Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

नोएडा मुठभेड़: पुलिस ने बदमाश को किया घायल, जानें पूरी कहानी!

SPShivam Pratap Singh
Jul 16, 2025 04:00:30
Noida, Uttar Pradesh
ब्रेक: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश घायल *दिनांक 15/16.07.2025 की रात्रि में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दिल्ली ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सैक्टर 37 की तरफ मुडने वाले कट पर चैकिंग के दौरान भागे अपराधी* *एक कार में सवार कुछ व्यक्ति एक्सप्रेस वे से सैक्टर 37 की तरफ दादरी रोड पर आये, पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके बल्कि दादरी रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगे* *शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त संदिग्ध कार सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख ग्रीन बैल्ट में गाडी मोड दी जहॉ घबराहट में गाडी एक पेड से टकरा गयी तथा गाडी से उतर कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया* पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी भागलपुर बिहार हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली के रूप में हुयी जिसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त के अन्य 04 साथियों को पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया जिनकी पहचान 2. रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 3. मौ0 कुर्बान पुत्र बाबू जान निवासी जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 4. पिन्टू उर्फ संजय पुत्र सलमान निवासी जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 5. अमन पुत्र नन्हें मियॉं निवासी पटियाली कासगंज हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद रजि0 नं0 डीएल 1जैडडी 3259 पीली नम्बर प्लेट, दो पुलिन्दा सफेद रूमाल में बंधी कागज की गड्डी जिसके ऊपर एक-एक नोट 500 का लगा हुआ व 05 मोबाईल फोन बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधि इतिहास व अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। *अभि0 विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण-* 1. मु0अ0सं0-007/2020 धारा 420,34 भादवि थाना शास्त्री पार्क मैट्रो स्टेशन दिल्ली। 2. मु0अ0सं0-12/2021 धारा 420,411,34 भादवि थाना शास्त्री पार्क मैट्रो स्टेशन दिल्ली। 3. मु0अ0सं0-515/2020 धारा 379 भादवि थाना कनॉट प्लेस दिल्ली। 4. मु0अ0सं0-11/2020 धारा 420,34 भादवि थाना राजीव चौक मैट्रो स्टेशन दिल्ली। 5. मु0अ0सं0-341/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैक्टर 39 नोएडा।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top