Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की कांवड़ यात्रा तैयारी, जानें क्या हैं खास इंतज़ाम!

VKVijay1 Kumar
Jul 08, 2025 14:31:05
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी तैयारी, सुरक्षा और सुविधा दोनों पर रहेगा खास फोकस कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। जैसे-जैसे सावन का महीना करीब आ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों की सुरक्षा के लिए टैपिंग की गई है, जिससे कोई दुर्घटना ना हो। इसके अलावा डीजे कांवड़ लाने वालों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया है। पुलिस ने अपील की है कि ऊंची और भारी-भरकम कांवड़ें न लाई जाएं ताकि यातायात और सुरक्षा में कोई परेशानी न हो। अस्थायी चौकी और संयुक्त पुलिस टीम की तैनाती दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर एक अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है। यहां ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। शनि मंदिर के पास भव्य कांवड़ शिविर की तैयारी पिछले 15 वर्षों से शनि मंदिर के पास भव्य कांवड़ शिविर लगाया जाता है। यह शिविर एक बार में हजारों श्रद्धालुओं को ठहराने की क्षमता रखता है। शिविर में रुकने, खाने-पीने और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। शिविर के आयोजक पूरी तत्परता के साथ इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा या अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने क्या कहा? डीसीपी ट्रैफिक, लखन सिंह यादव ने बताया, “कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील भी की जाती है।” बाइट डीसीपी ट्रैफिक राम लखन यादव बाइट पंडित कवर शिविर wkt कावड़ शिविर से पंडित जी से बातचीत करते हुए
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top