Back
जीएसआई का नया परिसर: कोयला मंत्री ने किया उद्घाटन, जानें खास बातें!
JAJhulan Agrawal
Aug 26, 2025 14:16:36
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2608ZBJ_RAM_RAJY MANTRI_R एंकर --वीओ -=-रामगढ़ के कुज्जू में स्थित जीएसआइ के नव पुन:निर्मित परिसर का केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
जीएसआई ने अपने 175 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में भारत की खनिज संपदा की खोज और वैज्ञानिक अध्ययन में अतुल्य योगदान दिया है : दुबे
रामगढ़ :- कुज्जू के कुछ क्षेत्र में स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण देश की खनिज अन्वेषण एवं भूवैज्ञानिक अनुसंधान का प्रमुख संस्थान है। मंगलवार को फील्ड प्रशिक्षण केंद्र, एफटीसी कुजू के नवपुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया गयाlपरिसर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने फीता काटकर किया। उनके साथ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक असित साहा,अपर महानिदेशक एवं पूर्वी क्षेत्र की विभागाध्यक्ष वर्षा अशोक अगलावे, उप महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष जीएसआई प्रशिक्षण संस्थान डॉ. एस. रवि,झारखंड राज्य इकाई के उप महानिदेशक अखौरी बिश्वप्रिया, एफटीसी कुजू निदेशक प्रभाकर लाकड़ा एवं , एफटीसी कुजू के प्रशिक्षण संकाय डॉ. रवि शंकर चौबे उपस्थित थे।
एफटीसी कुजू भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का एक प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक फील्ड प्रशिक्षण केंद्र हैl जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी। यह केंद्र तलछटी भूविज्ञान, कोयला अन्वेषण,अनुक्रम स्तरीकरण एवं संसाधन आकलन जैसे व्यावहारिक विषयों में विशेष दक्षता रखता है। यह नवनियुक्त भूवैज्ञानिक अधिकारियों के लिए अनिवार्य ओरिएंटेशन से लेकर उन्नत प्रशिक्षण तक की व्यवस्था करता हैl अब तक 48 बैचों के वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित कर चुका है।
ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड, सीआईएल, सीएमपीडीआई जैसी अग्रणी संस्थाओं और कई विश्वविद्यालयों के लिए भी यह एक पसंदीदा प्रशिक्षण स्थल रहा है। इसके अतिरिक्त, “भूविसंवाद” जैसे संवादात्मक मंचों के माध्यम से यह केंद्र शोधकर्ताओं, छात्रों और विद्यार्थियों को भी भूविज्ञान के प्रति जागरूक और प्रेरित करता रहा है। हाल ही में एफटीसी कुजू का व्यापक नवीनीकरण किया गया हैl जिसके तहत एक आधुनिक परिसर का निर्माण हुआ है। इसमें स्मार्ट व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन हॉल, कार्यालय भवन, योग केंद्र, व्यायामशाला, खेल सुविधाएँ, रसोई-भोजनालय, वीआईपी और अतिथि कक्ष जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
परिसर को सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन हरित तकनीकों से भी सुसज्जित किया गया हैlपरिसर को सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन जैसी हरित तकनीकों से भी सुसज्जित किया गया हैl जो इसे पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का आदर्श उदाहरण बनाता है। यह नवपरिवर्तित परिसर प्रशिक्षण, सहयोग और नवाचार की भावना को और अधिक सशक्त बनाएगा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों और अधिकारियों को उनके समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीएसआई ने अपने 175 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में भारत की खनिज सम्पदा की खोज और वैज्ञानिक अध्ययन में अतुलनीय योगदान दिया है। चाहे कोयला, लौह, तांबा, सोना, बॉक्साइट जैसे स्थलीय खनिज हों या समुद्री तल से प्राप्त पॉलीमेटालिक नोड्यूल्स और गैस हाइड्रेट्स, जीएसआई ने हमेशा देश की ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की दिशा में हैदराबाद स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (जीएसआईटीआई ) तथा इसके अंतर्गत कुजू जैसे फील्ड प्रशिक्षण केंद्रों ने नवाचार और गुणवत्ता में एक नई मिसाल कायम की है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नवजीवित केंद्र देश की खनिज आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। महानिदेशक असित साहा ने बताया कि स्वतंत्रता पूर्व काल में प्रशिक्षण असंगठित रूप से होता था और अधिकारियों को विदेशों में अध्ययन हेतु भेजा जाता था। लेकिन जैसे-जैसे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कार्यक्षेत्र विस्तृत हुआ, संगठित प्रशिक्षण की आवश्यकता अनुभव की गई। इसी उद्देश्य से 1976 में हैदराबाद में जीएसआईटीआई की स्थापना हुई और कुजू स्थित यह फील्ड प्रशिक्षण केंद्र इस संस्थान की रीढ़ बना।
इस अवसर पर मंत्री ने एफटीसी कुजू परिसर में वृक्षारोपण कर हरित पहल की शुरुआत की और एफटीसी की प्रमुख गतिविधियों का अवलोकन भी किया। यह आयोजन केवल एक उद्घाटन समारोह नहीं था, बल्कि भारत की खनिज क्षमता निर्माण, पर्यावरणीय संतुलन और वैज्ञानिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध हुआ। बाईट --शतीश चंद्र दुबे (कोयला राज्य मंत्री )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 26, 2025 16:49:04Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी बेस्ट टीम की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
एक वाहन का संदेह के आधार पर किया पीछा
जोलियाली गांव तक किया पीछा
पीछे के दौरान कार हुई श्रतिग्रस्त
डीएसटी टीम के जवान थे सिविल गाड़ी में सवार
वायरल वीडियो में लोग वाहनों की तेज गति को लेकर जाता रहे थे विरोध
साथ ही पुलिस की गाड़ी के आगे लोहे का एंगल लगाने और कार को टक्कर मारने का भी वीडियो में लोग लगा रहे आरोप
4
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 26, 2025 16:48:58Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर फिल्म "परम सुंदरी" के प्रमोशन के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे,,,,, सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर ने राज मंदिर सिनेमा हॉल पर अपनी फिल्म के गाने पर जमकर धमाल मचाया,,,,, सिद्धार्थ और जाह्नवी को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई,,,, दोनों ने फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए,,,,, सिद्धार्थ ने दर्शकों को खम्मा घणी कहकर अभिवादन किया,,,,, सिद्धार्थ ने कहा कि परम सुंदरी दो प्यार भरे किरदारों की कहानी है,,,, आप सभी को फिल्म बहुत पसंद आएगी,,,,, सिद्धार्थ और जान्हवी ने अपने फिल्म के गाने परदेसिया पर डांस करके दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया इस दौरान प्रशंसकों में काफी उत्साह नजर आया,,,,,, साथ ही अपने फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी,,,,, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी दर्शकों को कहा कि हम आपसे मिलने आए हैं,,,,,, उन्होंने कहा कि वह कई बार जयपुर आ चुके हैं, लेकिन इस बार अपनी फिल्म के लिए आए हैं,,,,
वहीं अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कहा कि जयपुर मेरे लिए घर की तरह है,,,,, मेरी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग भी जयपुर में हुई थी,,,,, उस समय भी जयपुर के लोगों का बहुत प्यार मिला था,,,, आज वापस अपनी फिल्म परम सुंदरी के लिए जयपुर आए हैं,,,, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "परम सुंदरी" 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी,,,,, परम सुंदरी का क्रेज़ अब सातवें आसमान पर है,,,,, इसी प्यार का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने आज जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर रखा था,,,,,, दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट कर फैन्स का जोश बढ़ा दिया था,,,, इस प्रीमियर में सिद्धार्थ और जान्हवी खुद फैन्स से मिले और बातें की,,,,, आज कार्यक्रम के दौरान राजमंदिर सिनेमा के पर काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ने से सड़क पर भी यातायात बाधित हुआ,,,, राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा,,,,,
3
Report
VKVIKESH KUMAR
FollowAug 26, 2025 16:48:39Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली में एक बार फिर तड़तड़ाई गोलियां...
- बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को दी बड़ी चुनौती...
- जमीनी विवाद में बुजुर्ग शंभूनाथ सिंह को लाठी - डंडे से पीटने के बाद चलाई गोलियां...
- 10 की संख्या में कार से बदमाशों ने रिवाल्वर से दागी गोलियां...
- बुजुर्ग के हाथ और कोहनी में लगी गोलियां...
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस...
- घायल बुजुर्ग और नाती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती...
- मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी...
- कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हारियां गांव का मामला...
1
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 26, 2025 16:48:34Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
सरिस्का के जंगल में स्थित महाभारत कालीन पांडुपोल हनुमान जी के भादो मास में भरने वाले मेले का मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम थानागाजी पिंकी गुर्जर ने रिबन काटकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मेले का किया शुभारंभ .इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक थानागाजी महावीर सिंह, हितेश शर्मा एसएचओ मालाखेड़ा ,मुकेश ट्रैफिक थाना अधिकारी, बनवारी एसएचओ महिला थाना, मंदिर महंत बाबूलाल शर्मा भी मौजूद रहे.
मेले को शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन की ओर से चाकचोबंद व्यवस्था रही.
सरिस्का की वादीयो में स्थित महाभारत कालीन पांडुपोल हनुमान जी मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का श्री गणेश विधिवत रूप से किया गया. जिसमें मंगलवार को भर मेला आयोजित हुआ. प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई .जहां झरनो व जलाशयों के समीप बैरिकेट्स लगाकर पानी से दूर रहने के लिए अपील की गई.
पांडुपोल हनुमान जी महाराज का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है___
मेला कमेटी की ओर से साफ सफाई लाइटिंग मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
वहीं पहाड़ पर स्थित पोल के झरने पर जाने के लिए रोक लगा दी गई है. जिसमें रास्ते में बैरिकेट्स व जाल लगाने के साथ साथ चप्पा चप्पा पर पुलिस तैनात कर दी गई है. श्रद्धालु आज रात्रि तक पहुंचेंगे. रात में जागरण का आयोजन होगा. भंडारा किया जाएगा.
मेले में श्रद्धालु किसी भी तरह की समस्या ना हो. इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी है .और मेला शांतिपूर्ण तरीके भरेगा. जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मेले में विशेष आकर्षण मंदिर को सजाया गया है. वही मंदिर परिसर और हनुमान जी मंदिर में विशेष लाइटिंग की गई. हनुमान जी की प्रतिमा को खुशबूदार फूलझाकी से श्रृंगार किया गया है.
मेला मजिस्ट्रेट पिंकी गुर्जर ने बताया मेल को शांतिपूर्ण भरने के लिए मेले की सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण रूप से कर ली गई है. पहाड़ों से गिरने वाले झरने व जलाशयो से श्रद्धालुओं को दूर रहने के लिए अपील की गई है.
बाईट__ पिंकी गुर्जर, मेला मजिस्ट्रेट
बाईट__ पंडित चेतन शर्मा, पांडुपोल महंत
3
Report
ARAarti Rai
FollowAug 26, 2025 16:48:27Thoothukudi, Tamil Nadu:
Seizure of Foreign Cigarette Cartons Worth ₹6 Crore Meant to be Smuggled to Sri Lanka – One Arrested, Police Investigation Underway – Tension Near Vilathikulam
Coastal security forces received a tip-off that foreign cigarettes worth several crores of rupees were about to be smuggled to Sri Lanka through the Vembar coastal area near Vilathikulam in Thoothukudi district, Tamil Nadu.
Following this, the Vembar coastal security team intensified patrols along the coastal road.
During the patrol near the Vembar check-post, they stopped a speeding Bolero pick-up vehicle and conducted an inspection.
Upon inspection, they found 32 bundles of foreign cigarettes, which were being transported to be smuggled to Sri Lanka by sea route.
Each bundle contained 50 boxes with 10 packets each. In total, there were 6.4 lakh cigarettes, valued at ₹6 crore.
The driver of the vehicle, Rajesh (52) from Anju village in Kanyakumari district, was arrested. Police investigation revealed that this was the first stage of transporting the cigarettes from Tirunelveli via Vembar Kannirajapuram, before sending them to Sri Lanka.
The seized cigarette cartons were handed over to customs officials by the police.
R.Amarvannan
Zee News From Chennai
1
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 16:48:01Delhi, Delhi:
दिल्ली छावनी स्कूल मे एक नया आरभ का सांसद बासुरी स्वराज ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया
दिल्ली छावनी इलाके मे प्रवासी मजदूर के बच्चे अब अच्छी शिक्षा ले पाएंगे दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने एक अच्छी पहल की है
लोकेशन.... दिल्ली कैंट
एंकर...भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन दिल्ली छावनी परिषद द्वारा “आरंभ” लर्निंग एंड सपोर्ट सेंटर का शुभारंभ — निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की पहल
समावेशी विकास और बाल कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए.
दिल्ली छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विकास लाल. कपिल गोयल ओर सांसद बासुरी स्वराज ने दिल्ली छावनी परिषद द्वारा सिल्वर ओक मॉडल स्कूल, दिल्ली छावनी में “आरंभ” केंद्र का उद्घाटन किया यह पहल निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है बासुरी स्वराज सांसद ने कहा प्रवासी श्रमिक शहरी विकास, विशेष रूप से निर्माण क्षेत्र में, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि, अस्थायी जीवनशैली और स्थायी आवास या शिक्षा की अनुपलब्धता के कारण उनके बच्चों को अक्सर मूलभूत शैक्षणिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। ‘आरंभ’ इसी गंभीर अंतर को पाटने का प्रयास है, जिसके माध्यम से इन बच्चों को स्थिर कक्षाएं, मूलभूत शिक्षा, जीवन-कौशल तथा एक सुरक्षित एवं पोषक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. दिल्ली कैंट बोर्ड CEO कपिल गोयल ने कहा
हाल ही में दिल्ली छावनी क्षेत्र के निर्माण स्थलों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि श्रमिकों के बच्चे कार्य स्थलों पर निष्क्रिय रूप से उपस्थित रहते हैं, जबकि उन्हें स्कूलों में होना चाहिए।
इस स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से, दिल्ली छावनी परिषद द्वारा "आरंभ" नामक एक लर्निंग एंड सपोर्ट सेंटर की स्थापना की गई है। दिल्ली छावनी परिषद ने इन बच्चों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करने की स्वीकृति दी है
1. विद्यालयी यूनिफॉर्म , जूते, स्कूल बैग, पानी की बोतलें, टिफिन आदि
2. पुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री
3. मध्यान्ह भोजन (लंच)
4. नियमित स्वास्थ्य जांच
5. आवागमन की सुविधा (परिवहन)
वर्तमान में 32 बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, और प्रयास किए जा रहे हैं कि दिल्ली छावनी क्षेत्र के सभी ऐसे बच्चों को ‘आरंभ’ से जोड़ा जाए।
बाइट.... बासुरी स्वराज सांसद दिल्ली कैंट
बाइट... कपिल गोयल CEO दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड
बाइट... राजेश गोयल मेंबर.
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड
3
Report
DRDivya Rani
FollowAug 26, 2025 16:47:47Panchkula, Haryana:
पंचकूला। मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोरनी के टिक्करताल निवासी रामपाल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की मौत उस समय हो गई जब अचानक सड़क किनारे खड़ा सूखा चीड़ का पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
जानकारी के अनुसार, रामपाल अपनी मोटरसाइकिल पर मोरनी से टिक्करताल लौट रहे थे। जैसे ही वह खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास पहुंचे, पहाड़ी से अचानक सूखा चीड़ का पेड़ उनकी बाइक और उन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर पंचकूला के सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें पंचकूला अस्पताल से रामपाल की मौत की सूचना मिली है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0
Report
AJAnil Jain
FollowAug 26, 2025 16:47:38Lehragaga, Punjab:
ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ 'ਚ ਡਰੇਨਾਂ ਦੀ ਪੁਖਤਾ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਕਿ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਫਸਲ ਪਾਣੀ ਚ ਡੁੱਬੀ , ਘਰਾਂ ਚ ਬੜੇ ਪਾਣੀ
ਡਰੇਨਾਂ ਚ ਜਲ ਬੂਟੀ ਫਸੀ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਨਹੀਂ ਹੋ ਰਹੀ ਪਾਣੀ ਦੀ ਨਿਕਾਸੀ , ਜਿਸ ਦੀ ਵਜਹਾ ਕਰਕੇ ਡਰੇਨਾਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋ ਕੇ ਵੜਿਆ ਖੇਤਾਂ ਚ
ਨਿਸਰਨ ਤੇ ਆਈ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਦਾ ਹੋਵੇਗਾ ਭਾਰੀ ਨੁਕਸਾਨ , ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕੋਸ ਰਹੇ ਨੇ ਕਿਸਾਨ
ਪਰ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਚਾਰ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਹੋ ਰਹੀ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਲਹਿਰਾ ਲਿੰਕ ਡਰੇਨ ਦੀ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋਣ ਨਾਲ ਪਿੰਡ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ ਤੇ ਲਹਿਰਾ ਦੇ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਝੋਨੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰ ਗਿਆ , ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਲਹਿਰਾ ਲਿੰਕ ਡਰੇਨ ਵਿੱਚ ਚਾਰ ਪੰਜ ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਦੇ ਏਰੀਏ ਚ ਜਿੱਥੇ ਜਿਆਦਾ ਬੂਟੀ ਸੀ ਉੱਥੇ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਫਾਈ ਕਰਨੀ ਦਾ ਦੂਰ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਤੱਕ ਵੀ ਨਹੀਂ ਲਿਆਂਦੀਆਂ ਗਈਆਂ ਪਰ ਹੁਣ ਜਦੋਂ ਡਰੇਨ ਦੇ ਓਵਰਫਲੋ ਪਾਣੀ ਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਸੈਂਕੜੇ ਏਕੜ ਫਸਲ ਡੁਬੋ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਤਾਂ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵੱਲੋਂ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਲਿਆ ਕੇ ਡਰੇਨ ਚੋਂ ਜਲ ਬੂਟੀ ਕੱਢਣ ਦਾ ਡਰਾਮਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ।
ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਲਹਿਰਾ ਮੇਨ ਡਰੇਨ ਦੀ ਪੁਖਤਾ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਹਲਕੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਚੋਟੀਆਂ ਨੇੜੇ ਡਰੇਨ ਓਵਰਫਲੋ ਹੋਣ ਨਾਲ 400 ਏਕੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਝੋਨਾ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬ ਗਿਆ ਤੇ ਖੇਤਾਂ ਚੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਪਾਣੀ ਪਿੰਡ ਅੰਦਰ ਘਰਾਂ ਚ ਵੜਨਾ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨਾਂ ਠੇਕੇ ਤੇ ਜਮੀਨ ਲੈ ਕੇ ਖੇਤੀ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਹੈ ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਡਰੇਨਜ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਪੁੱਤਾਂ ਵਾਂਗ ਪਾਲੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬ ਗਈ ਹੈ ਤੇ ਬਚਦੀ ਦਿਖਾਈ ਨਹੀਂ ਦੇ ਰਹੀ , ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਡਰੇਨ ਦੀ ਸਫਾਈ ਕਰਵਾਉਣ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਮਿਲੇ ਪਰ ਕਿਸੇ ਨੇ ਸਾਡੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ਸੁਣੀ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਡਰੇਨਾਂ ਦੀ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਸਫਾਈ ਨਾ ਹੋਣ ਦੇ ਕਾਰਨਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਕੇ ਸੰਬੰਧਿਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੇ ਠੇਕੇਦਾਰ ਖਿਲਾਫ ਬਣਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਵੀ ਕੀਤੀ ।
ਬਾਈਟ - ਤਰਸੇਮ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ
ਬਾਈਟ - ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ
ਬਾਈਟ - ਕਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਚੋਟੀਆਂ
ਬਾਈਟ - ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਚੋਟੀਆਂ
ਬਾਈਟ - ਸੰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ
ਬਾਈਟ - ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕੋਟੜਾ ਲਹਿਲ
ਬਾਈਟ - ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਆਲਮਪੁਰ
ਬਾਈਟ - ਲਾਭ ਕੌਰ
ਅਨਿਲ ਜੈਨ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ
0
Report
VKVipan Kumar
FollowAug 26, 2025 16:46:30Dharamshala, Himachal Pradesh:
एंकर - सराह क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अचानक सड़क धंसने से एक ट्रक नीचे जा गिरा। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक पूरी तरह सड़क पर पलट गया।
करीब दो घंटे तक सराह– धर्मशाला मार्ग बंद रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भारी मशीनों की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ।
बाइट - कर्मचंद , स्टेशन फायर ऑफिस , धर्मशाला
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 26, 2025 16:45:46Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- 5वीं आईआरबी (महिला) बस्सी के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल पुलिस हमारा गौरव और वर्दी का सम्मान हमारा फर्ज की कही बात.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बस्सी स्थित 5वीं आईआरबी (महिला) बटालियन के 17वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 24 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया है. वहीं समारोह के दौरान बटालियन के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल सात पुलिस बटालियन हैं जिनमें बस्सी स्थित यह एक मात्र महिला बटालियन है जो की हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला पुलिसकर्मी उच्च पदों पर पहुंचेगी तथा यह बटालियन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित की जाएगी. वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महिला पुलिसकर्मी बेहतरीन कार्य करते हुए प्रदेश के दूर-दराज व दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने के साथ-साथ चुनाव, कानून-व्यवस्था तथा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी को भी बखूबी निभा रही हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्रदेश से नशा उन्मूलन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है और नशे कारोबार से जुड़े 42 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग 45 करोड़ रूपये की संपति को जब्त किया है। वहीं प्रदेश सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू किया है तथा प्रदेश से नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने परिवहन विभाग के सहयोग से कई ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त किया है, जिसके कारण प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी 5 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ा शिकंजा कस्ते हुए पुलिस ने 16 हजार चालान किये हैं। प्रदेश में 4.25 लाख डिजिटल चालान कर प्रदेश के कोष में 46 लाख रूपये जमा हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सीसीटीएन में प्रदेश पुलिस देश भर में पिछले पांच वर्षों से पहले स्थान पर बनी हुई है। प्रदेश का सोलन पुलिस थाना देश के अग्रणी दस थानों में शामिल हुआ है। वहीं उन्होंने बटालियन में पानी की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए जितनी धनराशि की जरूरत होगी उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बटालियन में मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी की है। वहीं समारोह में हिमाचल पुलिस बैंड “हार्मनी ऑफ दि पाइंस” ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जबकि महिला बटालियन बस्सी की क्यूआरटी टीम ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी है। वहीं समारोह के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर, विकास ठाकुर, अशोक ठाकुर, कमांडेंट बनगढ़ बटालियन आकृति शर्मा, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों भी उपस्थित रहे।
स्पीच- मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश.
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 26, 2025 16:45:39Mathura, Uttar Pradesh:
हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमिटी की बैठक,पूर्व जस्टिस ने की अध्यक्षता
बाँके बिहारी मंदिर: कॉरिडोर परियोजना पर समिति की बैठक
मथुरा। मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में 26 अगस्त 2025 को देर रात तक ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी मंदिर की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की दूसरी बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित इस समिति का उद्देश्य मंदिर के बेहतर प्रबंधन और प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना पर काम करना है। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, जस्टिस अशोक कुमार ने की।
गोस्वामी समाज बैठक से रहे नदारद
बैठक में मंदिर के प्रबंधन और कॉरिडोर परियोजना से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने गोस्वामी समाज के दोनों समूहों (राजभोग और शयनभोग) से सदस्य नामित करने के लिए प्राप्त 14 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया। हालांकि, बैठक में कोई भी गोस्वामी सदस्य शामिल नहीं हुआ।
इस पर, जस्टिस अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि गोस्वामी समाज को पत्र भेजकर अगली बैठक में शामिल होने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि समिति को गोस्वामी समाज के सहयोग की आवश्यकता है ताकि परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके।
अगली बैठक 28 अगस्त को
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट और समिति के सदस्य सचिव श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्राप्त सभी 14 आवेदनों की जांच की गई। जस्टिस कुमार ने निर्देश दिए कि सभी गोस्वामी आवेदकों को 28 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट मथुरा में नोटिस/सूचना देकर बुलाया जाए।
इस बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बाँके बिहारी कॉरिडोर परियोजना को लेकर बैठकों का यह दौर अब तेज हो गया है।
बाइट--रिटायर्ड जस्टिस-अशोक कुमार
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 16:45:34Etah, Uttar Pradesh:
तहरीर- सेवा श्रीमान थाना प्रभारी थाना कोतवाली देहात एटा महोदय यह है कि प्रार्थी का बच्चा जतिन कुमार ACC कॉन्वेंट स्कूल मरथरा एटा में कक्षा चार में पड़ता है मेरे बच्चे ने कल दिनांक - 25-8-25 को घर आकार बताया कि मेरे बुक पर जय श्री राम लिखा था जिस पर टीचर गोला खींच दिया तथा मेरे साथ डंडे से मारपीट व गाली गलौज कर दी तथा मुझे धमकी भी दी जिसकी शिकायत लेकर हम लोग स्कूल पहुंचे तो टीचर साकिर हुसैन पुत्र सब्बीर हुसैन निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर एटा ने हम लोगों के साथ भी अभद्रता की महोदय से अनुरोध है कि टीचर साकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे,
0
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 26, 2025 16:45:29Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
दिन दहाड़े पुलिसकर्मी का कार सवारों ने किया अपहरण
दिनदहाड़े बलेनो कार सवार सिपाही को लेकर फरार
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को रोकने का किया प्रयास
पुलिसकर्मी को कार में ले जाते हुए दवंगो का वीडियो वायरल
पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट और अपहरण का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी की बरामद
मैनपुरी जिला कारागार में तैनात रहा है पुलिसकर्मी अरुण कुमार चक
वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात है पुलिसकर्मी अरुण कुमार
मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी का मामला
बाईट - संतोष कुमार, CO सिटी
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 26, 2025 16:45:22Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलूणा के पास खुला।।
नलूणा के पास कल बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था जिस कारण मार्ग बंद था।।
BRO और लोक निर्माण विभाग की मशीनें लगातार मलबा हटाने के कार्य में थी जुटी हुई।।
कड़ी मशक्कत के बाद खुला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग।।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 26, 2025 16:45:12Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: लखनऊ में अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसे 3 लोग
20 मिनट बाद दरवाजा तोड़कर निकाला गया, RWA ने मेंटेनेंस कंपनी को दिया नोटिस
लखनऊ में वृंदावन योजना में एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम एक बार फिर लिफ्ट में खराबी सामने आई
ब्लॉक-11 की लिफ्ट अचानक रुक गई, जिसमें तीन लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे
इस दौरान लिफ्ट के भीतर घुटन और घबराहट का माहौल बन गया
फंसे हुए लोगों में एक बुजुर्ग और एक किशोर भी शामिल था
घटना के तुरंत बाद निवासियों ने SOS अलार्म और मोबाइल के जरिए मदद की गुहार लगाई
स्थानीय निवासियों और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला गया।
0
Report