Back
ओमर अब्दुल्ला की 'कब्रों की राजनीति' से जम्मू-कश्मीर में अशांति भड़कने का खतरा!
SBShowket Beigh
FollowJul 14, 2025 12:10:12
Dabi Pora,
*Omar Reviving 'Politics of Graves' to Stoke Unrest and Stay Politically Relevant: Altaf Thakur Says July 13 not Martyrs' Day but a dark chapter of communal violence against Kashmiri Pandits
Srinagar, July 14: Bharatiya Janata Party (BJP) Jammu and Kashmir spokesperson Altaf Thakur on Monday launched a blistering attack on Chief Minister Omar Abdullah and the National Conference, accusing them of reviving “divisive and dangerous politics” under the garb of commemorating July 13.
“Omar Abdullah is shamelessly indulging in the politics of graves just to remain politically relevant. By glorifying the events of 1931, he is whitewashing a day soaked in the blood of innocent Kashmiri Pandits. This is not a tribute—it’s a calculated provocation,” Thakur said in a no-holds-barred statement.
He said the BJP firmly rejects the designation of July 13 as Martyrs’ Day. “This was not a day of martyrdom, but a day when the seeds of communal hatred were sown in Kashmir. It marked the beginning of a violent, exclusionary narrative that targeted minorities,” he said.
Thakur cited historical incidents of brutality against Pandits. “On this very day, four Kashmiri Pandits were raped, murdered, and thrown into the Jhelum at Zaina Kadal. In Baramulla, seven more Pandits were killed. Abdul Qadeer, who led the uprising, didn’t stand for justice—he spearheaded a communal campaign that marginalised the Pandit community,” he said.
The BJP leader further accused Omar Abdullah of double standards. “On one hand, he rolls out the red carpet for tourists to sell peace. On the other, he indulges in separatist appeasement and communal glorification. You can’t have it both ways,” Thakur said.
“This is not about honouring the past—it’s about provoking unrest. Omar Abdullah and the NC are trying to ignite fires that were long extinguished. They want to sabotage the peace and stability that the people of Jammu and Kashmir have embraced,” he added.
Thakur asserted that the BJP will not allow anyone to disrupt the current environment of development and harmony. “We will not stay silent as political opportunists attempt to poison public sentiment for their survival. The people of Jammu and Kashmir have moved on—and so should the NC,” he concluded.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DYDHARMENDRA YADAV
FollowJul 14, 2025 14:40:31Sehore, Madhya Pradesh:
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान
सीहोर: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सीहोर पहुंची गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।.......उन्होंने कहा कि में राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं हूं.....
जानकारी के अनुसार सावन के पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की........ इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कहा कि छोटा सा कार्यकर्ता भी बीजेपी में अध्यक्ष बन सकता है। मगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं हूं.|
3
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 14, 2025 14:38:17Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रबंधक वेयरहाउस श्री दवांडे ने जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपनी मूंग फसल को उपार्जन केंद्र पर लाने से पूर्व अनिवार्य रूप से ग्रेडिंग करवा कर ही लाएं। इससे उपार्जन केंद्रों पर अनावश्यक असुविधा से बचा जा सकेगा तथा फसल का उपार्जन शासन के निर्धारित मानकों के अनुसार आसानी से किया जा सकेगा।
2
Share
Report
RMRam Mehta
FollowJul 14, 2025 14:38:12Baran, Rajasthan:
बारां चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया फ्रेंड्स महिला क्लब द्वारा
कई किए सामाजिक व सेवा कार्य .....सपना गोयल
बारां...... फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका (अध्यक्ष) सपना गोयल ने बताया 14 जुलाई को क्लब का चतुर्थ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह से भाग लिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील गोयल संचालक दूनी वाला चेरी टेबल ट्रस्ट करवर बूंदी से,
राम स्वरूप महेरा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग
राजकीय उच
0
Share
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में सौरहा ग्रामसभा में एक नई सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार को पंचायत भवन सौरहा में इस सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क जगदीश लाल के बाग से सौरहिया हीरा यादव के घर तक बनाई गई है। कार्यक्रम में लोकगीत बिरहा का आयोजन भी किया गया। गायक राम सघन यादव ने अपने बिरहा गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया। विधायक चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में विधायक निधि से गांव और शहर की सड़कों को जोड़ने का काम किया
4
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 14:33:53Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में दो खास भाइयो के परिवार के बीच विवाद का मामला सामने आया है,विवाद के दौरान जमकर लात घूँसे और फावड़े चले। जिसमे एक पक्ष के सदस्य ज्यादा घायल हुए है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीओ- दरअसल यह मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गूँथारा गांव का है। जहां रहने वाले नबाब सिंह का अपने खास भाई हरेंद्र सिंह से विवाद हो गया। हरेंद्र सिंह द्वारा नबाब सिंह के घर के बाहर बनाये गए सीवर के कच्चे गड्ढे का विरोध किया जा रहा था। बारिश के दौरान गड्ढे के भरने से जब पानी ओवर फ्लो होकर हरेंद्र सिंह की दहलीज पर पहुँचा तो वह आगबबूला हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों को बुला कर उसने नबाब सिंह की मारपीट कर दी। इस दौरान जमकर लात घूँसे और फावड़े भी चले। इस दौरान नबाब सिंह घायल हो गए,उन्हें शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। नबाब सिंह के बेटे जतेंद्र सिंह का कहना है कि उनके चाचा पूर्व में भी विवाद करते रहे है।हमने कार्रवाई के लिए अपनी शिकायत थाने में की है। वहीं CSP रॉबिन जैन का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच करते हुए आगे कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- जतेंद्र सिंह राणा- नबाब सिंह का बेटा
बाइट- रॉबिन जैन- CSP
3
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 14, 2025 14:33:42Pilibhit, Uttar Pradesh:
अपडेट-पुलिस ने 3 लोगो (नीलेश पांडे,विनेश पांडे व नितेश पांडे) को गिरफ्तार कर लिया है।
OPEN PTC- पीलीभीत में बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग के चलते बवाल का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...
1
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 14:33:34Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां कुछ चोर...चोरी के डॉलर और दीनार से शराब खरीदने पहुंच गए
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस बाकी फरार चोरों की तलाश में जुटी है...
2
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 14:33:26Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ के बहाला गांव स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई दानपात्र चोरी का मामला सुलझा लिया गया है. शनिवार दोपहर 12 बजे हुई इस चोरी की पूरी घटना गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. गुरुद्वारे के कैशियर बलकार सिंह की शिकायत पर बगड तिराया थाने में मामला दर्ज किया गया. कैशियर ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर गुरुद्वारे में घुसा. वह गुरु ग्रंथ साहिब के पास रखे दानपात्र को खिड़की के पास ले गया. लोहे के पल्टे से दानपात्र का लॉक तोड़कर पैसे निकाल लिए.
पड़ोस की दो महिलाएं सुरजीत कौर और कुलवंत कौर ने चोर को देख लिया. उनके शोर मचाने पर वह बाइक से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की मदद से चोर की पहचान की. एएसआई जगदीश चंद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम ने सैयद खेडली गांव में दबिश देकर आरोपी नाजीर पुत्र गफूर को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी श्यामलाल मीणा ने बताया कि आरोपी से चोरी के 1730 रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 14, 2025 14:33:17Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन आसपुर
हेडलाइन - बॉडीगामा तालाब के ओवरफ्लो में बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र जोरदार बारिश के बाद माल बोडीगमा तालाब ओवर फ्लो हो गया है। इधर तालाब में पानी देखने पहुंचा तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को आखिरकार बचा लिया।
बॉडी - बोड़ीगामा बड़ा निवासी युवक गौतम पुत्र लालजी पाटीदार भी तालाब की पाल पर पानी देखने पहुंचा था। इस दौरान गौतम पाल पर पानी के तेज बहाव आने से वह बह गया। जिस पर तालाब के पास मौजूद दूसरे लोगों ने दौड़कर उसे बचाने के पर शुरू कर दिए। लोगो ने पानी ने रस्सी डालकर उसे बचाने के प्रयास किए। युवक ने रस्सी पकड़ ली और खींचा। युवक को वापस पाल तक खींच लिया। लेकिन इस दौरान पुलिस रस्सी वापस टूट गई और पानी में बह गया। युवक करीब 200 फीट तक पानी में बहता गया। लोगो ने दूसरे रास्ते डालकर काफी मशक्कत के बाद उसे बचाया जा सका। लेकिन पानी में बहने ओर पत्थरों से टकराने की वजह से उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 14:33:05Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रहे डीडवाना दौरे पर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में की शिरकत
मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
विकास कार्यों व योजनाओं के साथ जनसमस्याओं पर हुई चर्चा
जन समस्याओं के तत्काल समाधान के दिए निर्देश
विकास कार्यों में लचर प्रणाली पर अधिकारियों को लगाई फटकार
एंकर - नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज डीडवाना दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस बैठक में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ओर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी सहित जिलेभर के अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओं के साथ जनसमस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में बेनीवाल ने विभागवार फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को जनता की समस्याओं की तत्काल सुनवाई करते हुए उनका तुरंत समाधान करने का निर्देश दिए। साथ ही विकास की योजनाओं को लंबित पड़े रखने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों में लचर प्रणाली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बेनीवाल ने विभागवार फीडबैक लेते हुए कहा कि डीडवाना नया जिला बना है, ऐसे में यहां जनता को मान सम्मान देने वाला शासन स्थापित हो। सभी सरकारी कार्यालयों में जनता को पूर्ण सम्मान मिले और उनके काम त्वरित गति से हो। ऐसा करने से ही सही मायनों में विकास गति पकड़ेगा ओर जनता के काम भी समयबद्ध रूप से हो सकेंगे।
इस दौरान सांसद बेनीवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था, अस्पतालों में साफ - सफाई, जल जीवन मिशन के तहत गांवों व ढाणियों में पेयजल लाइन डालने की समीक्षा की। सांसद बेनीवाल सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 14:32:57Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
जिम संचालक व ट्रेनर पर जान लेवा हमला प्रकरण
पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड
मौका तस्दीक के लिए आरोपियों को पैदल घुमाया बाजार
पुलिस की कार्रवाई पर लोगो ने जताई खुशी
पुलिस अधिकारियों का माला पहनाकर किया स्वागत
वही पुलिस जिंदाबाद के लगाए गए जमकर नारे
दस जुलाई को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
राजेंद्र शर्मा,दीपक मीणा और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत है आरोपी
एसपी सागर राणा के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 जुलाई की सायंकाल जिम संचालक ज्ञानसिंह गुर्जर और ट्रेनर दिनेश शर्मा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है मौका तस्दीक के लिए पुलिस ने आरोपियों की बाजार में पैदल परेड करवाई तो लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर खुशी व्यक्त करते हुए माला पहनाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया साथ ही पुलिस जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगे फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं बाकी अन्य आरोपीयो की सरगर्मी में से तलाश की जा रही है गिरफ्तार आरोपियों में महेश्वरा निवासी राजेंद्र शर्मा , छतरी वाली ढाणी निवासी दीपक मीणा और बिशनपुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत शामिल है पुलिस की इस कार्रवाई का अपराधियों को कड़ा संदेश है के अगर अपराध किया तो बख्शीश नहीं होगी साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी पैदा होगा
आरोपियों द्वारा घटना कारीत करने के बाद से ही शहर के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश था ऐसे में पुलिस ने भी घटना की गंभीरता को भांपते हुए घटना के 48 घंटे में तीन आरोपियों को दबोच लिया आरोपियों ने जिम संचालक और ट्रेनर को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था और अचेत अवस्था में मौके पर छोड़कर भाग गए थे जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी उसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया था हालांकि उपचार के बाद जिम संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर को तो डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन ट्रेनर दिनेश शर्मा अभी भी गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती है जहां उपचार जारी है बताया जा रहा है दिनेश शर्मा के सिर में गंभीर चोट है तो वहीं पैर में और पसलियों में फैक्चर है ।
बाइट सागर राणा एसपी दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 14, 2025 14:32:50Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
पाइप लाइन डालने को लेकर मेयर और जेईएन में विवाद, मामला बढ़ा तो जलदाय विभाग की जेसीबी जब्त की
भीलवाड़ा। जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने पर नगर निगम मेयर राकेश पाठक अड़ गए। बिना रोड कटिंग की अनुमति लिए जलदाय विभाग के ठेकेदार मनीष शर्मा सड़क को खोद रहा था। इसका पता चलने पर पार्षद हेमंत शर्मा ने काम रुकवा दिया। इस बीच जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा पहुंचे और काम चालू कराने के लिए दबाव डालने लगे। पार्षद शर्मा ने मेयर पाठक को मौके पर बुलवा लिया। इस बीच जेईएन और मेयर के बीच बहसबाजी हो गई। यहां तक कि पाठक ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। हाथ जोड़कर अनुरोध भी किया लेकिन वे अड़े रहे। पाठक ने कहा कि रोड कटिंग की परमिशन दिखाओ तो काम करो। इधर, जेईएन मीणा का कहना था कि हमने तीन बार आवेदन कर दिया है लेकिन आप परमिशन नहीं दे रहे हो तो क्या करें। जब जलदाय विभाग के जेईएन और ठेकेदार नहीं रुके तो मेयर पाठक ने निगम के अतिक्रमण दस्ते को बुलवाकर जेसीबी को जब्त करवा लिया। दरअसल सारा मामला उस सड़क का है जो दो साल से टूटी-फूटी पड़ी थी। पिछले कुछ दिनों पहले ही नई सड़क बनाई गई। इस बीच जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने की कहकर सड़क को खोदना शुरू कर दिया। पार्षद हेमंत शर्मा ने पहले भी आपत्ति जताई थी। सोमवार को फिर से जलदाय विभाग के ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। पार्षद शर्मा मौके पर पहुंचे और कहा कि पहले जो सड़क खोदी है उसे ठीक कराओ क्योंकि बारिश के सीजन में आए दिन हादसे हो रहे है। इसके बावजूद भी ठेकेदार नहीं माना और जेईएन को बुलवा लिया। इधर, मेयर पाठक भी सूचना पर पहुंच गए। और फिर आमने-सामने हो गए। जेईएन श्रीराम मीणा ने बताया कि पहले सीवरेज की लाइन खुदी हुई थी उस दौरान ही हम लाइन डालना चाह रहे थे ताकि फिर से सड़क को खोदना नहीं पड़े। यहां तक कि पार्षद हेमंत शर्मा के वार्ड का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा। दूसरे वार्ड का भी 80 प्रतिशत काम हो जाने के बावजूद कुछ नहीं कहा। तीन चार लाइन और डाली जानी थी ताकि पानी की सप्लाई सही की जा सके। इस बीच पार्षद हेमंत शर्मा ने काम रुकवा दिया। हम निगम को ई मेल करके परमिशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, निगम के एईएन दिनेश मीणा को वाट्सएप कर चुके हैं। अब परमिशन नहीं दे रहे है तो काम तो करना पड़ेगा। विधायक अशोक कोठारी के पीए भी हमारे समर्थन में आकर उन्हें समझाया लेकिव वे नहीं माने। निगम की ओर से जेसीबी जब्त कर ली गई है। इसकी सूचना हमारे अधीक्षण अभियंता सर को दे चुके हैं।
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 14, 2025 14:32:41Gaya, Bihar:
Story:- दोस्तो के साथ पोखर में नहाने गए 5 बच्चे,3 की मौत, दो सुरक्षित,SDRF टीम के वोट में नहीं था पेट्रोल और गोताखोर, ग्रामीणों ने पर्सनल वाहन से लाया SDRF की टीम,पहुंचकर मांगने लगे समोसा,स्थानीय तैराकों के सहायता से निकाला गया मृत बच्चों का शव
Description:- गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पीछे काजीचक गांव के एक पोखर में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए। किसी तरह 1 बच्चा निकल गया। वहीं 3 बच्चे की पोखर में डूब जाने मौत हो गई। सभी मृतक बच्चे एक हीं गांव के थे और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुँचे थे लेकिन पोखर में बने गढ़े में फस जाने से तीन दोस्तो की दर्दनाक मौत हो गई वंही एक दोस्त सुरक्षित बाहर निकाल आया और दूसरे दोस्त को युवक के सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वंही इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया और आस पास के गाँव से हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी जिसकी बाद स्थानीय प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुँची और स्थानीय गोताखोर की मदद से मृत बच्चों को निकाला गया। वंही घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है।
बाइट:- सरजु कुमार, स्थानीय युवक
वंही स्थानीय ग्रामीण राजेश सिंह ने पोखर में बच्चे की डूबने की सूचना के ढाई घंटे तक नहीं आने के बाद पर्सनल वाहन भेजा गया।जिसके बाद SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची।पहुंचते हीं वोट में पेट्रोल की मांग की उसके बाद खाने के लिए समोसा की मांग की।बताया कि SDRF टीम के पास गोताखोर नहीं था।वह सिर्फ पोखर में वोट से चक्कर लगाता था।स्थानीय गोताखोर की मदद से मिट्टी में दबे 1 बच्चा को जीवित निकाला गया है।
बाइट:- राजेश सिंह , स्थानीय ग्रामीण
घटना की सूचना के बाद गया सदर बीडीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 3 बच्चों की मौत डूबने से हुई है वहीं 1 बच्चे को जीवित निकाल लिया गया है।SDRF की टीम में कोई गोताखोर नहीं था।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।आपदा के तहत मुआवजा की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी।
बाइट:- राकेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर गया
0
Share
Report
बोल बम के जयकारों से गूंजा मां नर्मदा का सेठानी घाट सैकड़ो कावड़िया मां नर्मदा का जल लेकर जटाशंकर पच
RMRajendra Malviya
FollowJul 14, 2025 14:32:30Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु महासंकल्प नर्मदापुरम शहर के जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा आज दिन सोमवार को 11:30 बजे मां नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट से बाजे की धुन पर नाचते गाते सैकड़ो कावड़िया महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन सोमवार के प्रथम सोमवार में मा
0
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 14, 2025 14:32:26Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा
मकान का छज्जा भरभरा कर गिरा
परिवार के चार लोग मलबे में दबे
एक महिला की हुई मौत
सास और दो बच्चे गंभीर घायल
कांवड़ यात्रा देख रहे थे सभी
हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव खरगू में उस समय अफरा-तफरी मच गई... जब कांवड़ यात्रा देख रहे एक ही परिवार के चार सदस्य मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दब गए.. इस हादसे में 28 साल की कविता की मौत हो गई... जबकि उसकी सास और दो मासूम बच्चे घायल हो गए... घटना सोमवार की है... संतोष की पत्नी कविता अपने मकान के छज्जे पर खड़ी होकर गांव में आए कांवड़ियों को देख रही थी.. ठीक नीचे उसकी सास 60 वर्षीय राजमती देवी और दो बेटे 9 साल का प्रतीक और 7 साल का पवन भी मौजूद थे... तभी अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया... छज्जा गिरने से चारों लोग मलबे के नीचे दब गए.. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला.. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया.? जहां से गंभीर रूप से घायल कविता को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया... मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई... जैसे ही यह खबर गांव पहुंची... परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई... सास और दोनों बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है...
बाइट- परिजन
0
Share
Report