बीते 2 साल से बारां जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दीपक नागर व डॉक्टर सोहन सिंह ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से हमे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई डॉक्टर राजस्थान से बाहर के हैं कुछ लोग राजस्थान में भी दूर के जिलों के हैं ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारा वेतन दिलाया जाए अन्यथा हमें मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा।
बाइट _1 डॉक्टर सोहन सिंह।
बाइट _2 डॉक्टर दीपक नागर।
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:01:25Purnia, Bihar:
ANCHOR -- पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच आदिवासी समाज के लोगों की निर्मम हत्या पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बयान देकर नया मोड़ दे दिया है । पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बाबा के चक्कर में हुई है । जब बाबा पर्ची निकलेंगे,समोसा बाटेगे, हनुमान जी से बात करेंगे तो इस तरह की घटना समाज में होती रहेगी । उन्होंने सवाल उठाया की ढाई सौ लोग आखिर कहां से आ गए जबकि इस गांव में सौ से ज्यादा लोग रहते ही नहीं है । उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है । पप्पू यादव ने पूरे घटना के पीछे बाबा द्वारा ब्रेनवास किए जाने की बात कही है ।
बाईट -- पप्पू यादव ,सांसद पूर्णिया
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:01:15Katihar, Bihar:
35% आरक्षण पर गरमाई सियासत: पप्पू यादव का तीखा वार, बोले चुनावी स्टंट है ये फैसला
बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने की सरकार की घोषणा पर अब सियासत गरमा गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कटिहार में इस फैसले को सीधा चुनावी हथकंडा करार दे दिया। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि अब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज की महिलाओं के लिए क्या किया गया। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे निजी क्षेत्र में भी सभी जाति की महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देंगे। हाल ही में पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण हुई हत्या पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। इशारों-इशारों में बाबा बागेश्वर पर जमकर निशाना साधा। बोले हनुमान जी से बात करने का नाटक बंद होना चाहिए। देश को टोना-टोटका नहीं, तर्क और तरक्की चाहिए। वहीं कल महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर भी पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया। कहा हम सब एकजुट होकर इस बंद को पूरी ताकत से सफल बनाएंगे। जनता की आवाज़ दबेगी नहीं, गूंजेगी। साफ है, चुनाव से पहले बिहार की सियासत में गरमी तेज़ हो चुकी है!
बाइट - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 14:00:47Jalore, Rajasthan:
#Jalore : भीनमाल पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई,पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी रघुनाथराम जाट निवासी वाडाभाडवी को किया गिरफ्तार, आरोपी भीनमाल थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम के प्रकरण में था वांछित, टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को किया दस्तयाब, आरोपी को पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान के लिए रामसीन पुलिस को किया गया सुपुर्द, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 08, 2025 14:00:18Delhi, Delhi:
एक्सक्लूसिव.…..
स्टोरी
सिविल लाइन थाना इलाके की मजनू टीला में हुए डबल मर्डर के मामले में Zee मीडिया की टीम ने एक्सक्लूसिव चश्मदीद व मकान मालिक से की बात । जिसमें उन्होंने बताया कि निखिल नाम का एक शख्स अक्सर घर में आया करता था और वह ऊपर किराए के कमरे में रह रही लछमी के पति का नाम लेकर ऊपर रूम में चला जाता था लेकिन ज्यादातर है वह जब था तब लक्ष्मी रूम में नहीं होती थी। करीब 25 दिन पहले सोनल किरायेदार लक्ष्मी के पास रहने के लिए आई थी और लक्ष्मी ने मकान मालिक था कि उनकी यह छोटी बहन है। जिसके चलते मकान मालिक ने ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की। आज दोपहर करीब 12:00 बजे निखिल घर में दाखिल हुआ और ऊपर मौजूद 22 वर्षीय सोनल और सोनल की सहेली की 6 महीने की बच्ची की भी गला रेतकर फरार हो गया।
बाईट / मीरा मकान मालिक
वीओ
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि निखिल नाम की सख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी प्रेमिका सोनल उत्तराखंड की रहने वाली थी और लिविंग रिलेशनशिप में निखिल के साथ रह रही थी। कुछ कहा सुनी होने के बाद वह यहां अपनी सहेली लछमी के घर पीछे 25 दिन पहले रहने के लिए आई थी आरोपी निखिल व सोनल के बीच। आपस में इनका कोई झगड़ा चल रहा था। जिस बात से नाराज होकर निखिल ने सोनल की हत्या करते हुए साथ इसके पास 6 महीने की सोनल की सहेली की बेटी की भी हत्या की और फरार हो गया पुलिस मामले की तफ्तीश।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
मजनू का टिल्ला।
Zee मीडिया
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 08, 2025 14:00:12Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--गुरु पूर्णिमा मेले को शकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गिर्राज महाराज की शरण में डीएम एसएसपी पहुँचे।जहां गोवर्धन के मानसी गंगा मुखराविन्द पर डीएम एसएसपी ने पूजा की,लेकिन जैसे ही डीएम एसएसपी ने गिर्राज महाराज का जलाभिषेक किया वहीं एसएसपी श्लोक कुमार की नजर गिर्राज शिला के नीचे पड़े प्लास्टिक गिलासों के ढेर पर पड़ी तो उनका दिमाग ठनक गया।
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बिना देर किए वहां पड़े प्लाटिक गिलासों के ढेर को हाथों से हटाना शुरू कर दिया,जब सभी ने एसएसपी को प्लास्टिक हटाते देखा तो फिर डीएम सिपी सिंह भी प्लास्टिक मुक्त मुक्त अभियान में भागीदारी कर रहे एसएसपी से पीछे कहाँ रहने वाले थे वह भी प्लास्टिक गिलासों को हटाने में लग गए।
आपको बतादे की लाखों की संख्या में आने वाले भक्त गिर्राज जी और दूध चढ़ाते है, यह दूध प्लाटिक के गिलासों में मन्दिर के अंदर और बाहर बेचा जाता है।दूध चढ़ाने के बाद मन्दिर सेवायतों द्वारा वह प्लास्टिक गिलास भी गिर्राज शिला के पास ही छुड़वादिया जाता है,आप समझें कि जहां एक ओर गिर्राज पूजा आस्था के साथ भक्त करते हैं वहिं कूड़े का ढेर लग जाये और वह भी प्लास्टिक के गिलासों का ।जिस प्लाटिक का उपयोग न करने के लिए सरकार और प्रशासन प्लाटिक मुक्त ब्रज और अन्य नामो से अभियान चला रहा है वहीं प्लास्टिक हटाने को खुद एसएसपी डीएम को आगे आना पड़ा।
इसके बाद डीएम एसएसपी ने मन्दिर में आने वाली यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने और प्रवेश ,निकास द्वार की स्थिति देखी,साथ ही मुड़िया शोभायात्रा जहां स्व निकलती हँव उस स्थान का भी दौरा किया।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील में इस समय बारिश का दौर जारी हैं और बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आए हुए हैं वही जिला प्रशासन के द्वारा लोगो को एलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। अत्यधिक बारिश के कारण जबलपुर बरगी बांध के गेट खोले गए हैं जिससे की नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं गोटेगांव जबलपुर मार्ग पर स्थित झांसीघाट के पुल पर नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है और पुल को छूकर पानी गुजर रहा है। वही ग्रामीण तेज बहाव की परवाह न कर पुल की रेलिंग में लटककर जान जोखिम में डाल कर बहते पानी से लकड़ी निकाल रहे है। जिसका वीडियो मंगलवार 5:30 बजे वायरल हुआ वही मौके पर प्रशासन नजर नही आ रहा।इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि ग्रामीणों के द्वारा बड़ी लापरवाही वर्ती जा रही है।
3
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
स्मार्ट मीटर के फायदे बताने आयोजित वर्कशॉप में पत्रकार को ही नहीं समझा पाए तो आम जनता को कैसे समझा पाएंगे स्मार्ट मीटर के फायदे? 🤔💡📈💻 का पार्ट 4
4
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर, संगोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन के दौरान जिला मीडिया प्रभारी जूही जयसवाल मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रही और उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ऐतिहासिक कृतियों का वर्णन करके, बताया कि जम्मू कश्मीर को वह भारत का भिन्न हिस्सा बनना चाहते थे, इस अभियान के दौरान ही उन्होंने नारा चलाया था इस देश में नहीं चलेंगे दो प्रधान दो विधान दो निशान|.
3
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के साप्ताहिक हाट बाजार लगातार बदहाली से घिरते जा रहे हैं। लोग गडढों भरे रोड पर खरीददारी करने को मजबूर हैं। टाउनशिप के हबीबगंज मार्केट में बारिश के चलते जगह—जगह जल भराव और गंदगी है। इसी बदहाली के बीच लोगों की आवाजाही मुश्किलभरी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि भेल प्रशासन को 50 साल से ज्यादा पुराने बाजारों को नया लुक देने की योजना बनाना चाहिए।
13
Share
Report
:
कासगंज-
सहावर मे आधा दर्जन बेखौफ दबंगों ने बीच सड़क जमकर मचाया उत्पात
बीच सड़क पर युवक को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से जमकर पीटा
पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
मरणासन्न अवस्था में युवक को छोड़कर फरार हुए बेखौफ दबंग
के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
युवक की हालत नाजुक , जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पूरा मामला सहावर गंज रोड का मामला
13
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 08, 2025 13:37:27Patna, Bihar:
BJP BYTE
0807ZBJ_PTN_BJP_BYTE_R1
रजनीश पटना Anchor पटना सिटी के मालसलामी इलाके में पुलिस इनकाउंटर में मारा गया अपराधी विकास,इसको लेकर बीजेपी के सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार पुलिस बधाई की पात्र है,अपराध के खिलाफ शून्य टॉलरेंस की नीति है किसी को बक्सा नहीं जाएगा..यह स्पष्ट संकेत है..अब विपक्ष का मुंह बंद हो जाना चाहिए जिन्होंने अनर्गल राग अलापा,राहुल गांधी तो अपराध का कैपिटल तक कह दिया ..विपक्ष के नेता उनके सुर में सुर मिला रहे थे.. बाइट 1 सैयद शहनवाज हुसैन,बीजेपी नेता
12
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 08, 2025 13:37:18Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार कैबिनेट की बैठक में घोषणा की गई .. राज्य सरकार अब युवा आयोग का गठन करेगी इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है विपक्ष का कहना है कि जिस बात की घोषणा वे करते हैं सरकार उसे लागू कर देती है सरकार के पास अपना कोई विजन या सो नहीं है लिहाजा चला चली की बेला में
राज्य सरकार विपक्ष की बातों को पूरा कर रही है जबकि सत्ता पक्ष विपक्ष की बातों को दरकिनार कर राज्य की बेहतरीन के लिए कदम उठाने की बात कह रही है..
वी/ओ 1 युवाओं की बेहतरीन के लिए राज्य सरकार ने युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है युवा आयोग में एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे जो राज्य के युवाओं को रोजगार समेत उनकी बेहतरीन के लिए काम करेंगे...
बाइट 1 डॉ एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय
वी/ओ 1 सरकार के इस निर्णय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वे आगे आगे चल रहे हैं जबकि सरकार पीछे है.. तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 सालों की थकाऊ-उबाऊ, बिकाऊ-दिखाऊ खटारा सरकार है, वे जो वादा करते है उसको नकलची NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विज़न, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है। आरजेडी कह रही है कि उनके अनेक वादों की तरह “युवा आयोग” गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया। 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे।
बाइट तेजस्वी यादव फाइल अटैच है
बाइट 2 मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता
वी/ओ 2 सत्ता पक्ष का कहना है कि राजद और कांग्रेस बेवजह इस तरह कैसे बातों को रखती है जबकि जनहित से उसे कोई वास्ता नहीं,राज्य सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और इससे युवा वर्ग का भला होगा,जेडीयू का कहना है कि यह बहुत प्रभावी कदम है
बाइट 3 राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता
वी/ओ 3 सत्ता पक्ष की दावेदारी को कांग्रेस खारिज करते हुए कह रही है कि आखिर इतने वर्षों से सरकार ने महत्वपूर्ण कदम क्यों नहीं उठा जबकि चुनाव का समय है तो सिर्फ चुनावी घोषणा करने पर तुली है राज्य सरकार
बाइट 4 राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता स्लग AYOG R से फीड है
वी/ओ 4 युवा आयोग की घोषणा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक बयान बाजी तेज है दूसरी ओर राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा और प्रभावी है।लिहाजा उसे साधने के लिए हो सरकार नेतृत्व आयोग के गठन की बात की है
बाइट 5 अरुण पांडेय, राजनैतिक विश्लेषक
वी/ओ 5 चुनाव सामने है लिहाजा कैबिनेट की बैठक में जनहित के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं,युवा आयोग का गठन सरकार युवाओं केनरोजगार सृजन समेत उनकी समस्या को दूर करने के उपाय के तौर पर तर्क दे रही है जबकि विपक्ष इसे चुनावी घोषणा करार दे रही है
पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना
13
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 08, 2025 13:36:27Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार की दोपहर 2 बजे समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया। जिले के 104 विद्यालयों को मर्ज किए जाने की प्रक्रिया के विरोध में छात्र सभा के कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को एक पत्रक सौंपते हुए कहा कि भारत के संविधान ने देश के हर नागरिक को विशेषकर दलित, पिछड़े, गरीब, मजदूर और किसान समाज
14
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 08, 2025 13:35:56Tonk, Rajasthan:
टोंक
गलोद रपट पर बना कच्चा रास्ता पानी के बहाव में टूटा
गलोद घाट के नीचे कच्चे रास्ते के टूटने से सैकड़ों गांवों का टोंक जिला मुख्यालय से कटा सीधा सम्पर्क, गलोद घाट पर 128 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं होने से सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा लम्बा फेरा, टूटे रपट को पार कर जान जोखिम में भी डाल रहे कई यात्री, एक मोटरसाइकिल भी टूटे रपट पर बहने से बची, स्थानीय लोगों ने पकड़कर निकाला मोटरसाइकिल को बाहर, बनास नदी नदी में में बारिश बारिश के पानी के बहाव के चलते टूटा रपटा
14
Share
Report