Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205
खबर-छबड़ा (बारां): अस्थाई दुकान का ताला टूटा, 25 हजार चोरी
KRKishore Roy
Sept 29, 2025 03:21:20
Baran, Rajasthan
खबर-छबड़ा (बारां) राम मेहता छबड़ा में अस्थाई फुटकर दुकानदार की बॉडी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 20 से 25 हजार की चोरी कर हुए फरार बारां जिले के छबड़ा कस्बे के खेल मैदान में अस्थाई दुकान लगाकर अपना जीवन व्यापन कर रहे दुकान का ताला तोड़कर 20 से 25 हजार का सामान अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए पीड़ित ने छबड़ा थाने में दिए परिवाद में बताया कि वो कस्बे के खेल मैदान में लगी अस्थाई दुकानें में जूते चप्पलों की दुकान लगाता हे शनिवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर 20 से 25 हजार रुपए के चोरी कर फरार हो गए वही उस पर आर्थिक संकट की समस्या उत्पन्न हो गई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Sept 29, 2025 05:34:38
Noida, Uttar Pradesh:पूर्व मंत्री आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। वहां पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने आजम खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शाहिद ने सनसनीखेज दावा किया है। शाहिद ने फेसबुक पर आजम से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आजम ने मुझसे बताया जेल में उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला को जहर देने की कोशिश की गई थी। उनके खाने में स्लो पॉइजन दिया जा रहा था। जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ, उन्होंने जेल में मिलने वाला खाना खाना बंद कर दिया। खुद अपने हाथों खाना बनाना शुरू कर दिया। उनका मानना है कि उन्हें उसी तरह मारने की साजिश रची गई थी, जैसे मुख्तार अंसारी को मारा गया
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 29, 2025 05:34:31
Bihar:समस्तीपुर में आलू-प्याज कारोबारी पिस्टल के बट से घायल कर तीन लाख से अधिक की लूट, चार की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।पुलिस जांच में जुटी । एंकर:समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के इमली चौक के निकट आलू प्याज के कारोबारी के साथ देर रात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान पिस्टल के बट से मारकर अपराधियों ने कारोबारी को जख्मी कर दिया और तीन लाख से अधिक रुपए की लूट कर ली। जानकारी के मुताबिक कारोबारी अपने दुकान से घर लौट रहा था। इसी दौरान पांच की संख्या में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कारोबारी और उनके साथी को घेर लिया और फिर उनसे रुपए का बैग छीनने का प्रयास करने लगे इस बीच विरोध करने पर पिस्टल के बल पर हाथ से रुपए का थैला छीन लिया और पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी की पहचान रूपेश कुमार के रूप में की गई है । जख्मी हालत में कारोबारी रूपेश को हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कारोबारी ने बताया कि प्याज का ट्रक आने वाला था, उसी को लेकर के वह पैसा इकट्ठा किया था और उस पैसा को लेकर घर जा रहा था । घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाइट : रूपेश कुमार ,पीड़ित
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 29, 2025 05:33:35
Hanumangarh, Rajasthan:कथित धर्मांतरण मामले मे एक हिरासत मे एक महिला कि रिपोर्ट पर कई पर मुकदमा दर्ज हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के कली भट्टा एरिये में कथित धर्मांतरण गतिविधियों का मामला सामने आया है, जिसको लेकर लोगों द्वारा रोष जताया गया,जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,हलाँकि Zee राजस्थान वायरल वीडियो कि पुष्टि नही करता है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ धार्मिक साहित्य व सामग्री बरामद की, वही इस मामले में पुलिस ने उषा स्वामी की रिपोर्ट पर दो कथित पादरी सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,हलाँकि पुलिस ने पूछताछ के लिए अभी एक जने को हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि कली भ‌ट्ट के पास रहने वाले कुछ पुरुष एवं महिलाएं महीनों से उसे तथा अन्य महिलाओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। धर्म परिवर्तन के लिए प्रत्येक माह दस हजार रुपए देने का प्रलोभन भी दे रहे थे। साथ ही घरों में कुछ सामग्री व पर्चे भी बांट रहे थे।आरोप ये भी है कि वार्ड की कई हिंदू महिलाओं ने पैसों के प्रलोभन को ठुकरा दिया तो गाली-गलौच की गई तथा हिंदू देवी-देवताओं पर भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां भी की गई तथा मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपों के आधार पर बशीर पादरी, उसकी पत्नी, विनोद पादरी, बाला पत्नी राकेश, जसपाल परमार पर मामला दर्ज कर मामले कि जाँच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 29, 2025 05:32:51
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--रामबाग(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के रामबाग़ में गायत्री महायज्ञ और गोष्ठी का हुआ आयोजन तथा युग निर्माण योजना का संदेश हर गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ रामबाग बानसूर में गायत्री महायज्ञ और गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी के सुख, शांति, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की गई। महायज्ञ में पूर्व प्रिंसिपल सुभाष यादव, सुरेश गुप्ता, मंजू देवी, संजना शर्मा, पवित्र देवी, रोहित यादव और हवलदार रघुवीर ने भाग लिया। यज्ञ का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के परिवर्जक गौरी शंकर मिश्रा ने किया। इस दौरान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की एक गोष्ठी भी हुई। इसमें युग निर्माण योजना का संदेश गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। संदेश प्रचार के लिए एक वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 29, 2025 05:32:44
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार में, कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने प्राचीन देवी भवन मंदिर गौशाला का दौरा किया और एक महत्वपूर्ण पहल की। गौशाला की वर्तमान स्थिति और गायों के पालन-पोषण को नज़दीक से देखने के बाद, सांसद जयप्रकाश ने अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपये की बड़ी राशि गौशाला के कार्यों के लिए देने की तत्काल घोषणा की। इस अवसर पर, उन्होंने राज्य सरकार से एक बड़ी मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पल रही हर गाय के लिए प्रति गाय ₹100 का दैनिक खर्च वहन किया जाए। देवी भवन गौशाला कमेटी की अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेविका कुसुम रावलवासिया भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि गायों की सेवा करने का यह पुण्य अवसर उन्हें अपने पिता नंदकिशोर गोयनका की प्रेरणा से प्राप्त हुआ है, जो उनके लिए गर्व का विषय है। बाइट - जयप्रकाश कांग्रेस सांसद बाइट - कुसुम रावलवासिया अध्यक्ष देवी भवन गौशाला कमेटी
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 29, 2025 05:32:30
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद ब्रेकिंग....बारिश थमी पर जोखिम नहीं...पहली तस्वीर लापरवाही की. राजिम के त्रिवेणी संगम में रिल बना रहा यूवक...उफनती नदी के बीच रिल के चक्कर में जान जोखिम में डालता दिख रहा। .दूसरी तस्वीर ....देवभोग बेलाट नाला की...यहां रपटा पर पानी भरने के बाद ग्रामीणों की मजबूरी झलक रही है...देवभोग मुख्यालय आने की जरूरत को पूरा करने ग्रामीण जान जोखिम में डाल रहे तेज बहाव में कोई गिरा तो किसी के बाइक को बचाया गया...पिछले दो दिनो से नाला में एसी तस्वीर का आना आम हो गया..रोजाना 500 से ज्यादा लोग इस नाले से जोखिम लेकर नाला पार कर रहे...पुलिया निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है।अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू करने का दावा किया जा रहा ।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top