Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

गरीबों का नेवला खा जाते हैं अधिकारी, जी मीडिया ने उठाई आवाज!

IKIsateyak Khan
Jul 13, 2025 07:04:45
Danapur, Bihar
अधिकारी और डीलर खा जाते हैं गरीबों का नेवला । जी मीडिया से गरीबों ने लगाई गुहार । न्याय दिलाने पहुंचा जी मीडिया की टीम पीड़ित के गांव। जी मीडिया के द्वारा चलाया जा रहा है मुहिम हेल्प डेक्स का अब असर दिखने लगा है जो पीड़ित है उनका शिकायत कोई नहीं सुनता उनका शिकायत अब जी मीडिया सुन रहा है जिसके लिय जी मीडिया ने लोगों के लिए हेल्प डेक्स कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत आपको जी मीडिया को एक कॉल करना है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने जी मीडिया की टीम पीड़ित को न्याय दिलाने उनके गांव से लेकर अधिकारी तक पहुंच न्याय दिलाने की कोशिश करेगी इसी कड़ी में जी हेल्प डेक्स की टीम पटना के सेट फुलवारी शरीफ प्रखंड के ढ़िबरा पंचायत का पलंग गांव पहुंचा है जहां पलंगा गांव की रहने वाली बबली देवीके गांव पलंगा पहुंचा है बबली देवी ने जी मीडिया के द्वारा चलाए जा रहा जी हेल्प डेक्स को फोन डॉलर और अधिकारी की मनमानी की आपबीती सुनाई थी और जी हेल्प टैक्स से गुहार लगाई थी कि सरकार के द्वारा गरीबों के लिए बातें जा रहे अनाज को डॉलर नहीं देते हैं और जबरन अंगूठा लगवाकर उसे बेच देते हैं डीलर के द्वारा अनाज नहीं दी जाती है जिसको लेकर ZEE हेल्प DESK की टीम बबली देवी जो जीविका के तहत बैंक मित्र के रूप में कार्यरत हैं उनके गांव पहुंचा और उनका शिकायत को सुना बबली देवी बताती है की हमलोगी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि सभी का नाम सूची में शामिल है। बबली देवी के अनुसार, डीलर हर महीने बुलाकर अंगूठा लगवाता है, लेकिन अनाज नहीं देता। वह हर बार यही कहता है कि "अगले महीने मिलेगा।" इस संबंध में मुखिया सौरभ मांझी से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया स्वयं भी इस पूरे प्रकरण में संलिप्त हैं। बबली देवी ने बताया कि सारे जगह शिकायत कर थक गई थी तो बस हम लोग को एक ही सहारा मिला ज़ी हेल्प डेक्स का अब लग रहा है की जी मीडिया के द्वारा चलाए जा रहा यह मुहिम से हम लोगों को न्याय मिलेगा और न्याय मिल भी अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बबली देवी के नाम के राशन कार्ड उन्हें मुहैया कराया और उनको मिलने वाले प्रत्येक माह की अनाज भी दिलवाई हालांकि जी मीडिया के द्वारा चलाए गए इस अभियान के लिए बबली देवी ने जी मीडिया की जमकर तारीफ की BYTE बबली देवी हालांकि मीडिया की टीम इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क की तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए जिला खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में जाकर इस मामले की जांच करें और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें BYTE BDO लेकिन मामला सिर्फ बबली देवी की नहीं है गांव की सैकड़ो ऐसी दलित गरीब महिला है जिसे डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जाता और अंगूठा लगा लिया जाता है WT ISTEYAK KHAN
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top