Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221002
वाराणसी में साइबर फ्राड गिरोह का भंडाफोड़, विदेश नौकरी का झांसा!
JPJai Pal
Aug 26, 2025 14:16:21
Varanasi, Uttar Pradesh
OPEN PTC- वाराणसी में पपुलिस ने एक ऐसे साइबर फ्राड गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था CLOSE PTC- इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी फैले हुए हैं
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 26, 2025 17:02:11
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। अबकी बार कजरी तीज पर दस लाख से अधिक लोगों ने बाबा भोले नाथ के शिव लिंग पर जलाभिषेक किए। जिले के ही नहीं दूसरे जिले के लोगों ने करीब 100किलो मीटर की दूरी तय कर के जलाभिषेक किया। बाराबंकी के जिले से भी बड़ी संख्या में लोग आए और बाबा का दर्शन करने के बाद जलाभिषेक किया
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 26, 2025 17:01:34
Jalore, Rajasthan:
#Jalore : जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई शुरू जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई शुरू, पिछले आधे घंटे से हो रही है तेज मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते आमजन को गर्मी से मिली राहत, लेकिन जनजीवन खासा प्रभावित, मौसम विभाग में जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 26, 2025 17:01:21
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में घास काटने गयी 80 साल की महिला से रेप,आरोपी गिरफ्तार -सण्डीला कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई -बकरियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया -जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा -घटना से बदहवास हुई वृद्ध महिला को कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया गया -सूचना पर सण्डीला कोतवाल विद्या सागर पाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया -आरोपी को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी -आरोपी नीरज सीतापुर के अटारिया थाना क्षेत्र के विरसापुर का निवासी है एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ एक कामान्ध युवक ने रेप किया। हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है।बदहवास वृद्ध महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वीओ-1 इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।यहां एक 30 वर्षीय युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बकरियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।वृद्ध महिला की चीख पुकार सुनकर खेत के पास से निकल रहे एक अज्ञात युवक की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा है।घटना से बदहवास हुई वृद्ध महिला को कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सण्डीला कोतवाल विद्या सागर पाल ने घटना की जांच की।आरोपी नीरज पुत्र किशनपाल सिंह विरसापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर का निवासी है और अपने रिश्तेदार के यहां रहता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। बाईट-पीड़ित महिला की बहू बाइट। नृपेंद्र कुमार । एडिसनल एसपी।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 26, 2025 17:00:56
Hosur, Tamil Nadu:
Like a movie climax scene, Pushpa-2 themed Vinayagar idol being made at a cost of several lakhs Near Hosur, a grand Pushpa-2 Vinayagar idol is being created, modeled after the climax scenes of the film Pushpa-2, at a cost of several lakhs of rupees. The work has been going on for the past three months with the help of professional cinema set designers. In Krishnagiri district’s Hosur region, Vinayagar Chaturthi is celebrated every year in a very grand manner. Especially in Thenkanikottai near Hosur, for the past 5 years, the Raja Marthanda Bhaktha Mandali has been creatively designing Vinayagar idols in unique themes that capture public attention. Continuing their 37-year tradition of celebrating Vinayagar Chaturthi on a massive scale, in earlier years they have presented themes like Baahubali Vinayagar, Athivaradhar Vinayagar, KGF, Kantara, and Kalki, each drawing huge attention. This year, inspired by Allu Arjun’s blockbuster film Pushpa-2, which set nationwide box-office records, they are creating a majestic Pushpa-2 themed set that recreates the film’s climax sequences. For this, cinema set experts from Bengaluru have been engaged, and for the past three months, large-scale work has been underway at a cost of several lakhs. A real helicopter has been repainted to resemble the one shown in the film, and stacks of red sanders logs—central to Pushpa’s plot—have been arranged as part of the massive fort-like set. The Vinayagar idol itself will be displayed in a unique way, depicting Lord Vinayagar in a style resembling Allu Arjun’s female disguise scene from the film, wearing a blue saree. With such a spectacular Pushpa-2 Vinayagar being readied, devotees are eagerly waiting to witness the grand idol. R.Amarvannan Zee News From Chennai
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 17:00:19
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner देश के लिए अच्छी खबर चैक रिपब्लिक में आयोजित वर्ल्ड रेकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत के श्यामसुंदर स्वामी पहुंचे फाइनल में, श्यामसुंदर का फाइनल मुकाबला होगा फ्रांस के साथ, कोच खिलाड़ी की जोड़ी ने एक बार फिर किया कमाल, अनिल जोशी और श्यामसुन्दर की जोड़ी ने देश को फिर करवाया गर्व का अनुभव, अब सब की निगाहें फाइनल मुक़ाबले पर, कोच अनिल जोशी ने दी जानकारी
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 26, 2025 16:49:04
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी बेस्ट टीम की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल एक वाहन का संदेह के आधार पर किया पीछा जोलियाली गांव तक किया पीछा पीछे के दौरान कार हुई श्रतिग्रस्त डीएसटी टीम के जवान थे सिविल गाड़ी में सवार वायरल वीडियो में लोग वाहनों की तेज गति को लेकर जाता रहे थे विरोध साथ ही पुलिस की गाड़ी के आगे लोहे का एंगल लगाने और कार को टक्कर मारने का भी वीडियो में लोग लगा रहे आरोप
5
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 26, 2025 16:48:58
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर फिल्म "परम सुंदरी" के प्रमोशन के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे,,,,, सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर ने राज मंदिर सिनेमा हॉल पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर धमाल मचाया,,,,, सिद्धार्थ और जाह्नवी को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई,,,, दोनों ने फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए,,,,, सिद्धार्थ ने दर्शकों को खम्मा घणी कहकर अभिवादन किया,,,,, सिद्धार्थ ने कहा कि परम सुंदरी दो प्यार भरे किरदारों की कहानी है,,,, आप सभी को फिल्म बहुत पसंद आएगी,,,,, सिद्धार्थ और जान्हवी ने अपने फिल्म के गाने परदेसिया पर डांस करके दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया इस दौरान प्रशंसकों में काफी उत्साह नजर आया,,,,,, साथ ही अपने फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी,,,,, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी दर्शकों को कहा कि हम आपसे मिलने आए हैं,,,,,, उन्होंने कहा कि वह कई बार जयपुर आ चुके हैं, लेकिन इस बार अपनी फिल्म के लिए आए हैं,,,, वहीं अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कहा कि जयपुर मेरे लिए घर की तरह है,,,,, मेरी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग भी जयपुर में हुई थी,,,,, उस समय भी जयपुर के लोगों का बहुत प्यार मिला था,,,, आज वापस अपनी फिल्म परम सुंदरी के लिए जयपुर आए हैं,,,, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "परम सुंदरी" 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी,,,,, परम सुंदरी का क्रेज़ अब सातवें आसमान पर है,,,,, इसी प्यार का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने आज जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर रखा था,,,,,, दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट कर फैन्स का जोश बढ़ा दिया था,,,, इस प्रीमियर में सिद्धार्थ और जान्हवी खुद फैन्स से मिले और बातें की,,,,, आज कार्यक्रम के दौरान राजमंदिर सिनेमा के पर काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ने से सड़क पर भी यातायात बाधित हुआ,,,, राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा,,,,,
5
comment0
Report
VKVIKESH KUMAR
Aug 26, 2025 16:48:39
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली में एक बार फिर तड़तड़ाई गोलियां... - बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को दी बड़ी चुनौती... - जमीनी विवाद में बुजुर्ग शंभूनाथ सिंह को लाठी - डंडे से पीटने के बाद चलाई गोलियां... - 10 की संख्या में कार से बदमाशों ने रिवाल्वर से दागी गोलियां... - बुजुर्ग के हाथ और कोहनी में लगी गोलियां... - सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस... - घायल बुजुर्ग और नाती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती... - मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी... - कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हारियां गांव का मामला...
3
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 26, 2025 16:48:34
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट सरिस्का के जंगल में स्थित महाभारत कालीन पांडुपोल हनुमान जी के भादो मास में भरने वाले मेले का मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम थानागाजी पिंकी गुर्जर ने रिबन काटकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मेले का किया शुभारंभ .इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक थानागाजी महावीर सिंह, हितेश शर्मा एसएचओ मालाखेड़ा ,मुकेश ट्रैफिक थाना अधिकारी, बनवारी एसएचओ महिला थाना, मंदिर महंत बाबूलाल शर्मा भी मौजूद रहे. मेले को शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन की ओर से चाकचोबंद व्यवस्था रही. सरिस्का की वादीयो में स्थित महाभारत कालीन पांडुपोल हनुमान जी मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का श्री गणेश विधिवत रूप से किया गया. जिसमें मंगलवार को भर मेला आयोजित हुआ. प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई .जहां झरनो व जलाशयों के समीप बैरिकेट्स लगाकर पानी से दूर रहने के लिए अपील की गई. पांडुपोल हनुमान जी महाराज का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है___ मेला कमेटी की ओर से साफ सफाई लाइटिंग मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं पहाड़ पर स्थित पोल के झरने पर जाने के लिए रोक लगा दी गई है. जिसमें रास्ते में बैरिकेट्स व जाल लगाने के साथ साथ चप्पा चप्पा पर पुलिस तैनात कर दी गई है. श्रद्धालु आज रात्रि तक पहुंचेंगे. रात में जागरण का आयोजन होगा. भंडारा किया जाएगा. मेले में श्रद्धालु किसी भी तरह की समस्या ना हो. इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी है .और मेला शांतिपूर्ण तरीके भरेगा. जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेले में विशेष आकर्षण मंदिर को सजाया गया है. वही मंदिर परिसर और हनुमान जी मंदिर में विशेष लाइटिंग की गई. हनुमान जी की प्रतिमा को खुशबूदार फूलझाकी से श्रृंगार किया गया है. मेला मजिस्ट्रेट पिंकी गुर्जर ने बताया मेल को शांतिपूर्ण भरने के लिए मेले की सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण रूप से कर ली गई है. पहाड़ों से गिरने वाले झरने व जलाशयो से श्रद्धालुओं को दूर रहने के लिए अपील की गई है. बाईट__ पिंकी गुर्जर, मेला मजिस्ट्रेट बाईट__ पंडित चेतन शर्मा, पांडुपोल महंत
3
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 26, 2025 16:48:27
Thoothukudi, Tamil Nadu:
Seizure of Foreign Cigarette Cartons Worth ₹6 Crore Meant to be Smuggled to Sri Lanka – One Arrested, Police Investigation Underway – Tension Near Vilathikulam Coastal security forces received a tip-off that foreign cigarettes worth several crores of rupees were about to be smuggled to Sri Lanka through the Vembar coastal area near Vilathikulam in Thoothukudi district, Tamil Nadu. Following this, the Vembar coastal security team intensified patrols along the coastal road. During the patrol near the Vembar check-post, they stopped a speeding Bolero pick-up vehicle and conducted an inspection. Upon inspection, they found 32 bundles of foreign cigarettes, which were being transported to be smuggled to Sri Lanka by sea route. Each bundle contained 50 boxes with 10 packets each. In total, there were 6.4 lakh cigarettes, valued at ₹6 crore. The driver of the vehicle, Rajesh (52) from Anju village in Kanyakumari district, was arrested. Police investigation revealed that this was the first stage of transporting the cigarettes from Tirunelveli via Vembar Kannirajapuram, before sending them to Sri Lanka. The seized cigarette cartons were handed over to customs officials by the police. R.Amarvannan Zee News From Chennai
1
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 26, 2025 16:48:01
Delhi, Delhi:
दिल्ली छावनी स्कूल मे एक नया आरभ का सांसद बासुरी स्वराज ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया दिल्ली छावनी इलाके मे प्रवासी मजदूर के बच्चे अब अच्छी शिक्षा ले पाएंगे दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने एक अच्छी पहल की है लोकेशन.... दिल्ली कैंट एंकर...भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन दिल्ली छावनी परिषद द्वारा “आरंभ” लर्निंग एंड सपोर्ट सेंटर का शुभारंभ — निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की पहल समावेशी विकास और बाल कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए. दिल्ली छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विकास लाल. कपिल गोयल ओर सांसद बासुरी स्वराज ने दिल्ली छावनी परिषद द्वारा सिल्वर ओक मॉडल स्कूल, दिल्ली छावनी में “आरंभ” केंद्र का उद्घाटन किया यह पहल निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है बासुरी स्वराज सांसद ने कहा प्रवासी श्रमिक शहरी विकास, विशेष रूप से निर्माण क्षेत्र में, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि, अस्थायी जीवनशैली और स्थायी आवास या शिक्षा की अनुपलब्धता के कारण उनके बच्चों को अक्सर मूलभूत शैक्षणिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। ‘आरंभ’ इसी गंभीर अंतर को पाटने का प्रयास है, जिसके माध्यम से इन बच्चों को स्थिर कक्षाएं, मूलभूत शिक्षा, जीवन-कौशल तथा एक सुरक्षित एवं पोषक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. दिल्ली कैंट बोर्ड CEO कपिल गोयल ने कहा हाल ही में दिल्ली छावनी क्षेत्र के निर्माण स्थलों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि श्रमिकों के बच्चे कार्य स्थलों पर निष्क्रिय रूप से उपस्थित रहते हैं, जबकि उन्हें स्कूलों में होना चाहिए। इस स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से, दिल्ली छावनी परिषद द्वारा "आरंभ" नामक एक लर्निंग एंड सपोर्ट सेंटर की स्थापना की गई है। दिल्ली छावनी परिषद ने इन बच्चों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करने की स्वीकृति दी है 1. विद्यालयी यूनिफॉर्म , जूते, स्कूल बैग, पानी की बोतलें, टिफिन आदि 2. पुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री 3. मध्यान्ह भोजन (लंच) 4. नियमित स्वास्थ्य जांच 5. आवागमन की सुविधा (परिवहन) वर्तमान में 32 बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, और प्रयास किए जा रहे हैं कि दिल्ली छावनी क्षेत्र के सभी ऐसे बच्चों को ‘आरंभ’ से जोड़ा जाए। बाइट.... बासुरी स्वराज सांसद दिल्ली कैंट बाइट... कपिल गोयल CEO दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड बाइट... राजेश गोयल मेंबर. दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड
3
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 26, 2025 16:47:47
Panchkula, Haryana:
पंचकूला। मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोरनी के टिक्करताल निवासी रामपाल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की मौत उस समय हो गई जब अचानक सड़क किनारे खड़ा सूखा चीड़ का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। जानकारी के अनुसार, रामपाल अपनी मोटरसाइकिल पर मोरनी से टिक्करताल लौट रहे थे। जैसे ही वह खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास पहुंचे, पहाड़ी से अचानक सूखा चीड़ का पेड़ उनकी बाइक और उन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर पंचकूला के सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें पंचकूला अस्पताल से रामपाल की मौत की सूचना मिली है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
2
comment0
Report
AJAnil Jain
Aug 26, 2025 16:47:38
Lehragaga, Punjab:
ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ 'ਚ ਡਰੇਨਾਂ ਦੀ ਪੁਖਤਾ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਕਿ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਫਸਲ ਪਾਣੀ ਚ ਡੁੱਬੀ , ਘਰਾਂ ਚ ਬੜੇ ਪਾਣੀ ਡਰੇਨਾਂ ਚ ਜਲ ਬੂਟੀ ਫਸੀ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਨਹੀਂ ਹੋ ਰਹੀ ਪਾਣੀ ਦੀ ਨਿਕਾਸੀ , ਜਿਸ ਦੀ ਵਜਹਾ ਕਰਕੇ ਡਰੇਨਾਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋ ਕੇ ਵੜਿਆ ਖੇਤਾਂ ਚ ਨਿਸਰਨ ਤੇ ਆਈ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਦਾ ਹੋਵੇਗਾ ਭਾਰੀ ਨੁਕਸਾਨ , ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕੋਸ ਰਹੇ ਨੇ ਕਿਸਾਨ ਪਰ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਚਾਰ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਹੋ ਰਹੀ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਲਹਿਰਾ ਲਿੰਕ ਡਰੇਨ ਦੀ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋਣ ਨਾਲ ਪਿੰਡ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ ਤੇ ਲਹਿਰਾ ਦੇ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਝੋਨੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰ ਗਿਆ , ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਲਹਿਰਾ ਲਿੰਕ ਡਰੇਨ ਵਿੱਚ ਚਾਰ ਪੰਜ ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਦੇ ਏਰੀਏ ਚ ਜਿੱਥੇ ਜਿਆਦਾ ਬੂਟੀ ਸੀ ਉੱਥੇ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਫਾਈ ਕਰਨੀ ਦਾ ਦੂਰ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਤੱਕ ਵੀ ਨਹੀਂ ਲਿਆਂਦੀਆਂ ਗਈਆਂ ਪਰ ਹੁਣ ਜਦੋਂ ਡਰੇਨ ਦੇ ਓਵਰਫਲੋ ਪਾਣੀ ਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਫਸਲ ਡੁਬੋ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਤਾਂ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵੱਲੋਂ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਲਿਆ ਕੇ ਡਰੇਨ ਚੋਂ ਜਲ ਬੂਟੀ ਕੱਢਣ ਦਾ ਡਰਾਮਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਲਹਿਰਾ ਮੇਨ ਡਰੇਨ ਦੀ ਪੁਖਤਾ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਹਲਕੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਚੋਟੀਆਂ ਨੇੜੇ ਡਰੇਨ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋਣ ਨਾਲ 400 ਏਕੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਝੋਨਾ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬ ਗਿਆ ਤੇ ਖੇਤਾਂ ਚੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਪਾਣੀ ਪਿੰਡ ਅੰਦਰ ਘਰਾਂ ਚ ਵੜਨਾ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨਾਂ ਠੇਕੇ ਤੇ ਜਮੀਨ ਲੈ ਕੇ ਖੇਤੀ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਹੈ ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਡਰੇਨਜ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਪੁੱਤਾਂ ਵਾਂਗ ਪਾਲੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬ ਗਈ ਹੈ ਤੇ ਬਚਦੀ ਦਿਖਾਈ ਨਹੀਂ ਦੇ ਰਹੀ , ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਡਰੇਨ ਦੀ ਸਫਾਈ ਕਰਵਾਉਣ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਮਿਲੇ ਪਰ ਕਿਸੇ ਨੇ ਸਾਡੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਸੁਣੀ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਡਰੇਨਾਂ ਦੀ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਦੇ ਕਾਰਨਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਕੇ ਸੰਬੰਧਿਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੇ ਠੇਕੇਦਾਰ ਖਿਲਾਫ ਬਣਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਵੀ ਕੀਤੀ । ਬਾਈਟ - ਤਰਸੇਮ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ ਬਾਈਟ - ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ ਬਾਈਟ - ਕਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਚੋਟੀਆਂ ਬਾਈਟ - ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ ਬਾਈਟ - ਸੰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ ਬਾਈਟ - ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ ਬਾਈਟ - ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਆਲਮਪੁਰ ਬਾਈਟ - ਲਾਭ ਕੌਰ ਅਨਿਲ ਜੈਨ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ
2
comment0
Report
VKVipan Kumar
Aug 26, 2025 16:46:30
Dharamshala, Himachal Pradesh:
एंकर - सराह क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अचानक सड़क धंसने से एक ट्रक नीचे जा गिरा। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक पूरी तरह सड़क पर पलट गया। करीब दो घंटे तक सराह– धर्मशाला मार्ग बंद रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी मशीनों की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। बाइट - कर्मचंद , स्टेशन फायर ऑफिस , धर्मशाला
2
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Aug 26, 2025 16:45:46
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- 5वीं आईआरबी (महिला) बस्सी के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल पुलिस हमारा गौरव और वर्दी का सम्मान हमारा फर्ज की कही बात. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बस्सी स्थित 5वीं आईआरबी (महिला) बटालियन के 17वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 24 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया है. वहीं समारोह के दौरान बटालियन के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल सात पुलिस बटालियन हैं जिनमें बस्सी स्थित यह एक मात्र महिला बटालियन है जो की हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला पुलिसकर्मी उच्च पदों पर पहुंचेगी तथा यह बटालियन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित की जाएगी. वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महिला पुलिसकर्मी बेहतरीन कार्य करते हुए प्रदेश के दूर-दराज व दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने के साथ-साथ चुनाव, कानून-व्यवस्था तथा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी को भी बखूबी निभा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्रदेश से नशा उन्मूलन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है और नशे कारोबार से जुड़े 42 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग 45 करोड़ रूपये की संपति को जब्त किया है। वहीं प्रदेश सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू किया है तथा प्रदेश से नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने परिवहन विभाग के सहयोग से कई ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त किया है, जिसके कारण प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी 5 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ा शिकंजा कस्ते हुए पुलिस ने 16 हजार चालान किये हैं। प्रदेश में 4.25 लाख डिजिटल चालान कर प्रदेश के कोष में 46 लाख रूपये जमा हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सीसीटीएन में प्रदेश पुलिस देश भर में पिछले पांच वर्षों से पहले स्थान पर बनी हुई है। प्रदेश का सोलन पुलिस थाना देश के अग्रणी दस थानों में शामिल हुआ है। वहीं उन्होंने बटालियन में पानी की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए जितनी धनराशि की जरूरत होगी उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बटालियन में मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी की है। वहीं समारोह में हिमाचल पुलिस बैंड “हार्मनी ऑफ दि पाइंस” ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जबकि महिला बटालियन बस्सी की क्यूआरटी टीम ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी है। वहीं समारोह के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर, विकास ठाकुर, अशोक ठाकुर, कमांडेंट बनगढ़ बटालियन आकृति शर्मा, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों भी उपस्थित रहे। स्पीच- मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश.
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top