Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 2025 से 30 तक एक करोड़ नौकरी!

SKSunny Kumar
Jul 13, 2025 08:34:23
Patna, Bihar
patna मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पोस्ट कर राज्य के युवाओं को 2025 से 30 के बीच नौकरी और रोजगार को लेकर ऐलान किया.. cm के इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले पर आमने सामने आ गए... राजद ने सरकार को घेरा और तेजस्वी सरकार की तारीफ करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार ने कभी नौकरी और रोजगार के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है..जुमेलाबाजी बहुत किया ऐसी सरकार से बिहार के जनता और नौजवानों को कोई उम्मीद नहीं है..ये सरकार भ्रम और धर्म की राजनीत करने वाली सरकार है..20 सालों की खटारा सरकार कभी गंभीर नहीं रही है.. जितना नौकरी और रोजगार तेजस्वी यादव जी की सरकार में 17 महीना में दिया उतना 17 वर्षों की सरकार में इन लोगों ने नहीं दिया.. तेजस्वी जी ने ही अपने सरकार के समय 5 लाख नौकरी और 3 लाख रोजगार देने का संकल्प किया था और उन्होंने यह बताया कि अगर संकल्प हो तो नौकरी और रोजगार दिया जा सकता है... बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता... Jdu ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगैर जमीन लिखवाय बगैर भ्रष्टाचार के लक्ष्य से ज्यादा 2005 से आज तक सरकारी नौकरी दिया.. 2020 से 25 के बीच में 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए गए... 25 से 30 के लिए शानदार लक्ष्य एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे.. आधारभूत संरचना में जो हमने विकास किया.. सड़क बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण.. मैं चुनौती के साथ कहता हूं बिहार जैसे राज्य को नीतीश कुमार ने कैसे विकसित किया है.. जो निश्चय करते हैं बगैर कोई जमीन लिखवाया वह पूरा करते हैं... बाइट : नीरज कुमार JDU MLC... भाजपा ने कहा की केंद्र और राज्य में नौकारियों की भरमार है.. नीतीश कुमार जी और नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषणा नहीं हकीकत है रिक्त पदों पर लगातार बहाली हो रही है नियमों का पालन हो रहा है... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा स्वागत योग्य है... सरकार के दुर्गा में सोच अवश्य फलीभूत होगी... बाइट : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता... वही कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा की जब बिहार के युवाओं की रोजगार की समस्या खुलेआम हो गई और भारत सरकार के पोर्टल पर 3 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो गए तब से नीतीश कुमार बिहार में रोजगार और शिक्षा के लिए उद्वेलित नजर आ रहे हैं.. पिछले 18 वर्षों से यह सरकार नौकरियों पर और युवाओं के हक पर कुंडली मार कर बैठी हुई थी.. अब सरकार जाने वाली है तो नीतीश कुमार जी अपने कर्मों को अपने पापों को छुपाने के लिए इस तरह की घोषणा कर रहे हैं.. जबकि सबको मालूम है उच्च शिक्षा की स्थिति क्या है जली और पेपर है... बाइट : स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top